How To Check RAM Type In Laptop DDR3 or DDR4
अभी चाहे आप smartphone इस्तेमाल कर रहे होंगे या लैपटॉप या PC, भले आपको पूरी डिटेल्स मालूम नही होगी लेकिन आपके device में कितना RAM है ये जरुर मालूम होगा लेकिन अगर मै आपसे ये पूछूँगा की आपके device में जो RAM है वो किस type का है तो ?
- क्या आप जानना चाहते है की आप किस टाइप का RAM इस्तेमाल कर रहे है ?
- RAM का type कैसे check करे ?
- आपके लैपटॉप में DDR3 या DDR4 RAM installed है ? इस सभी टाइप के सवाल का जबाब मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा इसलिए इसको पूरा पढने के बाद अगर लगे की जानकारी अच्छी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा
How to check RAM type in laptop
अगर आप smartphone इस्तेमाल कर रहे है तो फिर उसका तरीका अलग है लेकिन आप पर्सनल कंप्यूटर जिसे PC भी कहा जाता है वो इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसे में आपके लिए ये जानना की किस टाइप का RAM है तो फिर आपको सबसे पहले एक अलग से software डाउनलोड करनी होगी ताकि वो आपके लैपटॉप से related सभी इनफार्मेशन को आपके सामने दिखायेगा |
How to find how much RAM is installed on a computer
जैसे आप परेशान होंगे की यार कोई ऐसा तरीका जिससे की आपको पता चले की
- मेरे लैपटॉप में किस टाइप का RAM है
- मेरे लैपटॉप में जो प्रोसेसर है उसका पूरा advance डिटेल्स जैसे की उसके clock speed कितनी है
- मेरे लैपटॉप में जो motherboard है वो किस टाइप का है
- लैपटॉप में जो GPU या Graphics Card लगा है वो किस टाइप का है
ये सब जानने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती थी अगर आप मेरे पोस्ट को नही पढ़ते तो , क्योकि मई भी शुरू शुरू में बहुत परेशान हो जाता था अपने लैपटॉप के इनफार्मेशन को जानने के लिए लेकिन बाद में बहुत खोजने के बाद एक software मिला जिसको इनस्टॉल करने के साथ ही मुझे सभी जानकारी एक जगह पर ही मिल गयी |
CPU-Z | Softwares | CPUID
मेरे दोस्तों, अगर आप इतनी मेहनत करके मेरे पोस्ट को पढ़ रहे है और समय दे रहे है तो ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बनती है की आपके लिए सबसे बढ़िया से बढ़िया software के बारे में जानकारी लेकर आऊ , और चूँकि मई खुद CPU-Z का इस्तेमाल किया हूँ इसलिए आपको भी बता रहा हूँ |
What Is CPU Z
CPU-Z एक software है जो की इनस्टॉल होने के बाद आपके लैपटॉप से related या कंप्यूटर device से related सभी जानकारी एक ही जगह दे देती है जैसे की आपके लैपटॉप में कितना RAM है और किस टाइप का RAM है , इसके साथ ही साथ आपको अपने Display के बारे में भी जानकरी मिल जाएगी की आपके लैपटॉप में जो डिस्प्ले स्क्रीन है वो किस केटेगरी का है जिससे की आप उसी के अनुसार driver software डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है |
Read Also : What Is Amazon FBA In Hindi ? अमेज़न FBA क्या है ?