Website Kaise Banaye | पूरी जानकारी

Website Kaise Banaye

अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है और पढ़ कैसे रहे है तो वेबसाइट की मदद से और आप जरुर सोचते होंगे की काश ! आपका अपना वेबसाइट होता तो कितना अच्छा रहता और आप भी अपनी बात को दुनिया के सामने रख पाते या यह भी हो सकता है की आप कोई बिज़नेस खोलना चाहते होंगे और आप अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा सा वेबसाइट बनवाना चाहते होंगे ताकि अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सके और ये होनी भी चाहिए |

क्योकि अभी का जो जमाना हा उसमे अगर आपके पास वेबसाइट नही है तो आपको value कम हो जाएगी इसलिए आप अगर ये जानना चाहते है तो वेबसाइट कैसे बनाये तो इसके लिए सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवा देता हूँ|

दोस्तों, वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे option है जैसे की अगर सिंपल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है और अगर आप अपने वेबसाइट पर बहुत सारा काम करना चाहते तो इसके लिए आपको पैसा खर्च करना होगा

दूसरी बात ये की वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेबसाइट डेवलपमेंट सीखनी होगी जिसके लिए आपके पास टाइम या पैसा नही होगा तो फिर आपके माइंड में ये भी तो चल रहा होगा की क्या कोई ऐसा तरीका है जो बिना programming सीखे भी वेबसाइट बनाया जा सकता है तो आपको बता दू की जी हाँ! आप बिल्कुल आसान तरीका से वेबसाइट बना सकते है क्योकि अब जमाना बहुत आगे हो चूका है और सिर्फ drag एंड drop तरीका से भी वेबसाइट को बनाया जा सकता है |

फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका 

दोस्तों अभी आपको कुछ ऐसे platform का नाम बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से बना सकते है

  1. Blogger
  2. WordPress
  3. Tumblr
  4. Wix

अभी जो ऊपर मैंने लिस्ट बना के बताया है जो की सबसे बेस्ट तरीका है आप इस platform पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है तो अब आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दे देता हूँ|

Blogger.com

Website Kaise Banaye

Blogger गूगल का प्रोडक्ट है और इसलिए आपको hosting का चिंता कभी नही रहेगी और इसलिए आपका server कभी डाउन नही होगा , इसमें आप जब वेबसाइट बनायेंगे तो आपके वेबसाइट के नाम के बाद subdomain रहेगा मतलब ये की जैसे अगर आप अपने नाम से वेबसाइट बनायेंगे तो ऐसे रहेगा आपका वेबसाइट का नाम ex- yourname.blogspot.in or yourname.blogspot.com लेकिन अगर आप चाहते है की डायरेक्ट आपके नाम के बाद .com लगा रहे तो इसके लिए आपको वेबसाइट खरीदना पड़ेगा |

Mobile Ki Speed Kaise Badhaye (5 मिनट में) पूरी जानकारी

WordPress

WordPress Website Kaise Banaye

WordPress.com भी एक फ्री platform है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट फ्री में बना सकते है और ये बहुत ही आसान तरीका है इसमें भी आप सर्वर फ्री में मिलता है और आपका नाम subdomain ही रहेगा और आगर आप अपना लेना चाहेंगे तो डोमेन purchase करना होगा |

Tumlr

Website Kaise Banaye

इस पर भी आप ब्लॉग बना सकते है लेकिन ये उतना ज्यादा पोपुलर नही है लेकिन फिर भी विदेशो में ये बहुत popular है |

Wix

Website Kaise Banaye hindi me

ये एक ऐसा वेबसाइट है की अगर आप फ्री में बनाना चाहे तो बना सकते है और इसमें सबसे कमाल का चीज ये है की ये drag and drop option support करता है लेकिन इसमें भी वही है की अगर आप अपना खुद का domain लेना चाहेंगे तो पैसा लगेगा |

लेकिन मैं  यही कहूँगा की आप blogger या wordpress इसी दोनों को ही चुने क्योकि ये दोनों के पास बहुत सारे आप्शन है और दोनों trusted भी है |

अब तो आपको Website kaise banaye इसकी जानकरी हो गयी तो ज्यादा जानकारी के लिए फेसबुक पेज की लाइक करे |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...