Website Kaise Banaye | पूरी जानकारी

Website Kaise Banaye

अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है और पढ़ कैसे रहे है तो वेबसाइट की मदद से और आप जरुर सोचते होंगे की काश ! आपका अपना वेबसाइट होता तो कितना अच्छा रहता और आप भी अपनी बात को दुनिया के सामने रख पाते या यह भी हो सकता है की आप कोई बिज़नेस खोलना चाहते होंगे और आप अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा सा वेबसाइट बनवाना चाहते होंगे ताकि अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सके और ये होनी भी चाहिए |

क्योकि अभी का जो जमाना हा उसमे अगर आपके पास वेबसाइट नही है तो आपको value कम हो जाएगी इसलिए आप अगर ये जानना चाहते है तो वेबसाइट कैसे बनाये तो इसके लिए सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवा देता हूँ|

दोस्तों, वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे option है जैसे की अगर सिंपल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है और अगर आप अपने वेबसाइट पर बहुत सारा काम करना चाहते तो इसके लिए आपको पैसा खर्च करना होगा

दूसरी बात ये की वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेबसाइट डेवलपमेंट सीखनी होगी जिसके लिए आपके पास टाइम या पैसा नही होगा तो फिर आपके माइंड में ये भी तो चल रहा होगा की क्या कोई ऐसा तरीका है जो बिना programming सीखे भी वेबसाइट बनाया जा सकता है तो आपको बता दू की जी हाँ! आप बिल्कुल आसान तरीका से वेबसाइट बना सकते है क्योकि अब जमाना बहुत आगे हो चूका है और सिर्फ drag एंड drop तरीका से भी वेबसाइट को बनाया जा सकता है |

फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका 

दोस्तों अभी आपको कुछ ऐसे platform का नाम बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से बना सकते है

  1. Blogger
  2. WordPress
  3. Tumblr
  4. Wix

अभी जो ऊपर मैंने लिस्ट बना के बताया है जो की सबसे बेस्ट तरीका है आप इस platform पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है तो अब आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दे देता हूँ|

Blogger.com

Website Kaise Banaye

Blogger गूगल का प्रोडक्ट है और इसलिए आपको hosting का चिंता कभी नही रहेगी और इसलिए आपका server कभी डाउन नही होगा , इसमें आप जब वेबसाइट बनायेंगे तो आपके वेबसाइट के नाम के बाद subdomain रहेगा मतलब ये की जैसे अगर आप अपने नाम से वेबसाइट बनायेंगे तो ऐसे रहेगा आपका वेबसाइट का नाम ex- yourname.blogspot.in or yourname.blogspot.com लेकिन अगर आप चाहते है की डायरेक्ट आपके नाम के बाद .com लगा रहे तो इसके लिए आपको वेबसाइट खरीदना पड़ेगा |

https://www.techaj.com/mobile-ka-speed-kaise-badhaye/

WordPress

WordPress Website Kaise Banaye

WordPress.com भी एक फ्री platform है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट फ्री में बना सकते है और ये बहुत ही आसान तरीका है इसमें भी आप सर्वर फ्री में मिलता है और आपका नाम subdomain ही रहेगा और आगर आप अपना लेना चाहेंगे तो डोमेन purchase करना होगा |

Tumlr

Website Kaise Banaye

इस पर भी आप ब्लॉग बना सकते है लेकिन ये उतना ज्यादा पोपुलर नही है लेकिन फिर भी विदेशो में ये बहुत popular है |

Wix

Website Kaise Banaye hindi me

ये एक ऐसा वेबसाइट है की अगर आप फ्री में बनाना चाहे तो बना सकते है और इसमें सबसे कमाल का चीज ये है की ये drag and drop option support करता है लेकिन इसमें भी वही है की अगर आप अपना खुद का domain लेना चाहेंगे तो पैसा लगेगा |

लेकिन मैं  यही कहूँगा की आप blogger या wordpress इसी दोनों को ही चुने क्योकि ये दोनों के पास बहुत सारे आप्शन है और दोनों trusted भी है |

अब तो आपको Website kaise banaye इसकी जानकरी हो गयी तो ज्यादा जानकारी के लिए फेसबुक पेज की लाइक करे |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...