डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?Digital Marketing Kya Hota Hai
अभी तो इन्टरनेट का जमाना है ऐसे में आपको एक term Digital Marketing के बारे में बहतु सुनने को मिलता होगा तो आपको आज इस पोस्ट में बताऊंगा की डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है ?
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?
इसको समझने से पहले ये समझते है की डिजिटल मार्केटिंग से पहले क्या होता था , दोस्तों, पहले कोई भी बिज़नस कंपनी अपने product को मार्केटिंग करने के लिए अलग अलग तरह के मार्केटिंग तरीके को अपनाते थे जैसे की , newspapaer में advertise करवाते थे या handbill या flyer प्रिंट करवा कर हाथो हाथ बंटवाते थे , आप अगर market में जायेंगे तो आप देखेंगे की बड़े बड़े होर्डिंग बोर्ड लगा होता है और उसपर प्रचार दीखता है तो ये सब पुराने तरीके थे प्रचार करने के |
अच्छा , एक सवाल और की ये सब पुराने तरीके क्यों अपनाते थे ? क्योकि जानते थे की लोग newspaper की दिनभर पढ़ते थे , जब magazine पढ़ते थे तो उसमे भी advertisement रहता था क्योकि कंपनी वाले अच्छे से समझते थे की लोग ज्यादातर समय इसी में लोग बिताते है|
लेकिन जब से इन्टरनेट का जमाना आया है तो लोग ज्यादा time इन्टरनेट पर या smartphone के apps पर समय बिताते है और सुमे भी अब offline apps के बदले हर समय online से connected apps पर ज्यादा समय बिताते है तो अब कंपनी वालो को समझ आ रही है की लोग डिजिटल हो रहे है ऐसे में मार्केटिंग करने के तरीके को भी डिजिटल तरीके से करनी होगी इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहते है और अगर एकदम simple में कहूँ तो
अगर मार्केटिंग करने के लिए जिस जिस डिजिटल technology का इस्तेमाल किया जाता है उसको डिजिटल मार्केटिंग कहते है , जैसे आप जानते है की लोग google पर ज्यादा search करते है ऐसे में आप google e adword programme को join कर सकते है और google पर advertise करवा सकते है |
Digital marketing kaise sikhe?
Digital Marketing सिखने के लिए बहुत सारे तरीके है आप किसी institute में भी join कर सकते है या online digital marketing course भी join कर सकते है लेकिन आपको मै बताना चाहूँगा की आपको कम से कम किन किन चीजो को free में online समझ लेनी चाहिए या एक तरह से ये कह सकता हूँ की डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या सीखना एकदम जरूरी होता है |
- Search Engine Marketing
- Social Media Marketing
- Email Marketing
- Game Marketing
- Search Engine Optimization (SEO)
- Content Marketing
- Google Adword PPC Marketing
- Affiliate Marketing
दोस्तों ये सब आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपने product की मार्केटिंग डिजिटल platform पर कर सकते है आप सब जानते होंगे की जब भी facebook या twitter open करते है तो facebook का अपना प्रचार दीखता होगा तो वो भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक पार्ट है |
Read Also : Android Apps Kaise Banaye? हिंदी में सीखिए
अगर आप लोगो को डिजिटल मार्केटिंग सिखने की इच्छा होगी तो आप इस पोस्ट के निचे जरुर कमेंट करियेगा ताकि मै डिजिटल मार्केटिंग का एक सीरीज ही बना कर आपको सब कुछ सिखाऊंगा | I hope ab aap samajh gye honge ki digital marketing kya hota hai