Best Web Hosting For Blog | सबसे बढ़िया और सस्ता server यहाँ से ले

Best Web Hosting For Blog | सबसे बढ़िया और सस्ता server

अगर आप भी मेरी तरह ही blogging के फील्ड में है और आपके पास भी ब्लॉग है या blogging के फील्ड में आना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ये जरूरी है की domain कहाँ से खरीदे ताकि कभी कोई दिक्कत नही हो और जब domain नाम खरीद लेते है तो उसके बाद सबसे बड़ी दिककत ये ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए जो होती है वो है web hosting को चुनना और जो सही web hosting चुनते है वही सही पॉइंट पर हिट भी करते है इसलिए इस पोस्ट को आप एकदम ध्यान से पढियेगा और समझने की कोशिश करियेगा की आखिर best hosting और सस्ता hosting कहाँ से ख़रीदे |

Best Web Hosting For Blog

आज मै आपको पोपुलर web hosting का नाम बताऊंगा जो पोपुलर भी है और सस्ता भी लेकिन उससे पहले आपसे कुछ सवाल करना चाहता हूँ, आप अपने आप से पूछिए की क्या ये जरूरी है की जो पोपुलर है वो बढ़िया web hosting provider भी होगा ?

अगर आप बढ़िया web hosting खोजते है तो एक web hosting कंपनी से आपको क्या क्या फायदे की उम्मीद होती है ? चलिए मै ही आपको बताता हु की अगर आप web hosting कंपनी चुनते है तो आपको किस कीच चीज को ध्यान में रखनी चाहिए

  • सबसे पहली बात ये की जब भी web hosting कंपनी को चुनते है तो ये देखते है की वो जो सर्विस provide करेंगे उस सर्विस में से web hosting के लिए space कितना देंगे मतलब की कितना GB हार्ड डिस्क आपके इस्तेमाल के लिए देंगे |
  • उसके बाद ये ध्यान में रखते है की bandwidth कितना देंगे क्योकि अगर आपके वेबसाइट पर बहुत सारे visitor एक साथ आ जायेंगे तो पता चलेगा की web hosting का bandwidth ही खत्म हो गया ऐसे में आपके ब्लॉग पर लोग चाह कर भी नही आ पाएंगे |
  • इसके बाद ये देखा जाता है की जो भी प्लान खरीद रहे है उसकी pricing कितनी है क्योकि कभी कभी ये देखा जाता है की जो price आप pay करते है उससे सस्ते में उतना ही resource आपको कोई दूसरी hosting कंपनी देती है |
  • इसके बाद जो सबसे important है वो है की technical सपोर्ट, मेरे दोस्त, इतना जरुर याद रखियेगा की अगर आप blogging के फील्ड में आते है तो आपको technical support की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ेगी ऐसे में अगर कंपनी वाले आपको tech support नही देंगे तो फिर ब्लॉग को next level तक ले जाने में दिक्कत हो सकती है , मै जिस hosting provider का hosting इस्तेमाल करता हूँ उनका technical सपोर्ट इतना जबरदस्त है की मै बता नही सकता , इतना समझ लीजिये की 24×7 सपोर्ट की तरह , क्या हुआ आप ये सोचने लगे की मै कौन सा सर्विस इस्तेमाल करता हूँ ? ok कुछ देर इन्तेजार कीजिये फिर बताऊंगा |

1. Hostgator

best web hosting for blog

अगर आप new blogger है तो हर जगह hostgator का नाम जरुर सुनते होंगे क्योकि एक नए blogger की पहली पसंद यही होती है इसका कारण है इसका attractive price क्योकि ये new blogger या जो blogging के फील्ड में सीखना चाहते है उनके लिए सस्ते web hosting provide करवाते है कभी कभी तो ये आपको 1 डॉलर से भी सस्ते offer दे कर दूसरी कंपनी को चौंका देते है , मै एकदम ईमानदारी से बताता हूँ की शुरू शुरू में मै भी hostgator ही इस्तेमाल करता था लेकिन जैसे जैसे मेरा ब्लॉग grow होने लगा वैसे वैसे मुझे बाद में अहसास हुआ की बड़े ब्लॉग के लिए ये ज्यादा पैसे लेते है, लेकिन आप tension नही लीजिये क्योकि आप पहले सस्ते hosting लेकर अपने ब्लॉग को आगे तो बढाईये फिर बाद में आपको सब कुछ समझ आ जाएगी |

