Facebook URL Blocked ? कैसे बचे ?

Facebook URL Blocked ? कैसे बचे ?

दोस्त, आप facebook इस्तेमाल करते है और जब कोई url को शेयर करते है तो facebook शेयर करने नही देता है क्योकि हो सकता है की Facebook URL Blocked कर चूका होगा , ऐसे में आप चाहते होंगे की at least ये जानकारी मिल जाये की facebook, url को block क्यों करता है जिससे बाद में आप वो mistake नही करेंगे |

Facebook URL Blocked

facebook url blocked

ऐसा है की facebook दो स्थिति में ऐसा करती है और वो है एक spamming और दूसरा है security .

मान लीजिये की , आप एक लिंक शेयर कर रहे है और जब शेयर करेंगे तो आपके दोस्त या पब्लिक उस लिंक के कारण दुसरे वेबसाइट पर जायेंगे, लेकिन क्या होगा जब उस वेबसाइट पर जानें के बाद user को कोई नुकसान हो जाये तो ? ऐसे में facebook देखती है ऐसा कोई भी वेबसाइट का लिंक facebook के कारण शेयर नही हो जिससे की user को नुकसान झेलना पड़े |

अब आप भी जानना चाहते होंगे की ऐसी कौन कौन सी type का वेबसाइट है जिसको facebook allow नही करता है ? तो जान लीजिये की ऐसी वेबसाइट जिस पर adult type का content होता है या कोई नुकसान पहुचाने वाला कोड जिसे facebook का bot scan कर लेता है फिर पहले तो आपको warning देगा और जब आप बार बार ऐसा ही करेंगे तो आपको उस लिंक को flag कर देगा जिससे होगा ये की आप ही नही बल्कि कोई भी उस url को शेयर नही कर पायेगा |

अब आते है दुसरे reason जिसके कारण facebook url blocked कर देता है और वो है spamming .

Spamming kya hai

facebook url blocked

दोस्तों, अगर अभी आपको कोई आदमी बार बार एक ही मेसेज को भेजेगा तो आप क्या कीजियेगा ? आपको एक example से समझाता हूँ, आप whatsapp तो जरुर चलाते होंगे ? 100% है की चलाते होंगे और आपके ऐसे बहुत सारे दोस्त होगा जो रोज सुबह सुबह good morning का मेसेज भेजता होगा वो Good Morning Image फोटो होगा जो की किसी न किसी वेबसाइट से download किया हुआ होगा या सिर्फ forwarded मेसेज होगा , और आप क्या करते है ? देखने के बाद डिलीट कर देते है और ऐसा आपके साथ रोज होता है . लेकिन सोचिये की क्या होगा आपके सारे दोस्तों में से कोई एक दोस्त एक दिन में कम से कम 50 बार good morning का मेसेज वाला पिक्चर भेजेगा तो ? बोलिए ????

आप direct उसको उसी time block कर देंगे , exactly. और यही चीज facebook भी करती है , जब आप एक ही account से बार बार एक ही url को पोस्ट करते है तो facebook उस url को flag कर देती है जिसके कारण आप फिर उस url को शेयर नही कर पाते है |

और ऐसा उनलोगों के साथ ज्यादा होता है जो new ब्लॉग create करते है और वो चाहते है की सोशल मीडिया जैसे की facebook है use बहुत सारी traffic अपने वेबसाइट पर ले आये और इसी चक्कर में अपने ब्लॉग या वेबसाइट के url को block करवा लेते है ,इसलिए आप ये गलती भूल से भी नही करियेगा | वैसे अगर आप चाहते है की कैसे अपने ब्लॉग पर traffic लाये तो ये पढ़े |

यह भी पढ़े : 5 सबसे बेहतर तरीका जिससे आपके ब्लॉग पर traffic खूब सारे आयेंगे

एक बात और ये की बहुत लोग free में facebook poster script का इस्तेमाल करते है और सोचते है की facebook को वेबकुफ़ बना देंगे लेकिन कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद वो ऐसा नही करते है क्योकि इसके बाद तो facebook ऐसे script इस्तेमाल करने वाला का url ही बंद कर देता है इसलिए आप जो भी करे facebook के community guidelines को follow करते हुए ही करे |

अब तो आपको समझ में आ गया होगा की Facebook URL Blocked  करे तो कैसे बचे ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...