[100% FREE] Blog के लिए Template कहाँ से डाउनलोड करे?

अगर आप भी ब्लॉग स्टार्ट किये होंगे या ब्लॉग स्टार्ट करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको ब्लॉग के लिए theme या template की जरूरत होगी तो आप सोचते होंगे की blog ke liye template kaha se download kare? हैं न? इसलिए इस पोस्ट में इसके बारे में बताने वाला हु की एकदम सिक्योर ब्लॉग template या theme कहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

एक समय था की जब लोग किसी website के बनाने के लिए किसी website developer के पास जाते थे क्योकि पहले website के लिए इतने बढ़िया बढ़िया tools available नही था लेकिन अब जमाना पूरी तरह से बदल चूका है, अब तो बस कॉपी paste और drag & drop करके 10 मिनट में website या ब्लॉग तैयार कर लेते है |

Blog Khud Se Kaise Banate Hai?

अगर आप खुद का website या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप blogger.com और wordpress दोनों platform का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसके मदद से आप तुरंत खुद से प्रोफेशनल ब्लॉग या website तैयार कर सकते है |

Blog Template Ya Theme Kya Hota Hai?

अब जिन्हें मालूम है वो तो जानते होंगे लेकिन अगर नही जानते है तो जान लीजिये की अगर आप blogger या wordpress platform का इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपने website के डिजाईन और layout के लिए किसी न किसी template या theme इस्तेमाल करना होगा|

blog ke liye template kaha se download kare

ब्लॉग template या theme कुछ नही बस एक फाइल होता है जिसमे वो सारे कोड लिखे होते है जिससे आपके website का लुक मतलब की जब भी कोई आपके website को open करेगा तो वो कैसा दिखेगा वो सब का कोड लिखा होता है |

ब्लॉग template कौन बनाता है ?

कोई भी बना सकता है जिसको html css और javascript का knowledge होगा तो और इसके अलावा php और xml का नॉलेज होना जरूरी है लेकिन इतना से ही नही होता है |

क्योकि इसके साथ साथ उस platform के कोडिंग डॉक्यूमेंटेशन देखना होगा की आखिर कोई भी platform का स्टैण्डर्ड क्या है और किस तरह से काम करता है |

अगर सीधी बात बोला जाये तो एक website डिज़ाइनर ब्लॉग के template या theme डिजाईन करता है |

Blog ke liye template kaha se download kare

वैसे तो अगर आप blogger.com का इस्तेमाल करेंगे तो blogger.com पर ही बहुत सारे सैंपल होते है लेकिन वो सब के सब simple होता है जबकि आप चाहते होंगे की कोई ऐसा template डाउनलोड करे जिसे अपलोड करने के बाद आपके simple ब्लॉग का डिजाईन एक प्रोफेशनल website की तरह हो जाये

free blog templates btemplates

इसलिए अगर आप ब्लॉगर platform इस्तेमाल कर रहे है तो आपको किसी दुसरे source से ही डाउनलोड करना होगा वो फाइल xml में होगा

आप इसके लिए btemplates dot com और Themeforest.net का इस्तेमाल कर सकते है जहा से आप बढ़िया बढ़िया template को डाउनलोड कर सकते है |

लेकिन अगर आप wordpress platform का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है बल्कि wordpress के अपने ऑफिसियल website या आपके wordpress डैशबोर्ड में ही जहाँ पर theme है वहां पर हजारो फ्री में wordpress theme मिल जायेगा बस आप बिंदास डाउनलोड कर सकते है |

दोस्तों किसी अनजान जगह से theme डाउनलोड करने से आपके ब्लॉग के security के लिए खतरा हो सकता है इसलिए जब भी आप कोई theme डाउनलोड करे तो trusted source से ही करे वैसे आने वाले समय में मै आपको ये जरुर बताऊंगा की wordpress के लिए theme कहाँ से डाउनलोड करेंगे जो safe रहेगा

Blog Template And Blog Theme Me Kya Difference hai?

दोनों के दोनों एक ही चीज है बस platform के अनुसार लोग नाम लेते है जैसे की blogger.com वाले लोग अपने ब्लॉग के डिजाईन के लिए blogger template का इस्तेमाल करते जबकि जो लोग wordpress platform का इस्तेमाल करते है वो wordpress theme कहते है |

wordpress theme for blog

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की आप अपने ब्लॉग के लिए theme या templates कहाँ से डाउनलोड करे इसी के साथ इस पेज को शेयर कर दीजियेगा अपने दोस्तों के साथ ताकि उन्हें भी हेल्प मिल जाएगी

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *