अगर आप blogger vs wordpress in hindi सर्च करने के बाद इस पोस्ट पर आये तो आप एकदम सही जगह आये है क्योकि इस पोस्ट में आपको एक एक पॉइंट को समझने का मौका मिलेगा की आपके लिए Blogger Best रहेगा या WordPress Best रहेगा ब्लॉग बनाने के लिए |
लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आ रहे है और इन्टरनेट का सही इस्तेमाल भी करना सीख रहे है लेकिन जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे कम investment में ब्लॉग्गिंग करना ही बेस्ट option आता है लेकिन जब ब्लॉग बनाने के लिए सोचते है तो ऐसे में बहुत सारे ब्लॉग्गिंग platform का नाम आता है जैसे की blogger, wordpress या tumblr etc. ऐसे में आप किसको चुनेगे
Blogger vs WordPress In Hindi
आपके पास बहुत सारे platform का option है जहाँ से अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है लेकिन अगर ब्लॉग्गिंग की दुनिया में सबसे बड़े प्लेयर की बात करे तो ब्लॉगर और wordpress यही दोनों है इसलिए आज इस पोस्ट में दोनों में क्या क्या फीचर है वो बताऊंगा इसके बाद आपके लिए क्या सही रहेगा उसके अनुसार चुन सकते है साथ ही साथ सबसे लास्ट में मै अपनी बात भी बताऊंगा की मेरे हिसाब से क्या सही रहेगा|
किसी भी platform को चुनते समय ये देखा जाता है की future में जो option चुनेंगे उसका क्या वैल्यू रहेगा और फ़िलहाल फ्री में मिलेगा या पैसा खर्च करना होगा और अगर फ्री में इस्तेमाल करे या पैसे खर्च करे तो ये एक investment के तौर पर रहेगा तो बाद में इसका रिटर्निंग में कितना फायदा मिलेगा और इसी आधार पर चुना जाता है की आप किसका इस्तेमाल करेंगे
Read Also : Blog Kaise Banaye Step By Step Tutorial In Hindi
चलिए इस Blogger vs WordPress की बात कर लेते है इसमें मै कुछ पॉइंट को cover करने जा रहा हूँ जैसे की
- Investment
- Security And Updates
- Customization
- Future Scope
- Control
Investment For Blog : Free or Paid
Blogger : कोई भी काम करने चलते है तो ऐसे में सोचते है की इसके लिए समय के साथ साथ और भी कुछ इन्वेस्ट करना होगा ? मतलब की कितना पैसा खर्च करना होगा तो आपको मै बताना चाहूँगा की अगर आप blogger.com platform का इस्तेमाल करेंगे तो आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है मतलब की hosting के लिए आपको एक रुपया खर्च नही करना होगा , चूँकि blogger.com google का है तो hosting भी गूगल ही फ्री में provide करवाती है
WordPress : wordpress.com तो blogger की तरफ फ्री है लेकिन मै बात कर रहा हूँ self hosted ब्लॉग वाले wordpress(CMS- कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम) की इसके लिए आपको किसी भी कंपनी से hosting खरीदनी होगी फिर उसके hosting के cpanel में जाकर wordpress इनस्टॉल करना होगा फिर आप wordpress का इस्तेमाल कर पाएंगे
Security And Updates
Blogger : Blogger के लिए आपके पास कोई भी backend का कण्ट्रोल नही होता है मतलब की आपको सिर्फ template के अलावा कुछ भी advance करने का option नही दिया जाता है क्योकि आप फ्री में इस्तेमाल करते है इसलिए आपको security की चिंता करने की जरूरत नही होगी क्योकि blogger.com को गूगल खुद security provide करवाती है , आप टेंशन फ्री हो कर सिर्फ ब्लॉग पोस्ट लिखते रहिये बाकी का काम गूगल देख लेगा लेकिन एक ही दिक्कत है की इसमें जल्दी अपडेट नही आता है 4 साल या 5 साल पर अगर कोई अपडेट आ जाये तो यही बहुत होता है |
