Website Kaise Banaye
अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है और पढ़ कैसे रहे है तो वेबसाइट की मदद से और आप जरुर सोचते होंगे की काश ! आपका अपना वेबसाइट होता तो कितना अच्छा रहता और आप भी अपनी बात को दुनिया के सामने रख पाते या यह भी हो सकता है की आप कोई बिज़नेस खोलना चाहते होंगे और आप अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा सा वेबसाइट बनवाना चाहते होंगे ताकि अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सके और ये होनी भी चाहिए |
क्योकि अभी का जो जमाना हा उसमे अगर आपके पास वेबसाइट नही है तो आपको value कम हो जाएगी इसलिए आप अगर ये जानना चाहते है तो वेबसाइट कैसे बनाये तो इसके लिए सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवा देता हूँ|
दोस्तों, वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे option है जैसे की अगर सिंपल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है और अगर आप अपने वेबसाइट पर बहुत सारा काम करना चाहते तो इसके लिए आपको पैसा खर्च करना होगा
दूसरी बात ये की वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेबसाइट डेवलपमेंट सीखनी होगी जिसके लिए आपके पास टाइम या पैसा नही होगा तो फिर आपके माइंड में ये भी तो चल रहा होगा की क्या कोई ऐसा तरीका है जो बिना programming सीखे भी वेबसाइट बनाया जा सकता है तो आपको बता दू की जी हाँ! आप बिल्कुल आसान तरीका से वेबसाइट बना सकते है क्योकि अब जमाना बहुत आगे हो चूका है और सिर्फ drag एंड drop तरीका से भी वेबसाइट को बनाया जा सकता है |
फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका
दोस्तों अभी आपको कुछ ऐसे platform का नाम बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से बना सकते है
- Blogger
- WordPress
- Tumblr
- Wix
अभी जो ऊपर मैंने लिस्ट बना के बताया है जो की सबसे बेस्ट तरीका है आप इस platform पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है तो अब आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दे देता हूँ|
Blogger गूगल का प्रोडक्ट है और इसलिए आपको hosting का चिंता कभी नही रहेगी और इसलिए आपका server कभी डाउन नही होगा , इसमें आप जब वेबसाइट बनायेंगे तो आपके वेबसाइट के नाम के बाद subdomain रहेगा मतलब ये की जैसे अगर आप अपने नाम से वेबसाइट बनायेंगे तो ऐसे रहेगा आपका वेबसाइट का नाम ex- yourname.blogspot.in or yourname.blogspot.com लेकिन अगर आप चाहते है की डायरेक्ट आपके नाम के बाद .com लगा रहे तो इसके लिए आपको वेबसाइट खरीदना पड़ेगा |
WordPress
WordPress.com भी एक फ्री platform है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट फ्री में बना सकते है और ये बहुत ही आसान तरीका है इसमें भी आप सर्वर फ्री में मिलता है और आपका नाम subdomain ही रहेगा और आगर आप अपना लेना चाहेंगे तो डोमेन purchase करना होगा |
Tumlr
इस पर भी आप ब्लॉग बना सकते है लेकिन ये उतना ज्यादा पोपुलर नही है लेकिन फिर भी विदेशो में ये बहुत popular है |
Wix
ये एक ऐसा वेबसाइट है की अगर आप फ्री में बनाना चाहे तो बना सकते है और इसमें सबसे कमाल का चीज ये है की ये drag and drop option support करता है लेकिन इसमें भी वही है की अगर आप अपना खुद का domain लेना चाहेंगे तो पैसा लगेगा |
लेकिन मैं यही कहूँगा की आप blogger या wordpress इसी दोनों को ही चुने क्योकि ये दोनों के पास बहुत सारे आप्शन है और दोनों trusted भी है |
अब तो आपको Website kaise banaye इसकी जानकरी हो गयी तो ज्यादा जानकारी के लिए फेसबुक पेज की लाइक करे |