क्या आप भी ये जानना चाहते है की Free Me Blog Kaise Banaye? तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए ताकि आपको एक एक चीज अच्छे से समझ में आ जाये
असल में ब्लॉग्गिंग के फील्ड में लोग अब आगे बढ़ रहे है जैसे की मै अपना ही उदाहरण लू तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की सिर्फ ब्लॉग से ही मै आराम से 50 हजार से भी ज्यादा महीने में कमा पाउँगा लेकिन अब उससे ज्यादा कमाई सिर्फ एक ब्लॉग से हो जाता है इसलिए मैंने सोचा की आपको ब्लॉग के बारे में बताया जाये
दोस्त अगर आप ब्लॉग बनाए चलेंगे तो आपको पता चलेगा की ब्लॉग के लिए आपको शुरू में पैसे खर्च करने होते है और ये सच भी है जैसे की अगर आप डोमेन नाम खरीदेंगे तो उसके लिए पैसे देने होंगे इसके अलावा अगर आप वेब होस्टिंग खरीदेंगे तो भी पैसे खर्च करने होंगे जैसे की मै अपने ब्लॉग के लिए हर साल में पैसे खर्च करता हूँ लेकिन कुछ लोगो ने मुझसे पूछा की
FREE Me Blog Kaise Banaye?
फ्री में अगर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको एक शानदार तरीका यही है की आप फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करे और आपको 3 ऐसे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का नाम बताता हूँ जहाँ से आप ब्लॉग फ्री में बनाकर पैसे कमा सकते है।
- Blogger.com
- WordPress.com
- Wix.com
Blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर सब कुछ आपको फ्री में मिलता है और आपको जानकर हैरानी होगी की blogger.com को Google के द्वारा चलाया जा रहा है मतलब की यहाँ पर आपको वेब होस्टिंग का कोई झंझट ही नहीं रहेगा
जब गूगल के द्वारा सर्विस प्रोवाइड किया जा रहा है तो 100% सिक्योर और फ़ास्ट ब्लॉग बनेगा लेकिन एक दिक्कत ये है की आपको फ्री में सिर्फ subdomain ही मिलेगा
लेकिन blogger प्लेटफार्म का फायदा ये है की बाद में आप custom डोमेन खरीद कर add कर सकते है।
WordPress.com भी Blogger.com की तरह एकदम फ्री प्लेटफार्म है लेकिन दिक्कत ये है की आपके ब्लॉग पर footer में ये कंपनी खुद का ads चलाती है जिसका पैसा आपको नहीं मिलेगा बाकि आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म का एक्सपीरियंस जरूर ले सकते है
Wix.com भी आपको फ्री एंड paid दोनों तरह के फीचर देती है