दोस्तों कुछ ही दिनों में अपने देश का बजट पेश होने वाला ऐसे में आप जरुर जानना चाहते होंगे की Budget Kya Hai? और साथ ही साथ बजट बनाना क्यों जरूरी होता है |
बजट सिर्फ देश का ही नही बल्कि हमारे आपके लाइफ में भी घरेलु बजट के साथ साथ पर्सनल बजट बनाना जरूरी होता है, ऐसा इसलिए ताकि आपका फाइनेंसियल सिस्टम के साथ साथ टेंशन फ्री लाइफ जी सकते है |
Budget Kya Hai?
बजट एक फाइनेंसियल प्लानिंग होता है जिसमे ये अनुमान किया जाता है की किस किस सोर्स से पैसा आएगा मतलब इनकम होगा और कितना होगा और उसी इनकम के आधार पर एक्सपेंस कहाँ कहाँ करना है और कितना पैसा करना है |
दोस्तों, जब बजट पेश किया जाता है तो ऐसे में इनकम के साथ साथ एक्सपेंस का आंकलन किया जाता है जैसे की एजुकेशन सेक्टर में कितना % पैसा खर्च करना है या हेल्थ सेक्टर हो या defence में कितना पैसा खर्च करना है ये सब बजट में मेंशन होता है |
बजट एक सिर्फ आंकलन होता है जो की पिछले साथ के डाटा collect करने के बाद बनाया जाता है और बाद में अगर जरूरत होती है तो उसमे तोड़ जोड़ किया जाता है क्योकि पहले ही बता चूका हूँ की बजट सिर्फ प्लानिंग है और रियलिटी में अलग भी हो सकता है |
Budget Kise Kahate Hai?
जैसा की उसपर में मैंने बताया है तो अब आप सोचेंगे की आखिर सरकार कहाँ से इनकम करता होगा? तो ये जान लीजिये की ये जितने तरह का टैक्स होता है वो सब सरकार का इनकम ही है और उसके अलावा नेचुरल रिसोर्स जैसे की नेचुरल गैस हो या स्पेक्ट्रम जैसे 2G,3G,4G या 5G स्पेक्ट्रम होगा तो उसका भी टेंडर होता है कंपनी सरकार को पैसा देती है |
इसके अलावा जब सरकार कोई सरकारी कंपनी का प्राइवेट कंपनी को sell करती है तो जो पैसा आता है वो सब इनकम ही है लेकिन अब आप जानिए की सरकार का एक्सपेंस कहाँ कहाँ होता है इसी से अंदाजा लगा पाएंगे की आखिर अपने देश का बजट हमेशा ऐसा क्यों होता है |
Read Also : Online Paise Kaise Kamaye?
अभी जितने भी सरकारी स्कूल है उसके इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सरकारी शिक्षक की सैलरी और उसी तरह सरकारी हॉस्पिटल और उसके डॉक्टर की सैलरी हो या सरकारी रिसर्च एंड डेवलपमेंट से लेकर defence में होने वाले सरे खर्चे एक्सपेंस ही तो है |
Budget Ka Meaning Kya Hota Hai?
जब बजट में ये पता चलता है की इनकम का सोर्स कम है और एक्सपेंस ज्यादा तो फिर दुसरे किस किस सोर्स से पैसा आएगा इसका उपाय किया जाता है |
वैसे एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए की बजट सिर्फ देश का ही नही बल्कि पर्सनल बजट भी हमेशा बनानी चाहिए जैसे की आपका इनकम जितना है उसके हिसाब से ही किस किस category में कितना % पैसा अपने इनकम का खर्च करे ये जरुर maintain करनी चाहिए ताकि आप बिंदास लाइफ को बैलेंस कर सकते है
Union Budget Kya Hota Hai?
जब अपने देश के बजट मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के तरफ से फाइनेंस मिनिस्टर बजट पेश करते है तो उसी यूनियन बजट कहते है , ये बजट हर साल February Month में पेश किया जाता है और कभी कभी अगर देरी होती है तो अंतरिम बजट भी पेश किया जाता है |
जैसे की 2014 और 2019 में अंतरिम बजट पेश किया गया था |
Interim Budget 2014-15 | 17 Feb.2014 |
Union Budget of India 2014-15 | 10 July 2014 |
Union Budget of India 2015-16 | 28 Feb.2015 |
Union Budget of India 2016-17 | 29 Feb 2016 |
Union Budget of India 2017-18 | 1 Feb.2017 |
Union Budget of India 2018-19 | 1 Feb.2018 |
Interim Union Budget of India 2019-20 | 1 Feb. 2019 |
Union Budget of India 2019-20 | 5 July 2019 |
Union Budget of India 2020-21 | 1 Feb. 2020 |
Budget kab pesh hota hai
अपने देश का बजट हर साल 1 February को pesh होता है और इस बार बजट 1 February, 2021 को होगा
Budget Kya Hota Hai?
Union Budget में ये बताया जाता है की सरकार किस फील्ड में मतलब किस category में कितना पैसा खर्च करेगी जिससे पुरे साल का प्लानिंग समझ में आता है |
Budget Kab Pesh Hota Hai?
हर साल February में होता है
Budget 2021 Date Kya Hai
1 February 2021 को पेश होगा
Budget kaun pesh karta hai
Finance Minister, इस बार Union Budget 2021 में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारामन पेश करेगी