अगर आप भी किसी लोन के लिए सोच रहे है तो आप ये जरुर जानना चाहते होंगे की cibil score kaise check kiya jata hai क्योकि अब तो लोन देने से पहले कंपनी सिबिल स्कोर जरुर check करती है |
आपको कुछ चीजो की जानकारी होनी चाहिए जैसे की :-
- सिबिल स्कोर क्या होता है
- सिबिल स्कोर कैसे check करे
- सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
- अगर सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा तो क्या करना चाहिए
- लोन लेने के लिए कम से कम कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए
इस सब चीजो को जानकारी इस पोस्ट पढने के बाद आपको हो जाएगी इसलिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े
सिबिल स्कोर क्या होता है ?
CIBIL Score एक तरह का रेटिंग पॉइंट होता है जिससे ये पता चलता है की आदमी पैसे की लेन देन में कैसा है? जिसका सिबिल स्कोर अच्छा रहता है उसपर कोई भी लोन देने वाली कंपनी जल्दी भरोसा करती है क्योकि स्कोर से उन्हें लग जाता है की अगर ये आदमी लोन लेना तो interest के साथ लोन जरुर चूका देगा
जबकि जिसका सिबिल स्कोर खराब होता है उसको न ही बैंक और न ही कोई फिनंसर जल्दी लोन देने को ready होता है इसलिए आपके लिए जरूरी है की आप अपना सिबिल स्कोर हमेशा अच्छा रखे
CIBIL score kaise check kiya jata hai
इसके लिए आप किसी कंपनी के website की मदद ले सकते है जैसे की paisabazar, इसका इस्तेमाल करके आप अपने सिबिल स्कोर को जान सकते है
वैसे आजकल बहुत सारे website है जो आप FREE CIBIL स्कोर check करने का option देते है उसी तरह से आप paisabazar पर भी check कर सकते है लेकिन उसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले paisabazar के website पर जाना होगा
- इसके बाद आपको अपना पूरा डिटेल्स भरना होगा
- जैसे की नाम ईमेल मोबाइल नंबर के साथ ही साथ PAN नंबर भी
- जो मोबाइल नंबर डालेंगे उसपर OTP जायेगा
- OTP भेजने से पहले आपको अपनी पूरी इनफार्मेशन भरनी होगी और इसके बाद जैसे ही signup करेंगे उससे पहले OTP वेरिफिकेशन होगा
- इसके बाद कुछ देर में डैशबोर्ड में आपको आपका CIBIL स्कोर बताने लगेगा
Cibil Score kitna hona chahiye
generally लोगो के मन में ये सवाल जरुर आता है की कम से कम आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए तो इसका जबाब है, 650 से 700 के बीच अगर आपका सिबिल स्कोर होगा तो लोन मिलने में ज्यादा दिक्कत नही होगी लेकिन अगर आपका सिबिल 650 से निचे रहेगा तो हो सकता है लोन नही देगा
जैसा की आप सभी लोग जानते है की सिबिल स्कोर एक क्रेडिट स्कोर है जिससे ये पता चलता है की लोन लेने वाले का पैसे के मामले में कैसा लेन देन है और इसलिए अब कोई भी लोन चाहे वो बैंक हो या financer वो आपका सिबिल स्कोर जरुर देखेगा
Read Also : बिना क्रेडिट कार्ड का EMI पर मोबाइल कैसे ख़रीदे
Low CIBIL Score Loan
अगर आपका सिबिल स्कोर low होगा तो जल्दी लोन नही मिलेगा ऐसा मैंने पहले बता दिया है लेकिन किसी ऐसे गलती के कारण अगर आपका सिबिल खराब हो गया होगा तो अब क्या करियेगा जिससे लोन मिल सके?
देखिये सिबिल स्कोर दो तरह से खराब होता है, पहला ये की आप खुद लोन या क्रेडिट कार्ड के पैसे को समय से नहीं चुकाते है तो और दूसरा कारण ये की अगर किसी लोन लेने वाले का guarantor बनते है तो ऐसे में वो आदमी अगर EMI सही से नही देगा तो उसके साथ साथ आपके सिबिल स्कोर पर भी असर हो जाता है
अगर सिर्फ गारंटर के कारण आपका सिबिल खराब होगा तो ऐसे में financer या बैंक आपको आपके दुसरे पुराने रिकॉर्ड और इनकम source को देखते हुए लोन दे सकता है लेकिन अगर आपक खुद कोई EMI नही दिए होंगे तो ऐसे में अब क्या करना होगा?
इसके लिए दूसरा उपाय है- आप instant लोन का बहुत कम amount जैसे की 5000 का लोन लेकर उसका EMI सही समय पर चूका दीजिये और आप इस कोशिश में रहिएगा की आप अपना EMI का due date जो होगा उससे पहले ही pay कर दीजियेगा
दोस्तों, अब तो आप समझ ही गये होंगे की cibil score kaise check kiya jata hai ऐसे में आप अपने दोस्तों को भी शेयर करके उन्हें जानकारी दे सकते है