OTP Ka Matlab Kya Hota Hai ? Full Form And Meaning

दोस्तों अक्सर बैंक से मेसेज आता होगा की अपने OTP को किसी को नही बताये या शेयर नही करे , ऐसे में क्या आप जानते है की OTP ka matlab kya hota hai ? इसका full form क्या है ? आज के इस टॉपिक में आपको OTP के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए इसको पूरा पढियेगा |

OTP का Meaning

OTP का Full Form One Time Password होता है, जैसा की नाम से ही पता चलता है की इसका मतलब ऐसा पासवर्ड है जिसको सिर्फ One Time इस्तेमाल किया जा सकता है |

otp ka matlab kya hota hai

दोस्तों, जैसे जैसे ऑनलाइन का जमाना बढ़ रहा है और हर जगह ऑनलाइन facility हो रहा है जैसे की पहले ऑनलाइन बैंकिंग होता था और इसको बहुत कम लोग इस्तेमाल करते थे लेकिन आज सब कुछ बदल चूका है और आगे तो और बदलेगा |

इसलिए security को ध्यान में रखते हुए ऐसा सिस्टम बनाया गया की जब भी कोई ऑनलाइन काम होगा तो सच में हो रहा है या उसके बदले कोई दूसरा तो नही कर रहा है इसको जानने के लिए एक नया security layer बनाया गया जिसे हमलोग OTP के नाम से जानते है |

One Time Password (OTP) क्या है

OTP का मतलब One Time Password होता है जो आपके मोबाइल पर मेसेज के रूप में आता है वो 4 या 6 डिजिट का नंबर होता है जिसका इस्तेमाल वेरीफाई करने के लिए किया जाता है |

otp full form ka matlab kya hota hai

चलिए इसको और भी अच्छे से समझते है ताकि आपको एक एक चीज समझ में आ जाएगी ताकि आप कभी भी भूल से भी गलती नही करेंगे और भविष्य में आपके बैंक से कोई पैसा भी चोरी नही कर पायेगा |

देखिये जैसा की आप जानते है की ऑनलाइन कोई भी काम करने के लिए यूजर name और पासवर्ड की जरूरत होती है जैसे की आप फेसबुक या किसी भी जगह करते है लेकिन एक बात बताईये की किसी तरह अगर आपके दोस्त को आपका username और पासवर्ड मालूम हो जाये तो ?

इसी तरह ऑनलाइन बैंकिंग के लिए भी username और password की जरूरत होती है लेकिन सोचिये की बैंकिंग में मामला पैसो का होता है और एक पर एक चोर आपके बैंक से पैसे चोरी करने के चक्कर में रहते है तो सोचिये की अगर आपके बैंक के username और password की जानकारी किसी तरह हो गयी तो आपको पता भी नही चलेगा और आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जायेंगे |

इसलिए जैसे जैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल बढ़ा वैसे वैसे मोबाइल फ़ोन का यूजर भी बढ़ा मतलब ये कह सकते है की आज हर ऑनलाइन अकाउंट होल्डर के पास अपना पर्सनल मोबाइल है या घर में एक मोबाइल फ़ोन जरुर है |

तो फिर टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट ने एक नया सिस्टम सभी के लिए लाया जिसे OTP full Form – One Time Password नाम दिया गया क्योकि ये एक सिर्फ और सिर्फ एक बार इस्तेमाल होगा और इसके बाद इसका कोई काम नही रहेगा |

OTP से फायदा

दोस्तों, OTP से आपको बहुत फायदा है, आजकल किसान तक का काम ऑनलाइन हो चूका है इसलिए froud से बचने के लिए जो भी अपना ऑनलाइन सिस्टम बनाता है चाहे वो गवर्नमेंट हो या प्राइवेट website जहाँ पर भी वेरीफाई करने की जरूरत होती है वहां पर OTP सिस्टम लगा दिया जाता है ताकि मिसयूज नही हो|

OTP की वैलिडिटी कुछ ही मिनटों की होती है और अगर जब भी मोबाइल नंबर पर OTP आता है तो time लिमिट के अंदर OTP का इस्तेमाल नही होता है तो बाद में फिर से नया OTP generate किया जाता है और आप सोचेंगे की आखिर OTP का time लिमिट क्यों होता है तो इसका भी जबाब मै देता हूँ|

असल में बात ये है की जब भी कही पर OTP से वेरीफाई किया जाता है तो वो इसलिए ताकि ये पता चले की वो आप ही है और आप एक्दम्र original है आपके बदले कोई दूसरा तो नही ऐसे में जब OTP भेजा जाता है तो अगर आप सच में खुद से भेजेंगे या आपके permission per ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा तो आप तुरंत में OTP डाल देंगे लेकिन अगर आपके बदले को दूसरा Froud होगा तो ऐसे में वो Froud नही कर पायेगा|

क्योकि time लिमिट है और जब तक आपको कोई बहाना बना कर आपसे अगर गलती से भी किसी तरह आपके फ़ोन से वो OTP ले भी लेगा तो तब तक वो OTP Expire हो चूका होगा और आप भी दुबारा वेबकुफ़ नही बनेंगे इसलिए OTP में time लिमिट होता है |

OTP Code Kaise Pata Kare

दोस्तों, एक बात हमेशा याद रखियेगा की कभी कभी ऐसा होगा की आप कही भी कोई काम ऑनलाइन नही कर रहे होंगे और बिना आपको बताये ही आपके मोबाइल पर एकाएक OTP आ जायेगा तो समझ जाईये की कोई न कोई या तो गलती से या जानबूझ के कही पर जैसे की बैंक अकाउंट या सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की फेसबुक या whatsapp को टारगेट कर रहा है |

ऐसे में जो भी आपके पासवर्ड या बैंक से पैसा या कुछ भी जहाँ पर आपका मोबाइल नंबर दिया गया है वहां से चोरी करने की कोशिश करेग्गा और वो आपसे ही आपके OTP कोड पता करने के लिए कोई न कोई बहाना बना कर बोलेगा की आपके मोबाइल पर एक कोड गलती से चला गया है इसलिए क्या उसे फॉरवर्ड करेंगे या उसमे जो कोड है बताएँगे तो दोस्तों कभी भी ऐसी गलती नही करियेगा |

क्योकि आपके मोबाइल पर OTP आया है तो वो आपका OTP होगा और अगर आप उसके ट्रैप में फंस गये तो आपके बैंक से सारे पैसे दुसरे के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर भी हो सकता है |

आजकल आपका मोबाइल नंबर हर जगह लिंक किया हुआ है जैसे की बैंक अकाउंट या आधार कार्ड या कोई भी सरकारी facility के साथ साथ सोशल मीडिया में और ये सभी जगह security के लिए OTP का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि ये समझा जायेगा की सर्विस को सच में original आदमी ही इस्तेमाल कर रहा है |

दोस्तों अब तो Two Factor ऑथेंटिकेशन के लिए OTP का इस्तेमाल होता है मतलब की आपके लिए एक्स्ट्रा security layer ताकि कोई भी आपके अकाउंट से कुछ भी चुराए नही |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...