WordPress : चुकी आप खुद web hosting खरीदने के बाद wordpress इनस्टॉल करते है तो ऐसे में पुरे hosting का कण्ट्रोल आपके पास है और ऐसे में इसकी security का भी ध्यान आपको ही रखना होगा, मतलब i अगर ज्यादा technical नॉलेज नही है तो आपके website पर attack करके आपके ब्लॉग को नुकसान भी पहुचाया जा सकता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग की सेफ्टी के लिए एक्सटर फीचर या सर्विस का इस्तेमाल करना होगा और बात करे अपडेट की तो इसका अपडेट बहुत फ़ास्ट आता है दुनिया के अनुसार इन्टरनेट के फील्ड में जो भी होता है तो इसका अपडेट आता रहता है |
Blog Customization
Blogger : आप फ्री में इस्तेमाल करते है इसलिए आपको कोई भी कण्ट्रोल पैनल का option ब्लॉगर में नही मिलता है, आप ज्यादा से ज्यादा सिर्फ template को customize कर सकते है इससे ज्यादा कुछ भी नही और यही इसकी दिक्कत है |
WordPress : आपको जानकर हैरानी होगी की इसी customization feature के कारण पूरी दुनिया में wordpress.org का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, इसमें किसी भी level का customize कर सकते है | जब आप hosting लेकर उसपर wordpress इनस्टॉल करते है तो उसके बाद आप जैसा चाहे वैसे changing कर सकते है क्योकि पूरा का पूरा hosting का कण्ट्रोल आपके पास रहता है , आप चाहे तो simple ब्लॉग से लेकर इ कॉमर्स website जैसे amazon flipkart है वैसा भी बना सकते है , जैसा डिजाईन चाहे या ऊपर अपना खुद का प्रोग्राम लिख कर वो भी बना सकते है .
आपको मै ये बताना चाहूँगा की, अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक इसी फीचर के कारण बढ़ता है इसका कारण है की SEO के लिए एक पर एक plugins available है फ्री में जिसको wordpress पर इनस्टॉल करके तुरंत ब्लॉग को गूगल में रैंक किया जा सकता है , एक ही चीज कहूँगा की कुछ भी कर सकते है wordpress पर|
Future Scope
Blogger : ये गूगल का है और आपको फ्री में देता है ऐसे में गूगल की मर्जी है जब तक फ्री में है तभी तक जब चाहे इसको बंद बही कर सकता है इसकी कोई गारंटी नही है और आप बाद में क्लेम भी नही कर सकते है क्योकि फ्री में गूगल दे रहा था तो उसकी मर्जी होगा|
WordPress : इसका फ्यूचर हमेशा ब्राइट रहेगा इसका कारण ये है की एक तो ये open source है दूसरा इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको web hosting खरीदना होता है और फिर उसपर wordpress इनस्टॉल करना होता है, चूँकि आप hosting buy करते है तो आपके पास पूरा हक है की आप फाइल को जब तक पैसा pay कर रहे है तब तक रख सकते है और कभी hosting वाले सही सर्विस नही देगा तो hosting change कर लीजियेगा और जितने भी wordpress के फाइल है उस सबको भी दुसरे hosting पर बदल लीजियेगा बात ख़त्म टेंशन फ्री रहियेगा जबकि ब्लॉगर में ऐसा नही है|
Control
Blogger : ब्लॉगर पर आपका कोई कण्ट्रोल नही रहता है सिर्फ template edit कर सकते है, आप अलग टाइप के मीडिया फाइल को अपलोड भी नही कर सकते है , जैसे मै अपने ब्लॉग पर अलग अलग टाइप के इमेज फाइल को अपलोड करता रहता हूँ, मै चाहूँगा तो अपने ब्लॉग पर ही apk फाइल भी अपलोड कर दूंगा य pdf फाइल भी लेकिन ब्लॉगर पर ऐसा नही है |
WordPress : इसमें आप पूरी तरह से फ्री है की आप जो चाहे कर सकते है क्योकि आपका पूरा कण्ट्रोल है, आपको पता है मैंने बहुत सारे कोड अपने तरफ से भी लिखा है जिससे बहुत काम को आसान बनाया जा सके|
Conclusion
Blogger Vs WordPress In Hindi , इसमें मैं यही कहूँगा की WordPress सबसे बेस्ट है क्योकि भले शुरू में 2000 रुपया एक साल के लिए खर्च करना होता है जिसको investment समझ के कर दिया इसके बाद जब ब्लॉग पोपुलर होता है तो 1 साल बाद 40 से 50 हजार रुपया आसानी से कमाया जा सकता है , ब्लॉगर भले शुरू में फ्री में मिलता है लेकिन बाद में wordpress पर आना ही पड़ता जिससे की जब तक समझ आता है समय का नुकसान हो चूका होता है इसलिए मेरे समझ से blogger vs wordpress में wordpress सबसे बेस्ट है |