Bulk SMS क्या है ? हिंदी में सीखे आसान भाषा में

अगर आप भी ये जानना चाहते है की Bulk SMS क्या है (Bulk SMS kya hai)तो आप इस पेज पर सभी बात को पढ़िए ताकि आपको बल्क sms से related सभी जानकारी हिंदी में मिलेगी

दोस्तों, जब भी आप अपना मोबाइल उठाते होंगे तो कभी न कभी आप एक SMS मिला होगा जो की किसी नंबर से नही बल्कि किसी खास कोड लिखा होता है तो आप सोचते होंगे की आखिर वो क्या होता है और नंबर के के बदले नाम से क्यों आया ?

Bulk SMS Kya Hai?

दोस्तों, आप जब भी नंबर के बदले नाम से जो मेसेज को रिसीव करते है वो bulk sms के कारण ही आप ऐसा देखते है , bulk का मतलब होता है एक बार में बहुत |

जब किसी कंपनी को कोई भी मेसेज एक साथ अपने बहुत सारे customer को भेजना होता है और वो भी सभी customer के अपने अपने तरीके के अनुसार तो ऐसे में bulk sms ही काम देता है |

bulk sms kya hai

अगर उदहारण से समझेंगे तो उसके लिए एक example लेना होगा, जैसे की मेरा ऑनलाइन बिज़नस है और मेरे बहुत सारे customer में ebook को खरीदेंगे और जब खरीदेंगे तो उसमे अपना मोबाइल नंबर जब enter करेंगे तो ऐसे में ebook का जो प्राइस होगा उसी प्राइस के अनुसार ही customer को मेसेज भेजना होगा |

या अगर example ऐसे ले की , अगर आपके घर से कोई बच्चा स्कूल में पढता होगा तो उसके स्कूल fee का sms आता होगा और जरूरी नही की सबके बच्चे का स्कूल fee आपके इतना ही होगा लेकिन स्कूल वाला अगर bulk sms खरीदा है तो उसके लिए ये काम आसान हो जायेगा|

वो एक बार में ही सभी guardian का मोबाइल नंबर पर सबके अलग अलग fee के अनुसार मेसेज भेज सकता है और ये तभी होगा जब bulk sms होगा |

BULK SMS से फायदा

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की bulk sms बिज़नस करने वाले के लिए बहतु फायदेमंद है , अगर कोई आपका customer है तो हर customer के अनुसार अलग अलग sms आप एक बार में सबको भेज सकते है |

अगर example ले तो, मान लीजिये की आप हर महीने अपने सभी customer जिनसे आप पैसा लेते है उनको नोटिस भेजना चाहते है लेकिन हर customer का due amount अलग अलग होगा तो भी एक ही क्लिक पर आप सभी को sms भेज सकते है |

Bulk SMS API

दोस्तों, ये चीज आपके लिए नयी हो सकती है लेकिन आपको ये बताना चाहूँगा की , आप जिस तरह के सुविधा चाहते है जैसे की एक बार में सभी को अलग अलग टाइप के जरूरत के अनुसार मेसेज भेजना तो वो तभी पॉसिबल है जब आपके पास Bulk SMS API होगा |

API उन लोगो को लिए होता है जो software develop करते है मतलब की अगर आपके पास कोई भी ऐसा software है जो आपके काम को solve करता है जैसे की अपने customer के रजिस्ट्रेशन और ledger वाला तो फिर उस software में API कोड insert किया जाता है और काम करने लगता है |

Bulk SMS कहाँ से खरीदे ?

इसके लिए मै तो यही कहूँगा की आप अपने आसपास पहले पता लगा लीजिये की कोई एजेंट या आदमी है जो सस्ता में bulk sms provide करवाता हो और अगर जब आपके आसपास नही होगा तो फिर आप सिम्पली गूगल में सर्च करिए “bulk sms provider”और आपको बहुत सारे मिल जायेंगे |

Read Also :
Bina Credit Card Ke EMI Pe Mobile Kaise Le?
घर बैठे कमाने का तरीका

लेकिन आपको bulk sms खरीदते समय कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा और ये की , सबसे पहले अलग अलग तरह के bulk sms प्रोवाइडर का प्राइस जरुर check कर ले क्योकि बहुत सारे ऐसे है जो ज्यदा प्राइस लेते है जबकि बहुत सारी कंपनी बहुत ही सस्ते दामो में आपको sms provide करवा देंगे |

लेकिन एक बात ध्यान में रखियेगा की जब भी आप bulk sms खरीदे तो उसका सक्सेस रेट जरुर जान ले की sms डिलीवर होता है या नही और तभी खरीदे |

इसको और भी अच्छे से समझने के लिए मेरा video जरुर देखे |

Bulk SMS Free Hota hai ?

Free kuch nhi hota hai lekin company apne promotion ke liye 10 se 100 SMS tak free wala offer jrur dete hai

Bulk SMS के लिए अलग से software चाहिए

नही, बिना software के भी हो सकता है क्योकि जिस कंपनी से आप खरीदेंगे वो आपको डैशबोर्ड देंगे लेकिन आपके पास अपना customized software है तो एपीआई का इस्तेमाल कर सकते है |

Bulk SMS API किसके लिए है

ये डेवलपर के लिए होता है ताकि software में add कर सके

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...