Black Friday Kya Hai और कब मनाया जाता है ? इस साल कब है (Latest)

क्या आप जानते है की इस साल ब्लैक फ्राइडे सेल में 90% से लेकर 98% तक की भारी डिस्काउंट मिलेगा ? ऐसे में ये जरुर जानना चाहते होंगे की आखिर ये Black Friday क्या है (black friday kya hai) और कब मनाया जाता है ताकि आप भी इसका फायदा उठा सके और आपके पैसे की बचत हो सके |

Black Friday क्या है

black friday kya hai

सबसे पहले इसके बारे में जानने की कोशिश करते है की आखिर इसमें फ्राइडे का कांसेप्ट क्यों है और सिर्फ फ्राइडे को ही क्यों मनाया जाता है ? तो आईये जानते है इसके बारे में –

US में हर साल November के 4th Thursday को थान्क्स्गिविंग डे मनाया जाता है और इसी thursday के next डे जो फ्राइडे होता है उसी फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है और ऐसा माना जाता है की इसी दिन से क्रिसमस के लिए खरीददारी की शुरुआत होती है इसलिए US के जितने भी कंपनी है वो इस दिन मतलब की ब्लैक Friday के दिन बहुत ही भारी डिस्काउंट देती है |

अब आप पूछेंगे की कितना डिस्काउंट तो आपको बता दूँ की black friday के कुछ कंपनी तो अपने प्रोडक्ट पर 90% तक का डिस्काउंट देती है इसलिए आप एक बात गौर किये होंगे की वेब होस्टिंग कंपनी या वेबसाइट से रिलेटेड जितने कंपनी है वो इस दिन बहुत ज्यादा डिस्काउंट देते है क्योकि ज्यादतर कंपनी तो US के ही होते है |

Black Friday कब मनाया जाता है ?

black friday kya hai

जैसा की मैंने पहले ही बताया था की थैंक्स गिविंग डे के जस्ट अगले दिन वाले जो शुक्रवार होता है उसी दिन ऐसे में आप भी ये जानना चाहते होंगे की इस साल मतलब की 2019 में कब मनाया जायेगा तो आपको बता दूँ की ये 29 November को मनाया जायेगा और 2020 में 27 नवम्बर को मनाया जायेगा |

Black Friday 2020 Date : 27 November 2020

इस साल आप इस सेल में आप अगर ऑनलाइन शौपिंग करते है तो आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा जैसे की Amazon Echo पर $30 का डिस्काउंट मिल रहा है |

Black Friday Deals 2020

black friday deals 2019

आपको एक लिस्ट बता रहा हूँ की किस किस प्रोडक्ट पर कितना डॉलर आप save कर सकते है और आप इसी से डिस्काउंट का अंदाजा लगा सकते है |

  • 70 Inch Roku 4K TV – Save $350
  • Apple Watch Series – Save $90
  • Lenovo Legion Y540 – Save $300
  • Acer Chromebook – Save $100
  • Lenovo Ideapad 330s – Save $70
  • Hostgator Web Hosting – Save 50%
  • Hostinger Web Hosting – 90% Discount

Read Also : Best Web Hosting For Blog | सबसे बढ़िया और सस्ता server यहाँ से ले

अब आप ये जानना चाहते होंगे की कैसे आप इतना अच्छा डिस्काउंट पा सकते है तो आपको बस इतना करना है की जिस भी प्रोडक्ट को आप खरीदना चाहते है उसके वेबसाइट पर जाईये और वह पर देखिये की आखिर इस स्पेशल ऑफ़र में वो कितना डिस्काउंट दे रहे है , मैं आपको पहले ही एक बात बता देना चाहता हूँ की कंपनी यहाँ पर लिमिटेड स्टॉक रखते है इसलिए अगर सेल्स आउट ऑफ़ स्टॉक हो जायेगा तो फिर आपको कुछ नही मिलेगा |

इसलिए आपके लिए बेहतर होगा की अपने मनपसंद कंपनी के वेबसाइट को जरुर चेक करते रहे एक बात और की ज्यादातर कंपनी रात 12 बजे सेल स्टार्ट करती है या सुबह 5 बजे ऐसे में आप ऑफर का फायदा जरुर उठाये |

Black Friday से पैसा कैसे कमाए ?

जहाँ एक ओर कंपनी वाले डिस्काउंट देकर अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहती है और लोग अछे अछे ऑफर के कारण खरीदना चाहते है वही दूसरी ओर बहुत ऐसे लोग है जो की इस सेल और ऑफर का फायदा उठा कर लाखो रुपया कमा लेते है ऐसे में आप भी चौंक जायेंगे की भला ये कैसे होगा ?

Read Also : What Is Amazon FBA In Hindi ? अमेज़न FBA क्या है ?

तो आईये इसके बारे में जानते है की ये कैसे होता है , असल में बात ये है की जब कंपनी डिस्काउंट देती है तो इसके साथ ही साथ अपने एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े लोगो के लिए भी कमीशन का रेट ज्यादा कर देती है जिससे की मर्केटर वाले ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करेंगे |

ऐसे में जो टॉप YouTuber या blogger होंगे वो सेल को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा लेते है |

एक बात और की ये जो ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है ये कोई ऑफिसियल holiday नही है लेकिन इसको एक तरह से कमर्शियल holiday कह सकते है क्योकि ये US के सबसे बड़े खरीददारी का दिन होता है और इसका इन्तेजार लोग बेसब्री से करते है |

I Hope की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा ताकि वो भी black friday का benefit उठा सके और वो भी जान सके की ये क्या है और कब मनाया जाता है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...