Budget Kya Hai? पूरी जानकारी हिंदी में जाने

दोस्तों कुछ ही दिनों में अपने देश का बजट पेश होने वाला ऐसे में आप जरुर जानना चाहते होंगे की Budget Kya Hai? और साथ ही साथ बजट बनाना क्यों जरूरी होता है |

बजट सिर्फ देश का ही नही बल्कि हमारे आपके लाइफ में भी घरेलु बजट के साथ साथ पर्सनल बजट बनाना जरूरी होता है, ऐसा इसलिए ताकि आपका फाइनेंसियल सिस्टम के साथ साथ टेंशन फ्री लाइफ जी सकते है |

Budget Kya Hai?

बजट एक फाइनेंसियल प्लानिंग होता है जिसमे ये अनुमान किया जाता है की किस किस सोर्स से पैसा आएगा मतलब इनकम होगा और कितना होगा और उसी इनकम के आधार पर एक्सपेंस कहाँ कहाँ करना है और कितना पैसा करना है |

budget kya hai

दोस्तों, जब बजट पेश किया जाता है तो ऐसे में इनकम के साथ साथ एक्सपेंस का आंकलन किया जाता है जैसे की एजुकेशन सेक्टर में कितना % पैसा खर्च करना है या हेल्थ सेक्टर हो या defence में कितना पैसा खर्च करना है ये सब बजट में मेंशन होता है |

बजट एक सिर्फ आंकलन होता है जो की पिछले साथ के डाटा collect करने के बाद बनाया जाता है और बाद में अगर जरूरत होती है तो उसमे तोड़ जोड़ किया जाता है क्योकि पहले ही बता चूका हूँ की बजट सिर्फ प्लानिंग है और रियलिटी में अलग भी हो सकता है |

Budget Kise Kahate Hai?

जैसा की उसपर में मैंने बताया है तो अब आप सोचेंगे की आखिर सरकार कहाँ से इनकम करता होगा? तो ये जान लीजिये की ये जितने तरह का टैक्स होता है वो सब सरकार का इनकम ही है और उसके अलावा नेचुरल रिसोर्स जैसे की नेचुरल गैस हो या स्पेक्ट्रम जैसे 2G,3G,4G या 5G स्पेक्ट्रम होगा तो उसका भी टेंडर होता है कंपनी सरकार को पैसा देती है |

इसके अलावा जब सरकार कोई सरकारी कंपनी का प्राइवेट कंपनी को sell करती है तो जो पैसा आता है वो सब इनकम ही है लेकिन अब आप जानिए की सरकार का एक्सपेंस कहाँ कहाँ होता है इसी से अंदाजा लगा पाएंगे की आखिर अपने देश का बजट हमेशा ऐसा क्यों होता है |

Read Also : Online Paise Kaise Kamaye?

अभी जितने भी सरकारी स्कूल है उसके इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सरकारी शिक्षक की सैलरी और उसी तरह सरकारी हॉस्पिटल और उसके डॉक्टर की सैलरी हो या सरकारी रिसर्च एंड डेवलपमेंट से लेकर defence में होने वाले सरे खर्चे एक्सपेंस ही तो है |

Budget Ka Meaning Kya Hota Hai?

जब बजट में ये पता चलता है की इनकम का सोर्स कम है और एक्सपेंस ज्यादा तो फिर दुसरे किस किस सोर्स से पैसा आएगा इसका उपाय किया जाता है |

वैसे एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए की बजट सिर्फ देश का ही नही बल्कि पर्सनल बजट भी हमेशा बनानी चाहिए जैसे की आपका इनकम जितना है उसके हिसाब से ही किस किस category में कितना % पैसा अपने इनकम का खर्च करे ये जरुर maintain करनी चाहिए ताकि आप बिंदास लाइफ को बैलेंस कर सकते है

Union Budget Kya Hota Hai?

जब अपने देश के बजट मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के तरफ से फाइनेंस मिनिस्टर बजट पेश करते है तो उसी यूनियन बजट कहते है , ये बजट हर साल February Month में पेश किया जाता है और कभी कभी अगर देरी होती है तो अंतरिम बजट भी पेश किया जाता है |

जैसे की 2014 और 2019 में अंतरिम बजट पेश किया गया था |

Interim Budget 2014-1517 Feb.2014
Union Budget of India 2014-1510 July 2014
Union Budget of India 2015-1628 Feb.2015
Union Budget of India 2016-1729 Feb 2016
Union Budget of India 2017-181 Feb.2017
Union Budget of India 2018-191 Feb.2018
Interim Union Budget of India 2019-201 Feb. 2019
Union Budget of India 2019-205 July 2019
Union Budget of India 2020-211 Feb. 2020

Budget kab pesh hota hai

अपने देश का बजट हर साल 1 February को pesh होता है और इस बार बजट 1 February, 2021 को होगा

Budget Kya Hota Hai?

Union Budget में ये बताया जाता है की सरकार किस फील्ड में मतलब किस category में कितना पैसा खर्च करेगी जिससे पुरे साल का प्लानिंग समझ में आता है |

Budget Kab Pesh Hota Hai?

हर साल February में होता है

Budget 2021 Date Kya Hai

1 February 2021 को पेश होगा

Budget kaun pesh karta hai

Finance Minister, इस बार Union Budget 2021 में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारामन पेश करेगी

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...