IMEI Number क्या है और कैसे पता करे (2021)

imei kya hai

क्या आप भी IMEI के बारे पता करना चाहते है जैसे की IMEI Number क्या है और इसका क्या काम होता है ? असल में आजकल मोबाइल को ट्रैक करने के बारे में लोग जानना चाहते है लेकिन उन्हें ये नही पता होता है की आखिर किसी भी मोबाइल को trace करने के लिए IMEI नंबर कैसे हेल्प करता है

इसलिए मैंने सोचा की आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से IMEI के बारे सबकुछ बताऊंगा ताकि आपने देश के लोगो को टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी होगा तो खुद अपना देश आगे बढ़ने लगेगा तो चलिए अब समझते है

IMEI Number क्या होता है ?

दोस्तों, IMEI का full form International Mobile Equipment Identity होता है, यह मोबाइल का ऐसा नंबर है जिससे मोबाइल की पहचान मतलब की आइडेंटिटी होती है |

जब भी कोई मोबाइल बनाया जाता है तो उसकी पहचान के लिए मतलब की इतने लाखो मोबाइल एक ही मॉडल का होता है तो इसकी identity के लिए नंबर provide किया गया और इसी नंबर से सभी मोबाइल की पहचान होती है

लेकिन एक बात यहाँ पर बताना चाहता हूँ की IMEI नंबर से सिर्फ फ़ोन मतलब की hardware की पहचान होती है न की SIM owner की|

अगर इसको और भी अच्छे से समझना चाहते है तो आईये कुछ example दे कर समझाने की कोशिश करता हूँ, अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो या तो आप अपने मोबाइल से पढ़ रहे होंगे या लैपटॉप से ऐसे में आप दो चीज का इस्तेमाल कर रहे है , पहला की एक hardware device जो की या तो मोबाइल या लैपटॉप होगा और दूसरा नेटवर्क का इस्तेमाल वो आप या तो अपने WiFi या SIM के नेटवर्क से इन्टरनेट चला रहे होंगे

तो ऐसे में मोबाइल device जो की एक hardware है उसका भी एक नंबर होता है जिसे IMEI कहते है और लैपटॉप जैसे device का भी नंबर होता है जिसे MAC address कहते है |

अब आप ये समझ चुके है की IMEI क्या होता है लेकिन अब बारी आती है की आखिर आप अपने मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर कैसे पता करे तो इसके लिए आपके पास दो तरीका है एक मोबाइल ON करके और दूसरा बिना ON किये भी पता कर सकते है

IMEI Number कैसे पता करे

अगर आपका मोबाइल फ़ोन चालू है तो ऐसे पता करे IMEI नंबर

  • मोबाइल फ़ोन के डायल pad में जाये
  • इसके बाद *#06# Dial करे
  • जैसे ही आप इसे डायल करेंगे तो आपके screen पर IMEI नंबर दिख जायेगा
imei number kaise pata kare

दूसरा तरीका ये है की आप अपने मोबाइल फ़ोन के बैटरी को खोलेंगे तो उसके निचे मोबाइल के बॉडी पर IMEI नंबर प्रिंटेड रहता है लेकिन अब तो जितने फ़ोन आ रहे है उसमे बैटरी तो open ही नही होता है इसलिए जब न्यू फ़ोन buy करेंगे तो उसके ऊपर में ही फ़ोन के cover पर IMEI नंबर वाला स्टीकर प्रिंटेड रहता है |

Read Also : FREE Me website kaise banaye

वैसे जब भी बिल लेंगे तो उस बिल में ये नंबर जरुर लिखा रहता है अब एक और सवाल जो आपके मन में चलता होगा की

ड्यूल SIM वाले मोबाइल में कितने IMEI नंबर होंगे

तो इसका जबाब है की जितने SIM स्लॉट होंगे उतने IMEI नंबर होंगे क्योकि इसी IMEI नंबर से और SIM नंबर से तो पहचान किया जाता है ऐसे में एक IMEI नंबर में एक बार में सर एक SIM ही इस्तेमाल किया जा सकता है |

क्या IMEI नंबर change होता है ?

इसका जबाब है हाँ, इतना आसान नही है लेकिन अब बहुत सारे ऐसे tools आ गये है जिससे लोग बहुत ही आसानी से IMEI नंबर change कर लेते है

imei number change

अगर आपको याद होगा तो याद कीजिये वो समय जब रिलायंस जियो ने फ्री इन्टरनेट दिया हुआ था शुरुआत के दिनों में तो एक यूजर सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल कर सकता था तो लोग फ्री इन्टरनेट के लिए सिम लेने के चक्कर में ऐसे ही tools का इस्तेमाल करके IMEI नंबर बदल कर कोड generate करते थे और फ्री इन्टरनेट इस्तेमाल करते थे लेकिन आपको बता दूँ की ये करना एकदम गलत है ऐसा कभी नही करे क्योकि आगर ये क़ानूनी रूप से गलत पाए जाने पर आप पर करवाई भी हो सकती है |

चोरी हुआ फ़ोन को goverment ट्रैक कर सकती है ?

इसका जबाब है हाँ, अगर आपका फ़ोन चोरी हो चूका है और अगर गवर्नमेंट ऑफिसियल चाहे तो कही से खोज के निकाल सकती है

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कैसे तो इसका जबाब आपको अच्छे से समझा कर देता हूँ

मान लीजिये की कोई चोर किसी मोबाइल फ़ोन को चोरी कर लेता है इसके बाद उसमे जो पहले से सिम लगा हुआ है उसको निकल के फेक देगा ताकि कोई ट्रैक नही कर पाए लेकिन उस फ़ोन का करेगा क्या? आखिर कभी न कभी तो open करेगा और वो अपना खुद का सिम डाल कर इस्तेमाल करेगा

जब खुद का सिम लगाएगा तो सिग्नल तभी मिलेगा जब नेटवर्क से connected रहेगा और जैसे ही नेटवर्क से connected होगा तो उस नेटवर्क के पास गवर्नमेंट के नोटिस के बाद जो फ़ोन चोरी हुआ है उसका IMEI के रिकॉर्ड से मैच करेगा तो तुरंत इन्फॉर्म कर दिया जयेगा की आखिर न्यू सिम वाले नेटवर्क के किस location में है|

मतलब ये हुआ की IMEI नंबर से दुसरे सिम लगाने पर भी ट्रैक किया जा सकता है और ऐसा high profile केस में जरुर होता है

CEIR Kya Hai

CEIR का full form Central Equipment Identity Register होता है और ये भारत सरकार के द्वारा चालू किया गया बहुत ही बढ़िया इनिशिएटिव है क्योकि इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप अपने खोये हुए या चोरी हुए फ़ोन को बहुत ही आसानी से block कर सकते है मतलब ये की आप अपने IMEI नंबर को block कर सकते है |

ceir registration

Mobile Phone चोरी होने के बाद क्या करे ?

अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है या खो गया है तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी थाने में जाकर FIR लिखे और इसके बाद उसी FIR के कॉपी को CEIR के website पोर्टल पर complain दर्ज जरुर करवा दे ताकि आपके फ़ोन को block कर दिया जायेगा और फिर इसके बाद कोई आपके फ़ोन का इस्तेमाल गलत एक्टिविटी में नही कर पायेगा

अब तो आप समझ गये होंगे की IMEI नंबर क्या है

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “IMEI Number क्या है और कैसे पता करे (2021)

  1. Dear sir jaankari dene ke liye dhnyavaad ji aap yeh btaaye ki agar koi snathing vala person mobile Ka imaei number change karta hai to Uske baad bhi track ho Sakta hai ke Nahi pehle vala number

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *