• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Data Backup Kaise Kare? FREE Cloud Storage

लेखक Ajay Kumar

क्या आपके पास भी कुछ important डाटा आपके फ़ोन या कंप्यूटर में है? तो इसे safe जगह में जरुर रखे इसके लिए इस पोस्ट में आप सीखेंगे की Data Backup Kaise Kare ( How To Backup My Data)

दोस्तों जैसा की आप समझ चुके है की अब जमाना डिजिटल हो चूका है ऐसे में आपको पास भी कुछ न कुछ important डाटा जरुर होगा जैसे की कोई कॉल रिकॉर्डिंग या कोई मेसेज, फोटो या विडियो भी हो सकता है |

अगर किसी कारण से आपका फ़ोन कहीं खो जाये तो? ऐसे में ये जरूरी है की आप अपने फ़ोन का बैकअप जरुर रखे लेकिन सवाल ये है की पहले ये समझते है की बैकअप क्या होता है और इसको कैसे करते ये समझेंगे

What Is Backup? ( बैकअप क्या होता है )

Table of Contents

  • What Is Backup? ( बैकअप क्या होता है )
  • Data Backup Kaise Kare?
  • Phone Me Data Backup Kaise Kare?
  • Contact Backup Kaise Create Kare?
    • Related posts:

अगर आपके पास कोई डाटा है तो वो आपके device में हो सकता है लेकिन उस डाटा का कोई दूसरा कॉपी किसी दुसरे device में स्टोर करके रखना ही बैकअप कहलाता है

example के लिए, मान लीजिये की आपने अपने फ़ोन से किसी को कॉल किया या किसी ने आपको मेसेज किया फिर आप उस फ़ोन का बैकअप बना लेंगे तो बाद में जब चाहे तब उस बैकअप किया हुआ डाटा से जिस दिन बैकअप किये होंगे उस दिन तक का सभी इनफार्मेशन restore कर सकते है मतलब जैसा बैकअप के टाइम था ठीक वैसा ही कर सकते है |

Data Backup Kaise Kare?

दोस्तों अलग अलग डाटा को आप अलग अलग तरह से बैकअप कर सकते है , अगर आपके पास कोई फोटो या विडियो है तो उसको इस तरह से बैकअप कर सकते है

data backup kaise kare in google drive and dropbox
  • Android Phone Ko Unlock Kare
  • Gmail Me Login Kare
  • Phone Me Google Drive App Download Kare
  • Google Drive Ko Open Kare
  • Iske baad New Folder Create Kare
  • अब आप अपने सभी तरह के फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड करके बैकअप कर सकते है

यहाँ पर आपको एक Gmail पर maximum 15 GB डाटा ही मिलेगा इससे ज्यादा का स्टोर नही कर सकते है इसके अलवा दूसरा कंपनी भी है जहाँ पर आप अपने डाटा को बैकअप के रूप में स्टोर कर सकते है |

जैसे में अपने डाटा को बैकअप करने के लिए DropBox का इस्तेमाल करता हूँ चाहे तो आप भी फ्री में dropbox इस्तेमाल कर सकते है |

Phone Me Data Backup Kaise Kare?

अगर आप अपने कॉल या मेसेज का बैकअप करना चाहते है तो फिर आप setting में जाकर कॉल और मेसेज का बैकअप बना सकते है लेकिन उससे ज्यादा important ये है की आप अपने कांटेक्ट का बैकअप जरुर बना कर रखे इसके लिए आप ये तरीका अपना सकते है |

Contact Backup Kaise Create Kare?

आज के तारीख में सबसे जरूरी है की आपके फ़ोन में जो कांटेक्ट लिस्ट है उसको एकदम सुरक्षित रखा जाये क्योकि ये एक आम इन्सान के लिए पॉसिबल नही है की सभी जान पहचान वाले का मोबाइल नंबर याद रखा जाये ऐसे में आप अपने फ़ोन में उसका नंबर सेव कर लेते है . है न?

लेकिन क्या होगा जब एकाएक आपका फ़ोन कहीं चोरी हो जाये या खो जाये तो ? ऐसे में आपके कांटेक्ट के सारे नंबर तो गये???

इसके लिए एक ही तरीका ये है की आप अपने मोबाइल फ़ोन के कांटेक्ट का बैकअप बना कर क्लाउड में स्टोर करके रखे ताकि बाद में अगर फ़ोन खो भी जाये तो आप क्लाउड से दुसरे फ़ोन में सरे कांटेक्ट नंबर को फिर से ला सकते है |

Read Also : Gmail ID Kaise Banaye?

लेकिन कैसे ? क्या तरीका है जिससे आप अपने Contact Ka Backu Cloud Me Bana Sakte Hai? Follow This Step

data backup kaise kare
  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन के कांटेक्ट लिस्ट को open करे
  • इसके बाद more बटन जो तीन डॉट रहता है उसको ओपन करे
  • अब आप Import/Export Contacts पर या setting पर क्लिक करे
  • अब आप चाहे तो डायरेक्ट एक्सपोर्ट कर सकते है जो की आपके फ़ोन के मेमोरी में एक्सपोर्ट होगा और उस एक्सपोर्ट किये हुए फाइल को अपने ईमेल पर स्टोर कर सकते है
  • दूसरा तरीका ये है की आप सभी कांटेक्ट को अपने gmail पर डायरेक्ट सेव कर सकते है जो की Google Contacts के रूप में सेव रहेगा और उस कांटेक्ट लिस्ट को किसी भी device में लॉग इन करके एक्सेस कर सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? हिंदी में
  2. Phone ki battery kaise bachaye फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए
  3. Website ki speed kaise check kare? हिंदी में जाने
  4. WhatsApp vs Telegram कौन सबसे बढ़िया है ?

Topic Category : Android, How To Guide, Internet, Mobile

Reader Interactions

Comments

  1. anas says

    December 27, 2020 at 9:08 pm

    nice information

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]