2. Hostripples

best web hosting for blog

अगर सस्ते की बात करे तो सोचिये की कितना सस्ता ? अगर सबसे सस्कीते बात करे तो आपको सिर्फ 35 रुपया महीना पर भी web hosting मिल जाएगी , इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है की कितनी सस्ती hosting ख़रीदा जा सकता है इसलिए अगर सस्ते hosting की तलाश में अभी तक थे तो इस offer का फायदा उठाये और जल्दी से खरीद सकते है ,
अभी तो 50% का flat offer चल रहा है सभी hosting पर |

3. My Favorite Web Hosting of 2021

मैंने ऊपर आपको दो hosting कंपनी का नाम mention कर दिया हूँ जहाँ पर जा कर आप शुरुआत कर सकते है लेकिन अगर आप already blogging के फील्ड में और बहुत दिन से आपका ब्लॉग run हो रहा है और आप सब कुछ blogging के फील्ड में सीख गये है तब आपको अपने hosting कंपनी के प्लान को upgrade करने की जरूरत है या change करने की , वैसे तो बहुत अच्छी अच्छी कंपनी है इन्टरनेट के दुनिया जो कमाल की सर्विस देती है और अगर 10 कंपनी बढ़िया से बढ़िया सर्विस देगी तो मै सभी 10 कंपनी से तो नही न खरीदूंगा? किसी एक कंपनी से ही खरीदूंगा ना ?

Web Hosting for Blog In 2021 | Are You Pro Blogger ?

यही कारण है की मैंने सुजोय जी के recommended hosting को इस्तेमाल करता हूँ इसका कारण ये है की कभी कभी मेरे ब्लॉग के traffic को हैंडल करने के लिए ज्यदा resource की जरूरत पड़ती है और उस time tech सपोर्ट की भी जरूरत पड़ती जो की मुझे फ़िलहाल अच्छी सर्विस मिल रही है और यहीं कारण है की मैंने उनके बारे में अपने ब्लॉग पर आज mention भी कर रहा हूँ|

आप खुद सोचिये की उनके सर्विस में कोई एफिलिएट system नही है फिर भी mention कर रहूँ इसका मतलब है की मैं उनके recommended सर्विस से अच्छी तरह खुश हूँ , अब आप खुद कहेंगे की अजय जी आप pay कितना करते है तो मैं फिलहाल 26724 INR रुपया pay करता हूँ अपने hosting सर्विस के लिए, लेकिन हो सकता है की आगे से और भी सर्विस को include करनी पड़ेगी तो ऐसे में 700 rupees monthly के हिसाब से 8400 extra खर्च करनी पड़ेगी ताकि performance और भी अच्छी रहे |

चूँकि ये hosting सभी के लिए नही है और जो सच में pro blogger है उनके लिए है तो अगर आप real में pro blogger या या blogging को ही अपना full time career बना चुके तो आप ये सर्विस ले सकते है |

Read Also :
i) Blog Start Kaise Kare? 2019 में कितना खर्च आएगा ?
ii) Blog Par Traffic Kaise Badhaye ये ट्रिक अपनाये

Conclusion

अगर सभी चीज को ध्यान में रखा जाये तो overall मै इतना ही कहूँगा की आप जो भी hosting ख़रीदे वो अपने जरूरत के हिसाब से ही ख़रीदे क्योकि अगर आपको जरूरत है अपने ब्लॉग पर कम पैसे खर्च करने की तो कम खर्च करे लेकिन जब लगे की आपको अपने ब्लॉग के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करनी चाहिए तो आपको एक investment समझ खर्च करनी चाहिए क्योकि अगर आपका ब्लॉग अच्छे से run हो जायेगा और रैंकिंग बढ़ेगी तो ऐसे में आपको ज्यादा पैसे की income भी होगी |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की Best Web Hosting For Blog कौन सा है ? इसे जितना हो सके शेयर जरुर करे ताकि दुसरे लोगो को भी जनकारी मिले|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...