Bulk SMS क्या है ? हिंदी में सीखे आसान भाषा में

bulk sms

अगर आप भी ये जानना चाहते है की Bulk SMS क्या है (Bulk SMS kya hai)तो आप इस पेज पर सभी बात को पढ़िए ताकि आपको बल्क sms से related सभी जानकारी हिंदी में मिलेगी

दोस्तों, जब भी आप अपना मोबाइल उठाते होंगे तो कभी न कभी आप एक SMS मिला होगा जो की किसी नंबर से नही बल्कि किसी खास कोड लिखा होता है तो आप सोचते होंगे की आखिर वो क्या होता है और नंबर के के बदले नाम से क्यों आया ?

Bulk SMS Kya Hai?

दोस्तों, आप जब भी नंबर के बदले नाम से जो मेसेज को रिसीव करते है वो bulk sms के कारण ही आप ऐसा देखते है , bulk का मतलब होता है एक बार में बहुत |

जब किसी कंपनी को कोई भी मेसेज एक साथ अपने बहुत सारे customer को भेजना होता है और वो भी सभी customer के अपने अपने तरीके के अनुसार तो ऐसे में bulk sms ही काम देता है |

bulk sms kya hai

अगर उदहारण से समझेंगे तो उसके लिए एक example लेना होगा, जैसे की मेरा ऑनलाइन बिज़नस है और मेरे बहुत सारे customer में ebook को खरीदेंगे और जब खरीदेंगे तो उसमे अपना मोबाइल नंबर जब enter करेंगे तो ऐसे में ebook का जो प्राइस होगा उसी प्राइस के अनुसार ही customer को मेसेज भेजना होगा |

या अगर example ऐसे ले की , अगर आपके घर से कोई बच्चा स्कूल में पढता होगा तो उसके स्कूल fee का sms आता होगा और जरूरी नही की सबके बच्चे का स्कूल fee आपके इतना ही होगा लेकिन स्कूल वाला अगर bulk sms खरीदा है तो उसके लिए ये काम आसान हो जायेगा|

वो एक बार में ही सभी guardian का मोबाइल नंबर पर सबके अलग अलग fee के अनुसार मेसेज भेज सकता है और ये तभी होगा जब bulk sms होगा |

BULK SMS से फायदा

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की bulk sms बिज़नस करने वाले के लिए बहतु फायदेमंद है , अगर कोई आपका customer है तो हर customer के अनुसार अलग अलग sms आप एक बार में सबको भेज सकते है |

अगर example ले तो, मान लीजिये की आप हर महीने अपने सभी customer जिनसे आप पैसा लेते है उनको नोटिस भेजना चाहते है लेकिन हर customer का due amount अलग अलग होगा तो भी एक ही क्लिक पर आप सभी को sms भेज सकते है |

Bulk SMS API

दोस्तों, ये चीज आपके लिए नयी हो सकती है लेकिन आपको ये बताना चाहूँगा की , आप जिस तरह के सुविधा चाहते है जैसे की एक बार में सभी को अलग अलग टाइप के जरूरत के अनुसार मेसेज भेजना तो वो तभी पॉसिबल है जब आपके पास Bulk SMS API होगा |

API उन लोगो को लिए होता है जो software develop करते है मतलब की अगर आपके पास कोई भी ऐसा software है जो आपके काम को solve करता है जैसे की अपने customer के रजिस्ट्रेशन और ledger वाला तो फिर उस software में API कोड insert किया जाता है और काम करने लगता है |

Bulk SMS कहाँ से खरीदे ?

इसके लिए मै तो यही कहूँगा की आप अपने आसपास पहले पता लगा लीजिये की कोई एजेंट या आदमी है जो सस्ता में bulk sms provide करवाता हो और अगर जब आपके आसपास नही होगा तो फिर आप सिम्पली गूगल में सर्च करिए “bulk sms provider”और आपको बहुत सारे मिल जायेंगे |

Read Also :
Bina Credit Card Ke EMI Pe Mobile Kaise Le?
घर बैठे कमाने का तरीका

लेकिन आपको bulk sms खरीदते समय कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा और ये की , सबसे पहले अलग अलग तरह के bulk sms प्रोवाइडर का प्राइस जरुर check कर ले क्योकि बहुत सारे ऐसे है जो ज्यदा प्राइस लेते है जबकि बहुत सारी कंपनी बहुत ही सस्ते दामो में आपको sms provide करवा देंगे |

लेकिन एक बात ध्यान में रखियेगा की जब भी आप bulk sms खरीदे तो उसका सक्सेस रेट जरुर जान ले की sms डिलीवर होता है या नही और तभी खरीदे |

इसको और भी अच्छे से समझने के लिए मेरा video जरुर देखे |

Bulk SMS Free Hota hai ?

Free kuch nhi hota hai lekin company apne promotion ke liye 10 se 100 SMS tak free wala offer jrur dete hai

Bulk SMS के लिए अलग से software चाहिए

नही, बिना software के भी हो सकता है क्योकि जिस कंपनी से आप खरीदेंगे वो आपको डैशबोर्ड देंगे लेकिन आपके पास अपना customized software है तो एपीआई का इस्तेमाल कर सकते है |

Bulk SMS API किसके लिए है

ये डेवलपर के लिए होता है ताकि software में add कर सके

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

6 thoughts on “Bulk SMS क्या है ? हिंदी में सीखे आसान भाषा में

  1. Sir mera nam Ashwani maurya hai mai abhi apna blogging career start kiya hu. mai apna blog to bana liya hu blogger.com se aur post bhi dalna suru kar diya hu. Mai ek tarmplate use kiya hu apna blog design ke liye lekin domain name kaise lu aur apne blog ko aur kaise professional banaye sir mera blog website hai – successhogaindia.blogspot.com
    Sir aap ek bare mere is blog ko dekh lijiye aur isme kya kya karna hai please bata dijiye.
    Thanks

  2. Very interesting post.this is my first time visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post!

  3. Bhai mera website thoda sa bhi traffic nhi le rha hy plzz cheak krke mail jroor kre mai aapke video dekh ke blog start kiya tha lekin koi response nhi aa rha hy
    My Blog address
    Badnamlekhni.blogspot.com
    Mujhe aapke mail ka intzar rahega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *