Insurance कैसे करे? ऑनलाइन या ऑफलाइन

क्या आप भी जानना चाहते है की insurance kaise kare ? तो आप इस पोस्ट को जरुर पढियेगा

असल में insurance तो बहुत चीजो का होता है लेकिन इस पोस्ट में मै बात करूँगा की आप अपने bike का insurance कैसे कर सकते है क्योकि आपको तो पता ही होगा की insurance करना कितनी जरूरी होता है इसलिए चलिए जानते है की आखिर insurance कैसे करे |

Insurance क्यों करे ?

सबसे पहले तो आपके मन में एक ही सवाल आता होगा की आखिर insurance क्यों करे और इसकी जरूरत क्यों होती है ?

दोस्तों, जब भी आप कोई bike या व्हीकल लेते है तो उसके बाद उसका रिस्क भी बढ़ जाता है, जैसे की अगर कभी कही एक्सीडेंट हो गया तो bike और bike सवार को नुकसान पहुँच सकता है ऐसे में अगर आपके bike का insurance होगा तो आप आसानी से insurance क्लेम कर सकते है ताकि उसकी रकम insurance करने वाले वाली कंपनी देगी और आपको पैसा नही देना होगा|

Insurance कैसे करे

एक example से समझते है की आखिर insurance क्यों करे , मान लीजिये की आपने एक न्यू bike ख़रीदे है और उसका insurance आप नही करवाए है , आप bike लिए है तो रोड पर स्लो हो या स्पीड में लेकिन bike तो चलाएंगे ही और सोचिये की आप एकदम सही से चला रहे है लेकिन सामने से आने वाले गाड़ी जो चला रहा है वो गलती से आपको टक्कर मार देगी तो ?

तो क्या होगा ? भगवान करे की आपको कुछ भी नही हो लेकिन ये तो हो सकता है की आपके bike को नुकसान पहुँच जाये जैसे की bike का पार्ट्स टूट फुट जायेगा |

जब पार्ट्स टूटेगा तो बाद में जब आप एजेंसी या दुकान पर जायेंगे तो आपको न्यू पार्ट्स लगवाने होंगे जिसका पैसा भी आपको ही देना होगा और आप तो जानते है की उसका बिल कम से कम आपको 5 से 10 हजार रुपया आएगा या ये भी हो सकता है ज्यादा सामान टूटने के केस में उससे भी ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे |

लेकिन अगर आप अपने bike का insurance करवाए हुए रहते तो फायदा ये होता की आप insurance कंपनी से insurance क्लेम करवा कर, जितना खर्च होगा उसका कम से कम 50% तक पैसा कंपनी से ले सकते है जिससे आपको पैसे कम देने होंगे |

Benefit of Two Wheeler or Bike Insurance

आपको कुछ फायदा गिनाता हूँ जिससे आपको पता चलेगा की की आपको अपने bike का insurance करवाना क्यों जरूरी है |

  • Loss or damage to your vehicle against natural calamities
  • Personal Accident Cover
  • Third Party Legal Liability
  • Loss or damage to your vehicle against man-made calamities

Insurance कैसे करे ? How to insurance bike

आप ये तो समझ ही गये की आखिर अपने bike का insurance करवाना कितनी जरूरी है लेकिन सवाल ये आता है की insurance कैसे करे ?

insurance kaise kare

दोस्तों, insurance आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते है सबसे पहले आपको ऑफलाइन तरीका समझाता हूँ फिर उसके बाद आपको ये भी बताऊंगा की ऑनलाइन insurance कैसे करे |

Insurance Policy ऑफलाइन

अगर आप ऑफलाइन insurance करना चाहते है तो आपके पास दो आप्शन मिलेगा सबसे पहला ये की आप जहाँ से bike खरीदे है उसी एजेंसी के पास जायेंगे तो वो एजेंसी वाले भी किसी दुसरे insurance कंपनी का प्रोडक्ट देते है तो एजेंसी पर ही insurance कर देंगे |

यह भी पढ़े : घर बैठे कमाने का तरीका

दूसरा तरीका ये है की , आप डायरेक्ट insurance जिस कंपनी से लेना चाहते है उसका ऑफिस आके नजदीकी एरिया में जरुर होगा वहां जाईये फिर उसके बाद वहां जो भी एजेंट मिलेगा जब आप उसको कहेंगे तो वो आपको अपनी पालिसी समझायेंगे , जब आप पूरी बात समझ जायेंगे और जो भी पालिसी लेंगे उसका फायदा अगर आपको लगेगा तो फिर आप उसी पालिसी को खरीदे |

यह भी पढ़े : घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाये

याद रखियेगा एक बात की insurance पालिसी जब आप करेंगे तो उसका प्रीमियम जो होगा वो आपने bike के वैल्यूएशन के अनुसार ही देना होता है , मतलब की जब आपका bike न्यू होगा तो ज्यादा insurance fee देना होगा और old bike होगा तो कम fee देना होगा |

Online insurance policy

अगर आप भी ऑनलाइन insurance buy करना चाहते है तो सबसे पहले आप ये decide कर ले की आप किस insurance कंपनी से अपने bike का insurance करवाना चाहते है और उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर के फिर insurance पालिसी खरीद सकते है |

insurance kaise kare

दोस्तों, अब तो आप समझ ही गये होंगे की insurance कैसे करे ? इसी बात पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिये |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...