How to Check Company Details
हो सकता है की आप किसी कंपनी में नौकरी करते होंगे या करने वाले होंगे लेकिन ये कैसे जानेंगे की जिस कंपनी में जॉब करने वाले है वो fake फर्जी है या असली है?
असल में ये पोस्ट लिखने का मकसद ये है की आजकल बहुत लोग रोजगार के लिए जल्दीबाज़ी में किसी भी कंपनी में ज्वाइन कर लेते है और बाद में पता चलता है की वो जिस जगह वर्क कर रहे थे असल में वो कोई कंपनी है ही नही, इसलिए आप इस पुरे पोस्ट को ध्यान से पढियेगा और साथ ही साथ अपने दोस्तों को शेयर जरुर कीजियेगा |
देखिये भारत में अगर कोई भी कंपनी रजिस्टर होता है तो वो Ministry of Corporate Affair के अंडर होता है
और आप जब भी किसी कंपनी के नाम के आगे PVT. LTD means Private Limited ya Limited लिखा हो तो उस कंपनी का रिकॉर्ड आप Ministry of Corporate Affair के पोर्टल से जान सकते है और इसके लिए आप गूगल में MCA21 सर्च करना होगा और फिर आपको ये पेज दिखेगा |
और इसके बाद आपको Company/ LLP name में कंपनी का नाम टाइप करना होगा और नाम टाइप करने के बाद आप सर्च बटन पर क्लिक कर आप उससे मिलता जुलता या एकदम वही कंपनी का नाम आपको निचे लिस्ट में दिख जायेगा जैसे इसमें दिखा रहा है |
अब आप जिसक कंपनी का डिटेल्स देखना चाहते है उसका LLP नंबर कंपनी कर लीजिये और फिर आप Master Data टैब को ओपन करेंगे तो फिर आपको उसमे View Company/LLP Master Data दिखेगा और उसको खोलेंगे तो ऐसा दिखेगा
अब वो LLPIN जो कॉपी किये थे उसको यहाँ पेस्ट कर देंगे फिर captch भरेंगे और submit कर देंगे
अब जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो आपको उस कंपनी का पूरा का पूरा डिटेल आपको दिखने लगेगा और फिर आप समझ सकते है की जिस कंपनी में जॉब कर रहे है या करना चाहते है वो decision आपका सही है ?
अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे |