Blog Blogging Aur Blogger Me Kya Difference Hai
हेल्लो दोस्तों , आज का topic बहुत ही interesting है क्योकि इस पोस्ट में आपको तीन चीजे जो की है Blog, Blogging और Blogger इसमें मैं आपको अंतर समझाने का प्रयास किया है और आपको जरुर जानकारी मिलेगी |
सबसे पहले समझते है की Blog Kya Hota hai ?
सबसे अजीब बात है की लोग अभी भी ब्लॉग और एक simple website में अंतर नही समझ पायें है और अक्सर लोग दोनों को एक ही चीज समझ लेते है लेकिन ऐसा कुछ भी नही है क्योकि दो चीज है तो भैया आखिर क्या अंतर है ?
असल में एक वेबसाइट ब्लॉग नही हो सकता है लेकिन एक ब्लॉग वेबसाइट जरुर कहला सकता है , अब आप जरुर confuse हो रहे होंगे लेकिन अब बहुत ही आसान भाषा में समझाता हूँ |
एक normal website पर सिर्फ इनफार्मेशन हो सकता है या कोई एक पोर्टल हो सकता है लेकिन ब्लॉग, होता तो वेबसाइट ही है लेकिन इसमें अलग ये होता है इसमें two way communication होता है , जैसे अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है क्योकि ये एक ब्लॉग है तो ऐसे में आप इसके निचे कमेंट करके सवाल जबाब कर सकते है , दूसरी बात की ब्लॉग पर जो भी लिखा जाता है वो अपने खुद के स्टाइल में लिखा जाता है , जैसे मै आपको दोस्त मानता हूँ और उसी स्टाइल में लिखता भी हूँ लेकिन एक normal site professional media की तरह लिखता है |
अब समझते है की Blogging क्या होता है ?
Blogging एक काम है, जैसे एक teacher का काम teach मतलब पढ़ाना होता है वैसे ही जो काम ब्लॉग पर होता है उस काम को blogging करना कहते है , जैसे मै दिल से blogging करता हूँ, दोस्तों इस दुनिया में लोग हमेशा कुछ न कुछ काम जरुर करते रहते है तो उसी तरह उस हर एक काम का अपना नाम दिया जाता है वैसे ही blog लिखने या चलाना जो है वो blogging कहलाता है |
अब समझते है की ये Blogger क्या होता है ?
जैसे एक cricket प्लेयर को क्रिकेटर कहते है या कोई story write करने वाले को Writer उसी तरह एक ब्लॉग लिखने वाले person को blogger कहा जाता है , अगर मै अपना खुद का example लूँ तो मै एक professional blogger हूँ क्योकि ये मेरा अब बिज़नस बन चूका है |
Read Also : Domain Name kya hai ? हिंदी में जानिए विस्तार से
वैसे दोस्तों एक बात आपको बताना चाहता हूँ की आप blogging एक career के रूप में भी चुन सकते है लेकिन उसके लिए आपको शुरुआत में मेहनत करनी होगी और एक बार ब्लॉग setup अच्छे से हो गया तो आपका करियर set हो जायेगा |
मैंने सोचा है की अपने देश के युवा को blogging करना सिखाऊंगा ताकि एक आम आदमी भी blogging से अच्छा खाशा पैसा earn कर सके या अपना बिज़नस स्टार्ट कर सके |
इसके लिए आपको मेरे Facebook पेज को लाइक करना होगा और अपना सवाल वहां पर मेसेज में लिखना होगा |
अब तो आप समझ गये होंगे की Blog Blogging Aur Blogger Me Kya Difference Hai