Blog Par Traffic Kaise Badhaye ये ट्रिक अपनाये

blog par traffic kaise badhaye

हेल्लो, Bloggers ! क्या आप ब्लॉग बना चुके है ? और ब्लॉग बनाने के बाद भी आपके ब्लॉग पर traffic नही आ रहा है ? ऐसे में आप जरुर मायूस हो गये होंगे और सोचते होंगे की यार कोई ऐसा दोस्त मिलता जो बताता की Blog Par Traffic Kaise Badhaye इसलिए मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की आप apne blog pr traffic kaise laye.

blog par traffic kaise badhaye

देखिये दोस्तों, ब्लॉग पर visitor लाने के बहुत सारे तरीके है और जरूरी नही की आप अपने blog या website पर traffic लाने के लिए सभी तरीके को अपनाये , ये तो आप पर निर्भर करता है की आप मेरे बताये गये तरीको में से कोई एक अपनाते है या सभी तरीका यार सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है |

देखिये दोस्तों, जब भी ब्लॉग पर visitor मतलब की traffic की बात होती है इसका सीधा सा मतलब होता है की सबसे ज्यादा organic तरीके से लोग आपके वेबसाइट पर आये और अगर आप चाहते है की organic तरीके से लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को खोले तो इसके लिए आपको एक ही काम करना होगा और वो है की SEO , मतलब Search Engine Optimization.

Blog Par Traffic Kaise Badhaye?

  • Search Engine Optimization (SEO) करके ट्रैफिक बढ़ा सकते है
  • Social Media Se Traffic Badha sakte hai
  • Email Marketing se blog traffic increase kar sakte hai
  • Guest Post se
  • Advertise Karke
  • aur bhi tarike hai jo aage aap diye gaye hai.

SEO ( Search Engine Optimization) क्या है

मेरे दोस्त, SEO का मतलब अगर मै एक लाइन में कहू तो , अपने ब्लॉग को search engine के rules के हिसाब से optimize करना ही SEO कहलाता है

अब आप कहेंगे अजय भाई इसको अच्छे से समझाओ तो मै आपको बताता हूँ, देखिये जितने भी search engine है वो अपना rules बनाये हुए है और और उसी rules के अनुसार से दुनिया में जितने भी वेबसाइट है उसको अपने search engine के पेज पर रैंक करता है तो अगर आप भी चाहते है तो इसके लिए आपको search engine के अनुसार ही अपने ब्लॉग के सभी चीजो की arrange करनी होगी ताकि रैंकिंग अच्छा हो और जब आपके ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होगी तो अपने आप आपके ब्लॉग पर traffic भर भर के आयेंगे और आपका दिल garden garden हो जायेगा

blog par traffic kaise badhaye

आपको पता है की , पहले शुरू शुरू में मेरे ब्लॉग पर भी traffic नही आता था और मै बहुत परेशान रहता था लेकिन जैसे जैसे मैंने advance चीजे सिखा तो आज देखिये मेरे ब्लॉग भर रोज इतने सारे लोग आते है और वो भी organic तरीको से . इसलिए आप भी चाहते है तो मेरे आर्टिकल को और videos को जरूरी देखा करिए जिससे आप भी blogging के field में success हो जायेंगे |

यह भी पढ़े : Safal Blogger Kaise Bane? जरुर सफल होंगे

Social Media Se Traffic Badhaye

दोस्तों, आज के तारीख में सोशल मीडिया जैसे facebook twitter या YouTube ये सब कौन नही इस्तेमाल करता है ? लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है जो samartphone रखते है ऐसे में आपके अनुसार जो सोशल मीडिया सही लगे उस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ा सकते है , वैसे एक बात बता दूँ की लोग facebook पर बहुत ज्यादा time देते है तो ऐसे में आप facebook का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए कर सकते है |

apne blog pr traffic kaise laye

Email Marketing Se Blog Traffic Badhaye

दोस्तों, ईमेल मार्केटिंग evergreen तरीका है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ सकती है इसलिए आप कोशिश कीजिये की ईमेल id को जितना संभव हो सके sign up करवाने के बाद organize करके रखे |

Guest Post Se Blog Traffic Badhaye

दोस्तों, guest post भी एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ा सकते है, अब आप पूछेंगे की यार ये guest post क्या होता है ? तो मै आपको बता दूँ की , जब भी आप किसी ब्लॉग पर ,उस ब्लॉग के niche के अनुसार कोई बढ़िया सा आर्टिकल लिख कर ब्लॉग के owner के द्वारा उसके ब्लॉग पर पब्लिश करवाते है तो उसको guest पोस्ट कहते है , इसे होता ये है की free में आपको एक quality backlinks मिल जाता है और इससे आपके ब्लॉग का रैंकिंग अच्छा होता है |

और भी details में आप अगर समझना चाहते है तो मेरा ये video देखिये ताकि समझ में आ जाएगी |

अब तो आप समझ गये होंगे की blog par traffic kaise badhaye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

32 thoughts on “Blog Par Traffic Kaise Badhaye ये ट्रिक अपनाये

  1. Sir aapne kya information diya hai ummid karta hu yeh blog bahut hi apne country ka no.1 blog banegi keep it up bro,
    maine bhi ek blog banaya hai please check it [URL]

  2. Best article dost . But i have already do this work but dont increase my blog traffic. Please you solve this problem.
    And It my URL

  3. Bhai me apne blog ke liye freenom website se domain liya,
    Abhi muje yeh jaan na he ki agar avi me adsence se link karun mere blog ko tab kab mera adsence approve karega mere blog ko ??

  4. Bhai aapke blog pe per day ka kitna traffic aata hai? Please bataiye taaki thoda confidence mile mujhe

  5. आपने जानकारी तो अच्छी दी है। लेकिन मैं सही से पकड नही पा रहा हूँ जानकारी।
    आपसे निवेदन है कि मेरे ब्लाग को SCO करने का कष्ट करें।
    Ramakant sanskritik virasat 2 करके है।

  6. Dear sir
    That was an awesome article. It really helped me a lot. I will try to work on the tips that you provided. Thanks for sharing.
    Regards
    Kumar Abhishek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *