• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Digital Marketing कैसे सीखे? 100% FREE

लेखक Ajay Kumar

आप भी जानते है की future में डिजिटल मार्केटिंग बहुत पोपुलर करियर स्कोप होगा और इसमें पैसे भी बहुत ज्यादा है लेकिन Digital Marketing Kaise Sikhe? इसके लिए क्या क्या करना होगा और कितना पैसा खर्च करना होगा साथ ही साथ फ्री में कैसे सीख सकते है ?

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को बहुत लोग पहले बहुत हलके में लेते थे लेकिन इस बार जब देश क्या प्रे दुनिया में lockdown हुआ तो डिजिटल मार्केटिंग का असली वैल्यू इसी में सबको समझ में आ गया इसलिए सबसे पहले ये समझेंगे की आखिर ये होता क्या है |

What Is Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग क्या है)

Table of Contents

  • What Is Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग क्या है)
  • Benefit of Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग का फायदा क्या है)
  • डिजिटल मार्केटिंग करने का तरीका
  • Digital Marketing Kaise Sikhe?
  • FREE Digital Marketing Course
    • Related posts:

डिजिटल मार्केटिंग या Internet Marketing, मार्केटिंग करने का एक ऐसा तरीका है जिसमे डिजिटल टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है |

जैसे की अगर किसी को अपने प्रोडक्ट का डिजिटल मार्केटिंग करना होगा तो ऐसे में उसको डिजिटल मध्यम से अलग अलग सोशल मीडिया और एडवरटाइजिंग कंपनी का इस्तेमाल करना होगा और इन्टरनेट के मदद से जितने तरीके है सब का इस्तेमाल करना होगा ताकि जो प्रोडक्ट है उसका रीच ज्यादा से ज्यादा टार्गेटेड कस्टमर तक हो सके |

Benefit of Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग का फायदा क्या है)

दोस्तों, एक बात सच है की पुराने तरीका से कम खर्च में ज्यादा फायदा सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग में ही हो सकता है |

digital marketing kaise sikhe

अब आप पूछेंगे की ऐसा कैसे तो आपको मै बता देता हूँ की डिजिटल मार्केटिंग में जो कस्टमर होते है वो एकदम targeted होते है इसलिए जो कस्टमर सच में प्रोडक्ट को buy करेंगे उन तक बहुत ही कम खर्च में पंहुचा जा सकता है |

डिजिटल मार्केटिंग करने का तरीका

  • SEM ( Search Engine Marketing)
  • SEO ( Search Engine Optimization)
  • Social Media Marketing
  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing etc.
  • Blogging
  • Video Marketing

दोस्तों जब एक कंपनी अलग अलग सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक ट्विटर या Instagram का इस्तेमाल करके अपने ब्रांड awareness बढाता है तो बाद में उस कंपनी के प्रोडक्ट का सेल बढ़ जाता है |

इसके अलवा कंपनी अपने प्रचार के लिए डायरेक्ट गूगल जैसे सर्च इंजन पर advertise देता है जिससे सेल फ़ास्ट होने लगता है |

अगर बात करे एफिलिएट मार्केटिंग की तो future तो इसका बहुत ज्यादा है क्योकि जैसे जैसे कंपनी अपने आप को डिजिटल कर रही है तो सभी कंपनी चाहती है की कोई आदमी उसके प्रोडक्ट को वो अपने मेहनत करके sell करे और बदले में कुछ कमीशन ले ले |

एफिलिएट मार्केटिंग में कंपनी का फायदा ये है की जब टेक सेल नही होगा तब तक कोई पैसा खर्च नही करना होता है |

मैंने खुद इसपर एक डिटेल्स आर्टिकल लिखा हूँ – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Digital Marketing Kaise Sikhe?

असली बात ये की फायदे तो जान गये इसलिए स्कोप भी बहुत अच्छा होगा लेकिन इसके लिए आपको सीखना होगा और सवाल यही है की डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे?

  • Digital Marketing Course
  • FREE Digital Marketing Training

दोस्तों, अगर आप ये चाहते है की कोई आपको पर्सनली आपसे बात करके आपको एक एक चीज समझाए तो ऐसे में आपके लिए यही है की आप किसी डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके सीख ले |

लेकिन जब आप कोर्स करने जायेंगे तो आपको बहुत पैसे खर्च करने पड़ सकते है ऐसे में आप किसी ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को ज्वाइन करके सीख सकते है |

FREE Digital Marketing Course

अगर आप बिल्कुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखना चाहते है तो आपको एक तरीका बताता हु जिसको मैंने खुद अप्लाई किया और मैं अच्छे से सीख भी गया हु|

सबसे पहले आप इन्टरनेट से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है उसका सिलेबस download जान लीजिये फिर आपको करना ये है एक एक टॉपिक के बारे में गूगल में सर्च करने अलग अलग ब्लॉग से पूरी जानकरी लेना

अगर ब्लॉग पर नहीं मिले तो youtube पर कोई न कोई youtuber जरुर होगा जो की विडियो अपलोड किया होगा|

जब एक एक टॉपिक को अलग आग सोर्स से सीख लेंगे तो आपको कोई पैसा खर्च नही करना होगा लेकिन इसमें आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी तो आपको सोचना है की Paid कोर्स से सीखना है या फ्री में सीखना है

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. Digital Marketing Kya Hota Hai डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?
  2. Social Media Marketing Kya Hai?हिंदी में सीखे
  3. Affiliate Marketing Kya Hai? हिंदी में जानिए कैसे करते है
  4. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जाने

Topic Category : Blogging, Digital Marketing

Reader Interactions

Comments

  1. Rahul says

    February 6, 2021 at 11:24 am

    Dhayavad bhai….aapki vajah se mere sabhi doubts clear ho gaye digital marketing ke..

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]