क्या आपके ब्लॉग के निचे Powered By Blogger लिखा आता है ? अगर हाँ तो फिर ऐसे में Powered By Blogger Kaise Remove Kare? ये जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलेगी इसलिए इसे जरुर पढियेगा
दोस्तों, जैसा की आपको तो मालूम ही होगा की अगर आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में नये नये जब आते है तो आपको दो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के बारे में जानकारी मिलता है , पहला blogger.com और दूसरा wordpress
अगर आप wordpress चुनेगे वो भी self hosted तो उसके लिए होस्टिंग और डोमेन name के लिए पैसे खर्च करने होते है लेकिन अगर आप blogger प्लेटफार्म को चुनते है तो होस्टिंग वो भी बहुत ही सिक्योर और फ़ास्ट आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाता है
Blogger Kya Hai?
Blogger.com एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसे Google के द्वारा मैनेज किया जाता है मतलब की blogger पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है वो भी सबसे फ़ास्ट होस्टिंग के साथ
अब आपको तो मालूम ही होगा की ब्लॉग्गिंग से लोग बहुत सारे पैसे कमाए है क्योकि मै खुद ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना सिखाता हु जिसमे मैंने बहुत बार लाइव प्रूफ भी दिया था |
अगर आप भी ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो ये पढ़े : ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों जब आप blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बनाते है तो जब भी फाइनल में ब्लॉग रन करेगा तो उस ब्लॉग या वेबसाइट के नीचे में जिसे footer कहते है वहां पर powered by blogger लिखा हुआ जरुर आता है जिसके कारण सभी को पता चल जाता है की आपका ब्लॉग free web hosting सर्विस का इस्तेमाल करता है |
ऐसे में premium feel या ये की किसी को पता न चले की आप blogger पर वेबसाइट को run कर रहे है तो ऐसे में आपको जरूरत होगी उस text को remove कर दे, लेकिन सवाल ये है की आखिर कैसे remove करे? उसके लिए क्या करना होगा? चलिए समझते है
Powered By Blogger Kaise Remove Kare?
- सबसे पहले blogger.com पर जाये और लॉग इन करे
- इसके बाद अपने ब्लॉग को सेलेक्ट करे
- इसके बाद Setting में जाये
- फिर my theme में जाये मतलब की आपका जो template होगा उसको सेलेक्ट करे
- क्लिक on More Three Dotted आइकॉन
- इसके बाद आप Edit HTML पर क्लिक करे
- फिर उसके बाद आपके blogger template का पूरा html code आएगा उसमे आप CTRL+F से find करे “Powered By”.
- अब इसके बाद उस word को पाने किसी भी word से replace करे या delete कर दे
- इस तरह से Powered By Blogger Remove होगा
इस तरह के और भी अच्छी अच्छी जानकारी और काम के जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग के दुसरे पोस्ट को जरुर पढ़े