1 Bitcoin is equal to 8,43,931.82 INR होता है अब आप कहेंगे बाप रे इतना ज्यादा वैल्यू? आखिर ये Bitcoin Kya Hai? ये क्या चीज है जो इतना वैल्यू रखता है और इसका फ्यूचर क्या है in सभी सवालों का जबाब आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में मिलेगा इसलिए ध्यान से इसे पढियेगा|
दोस्तों, आप तो अच्छे से जान रहे है की दुनिया डिजिटल हो चूका है और रोज न्यू न्यू चीज आ रहे है ऐसे में आपके लिए जरूरी है की आने वाले समय में अपना करेंसी या दुनिया का करेंसी का क्या होने वाला है ?
Bitcoin क्या है ?
Bitcoin एक क्रिप्टो करेंसी है जो की एक डिजिटल form में रहता है इस करेंसी की लेन देन blockchain के माध्यम से होता है , जैसे अपने देश का करेंसी रुपया है और USA की करेंसी USD है उसी तरह से ग्लोबल डिजिटल करेंसी का नाम Bitcoin दिया क्या है
Bitcoin का इन्वेंशन 2008 में किसी अनजान आदमी या यूँ कहे तो जी ग्रुप ने मिलकर किया उसने खुद का नाम सातोशी नकामोतो रखा
Read Also : Cryptocurrency क्या है
आप सोच रहे होंगे की आप अपने बैंक में जो पैसा रखे हुए है वो भी तो डिजिटल form में ही क्योकि आप ऑनलाइन मोबाइल से एक अकाउंट में दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है तो ये भी तो डिजिटल करेंसी हो गया लेकिन अपने बैंक में रखे पैसे और Bitcoin में एक अंतर है वो है मैनेजिंग सिस्टम
अपने बैंक में रख पैसा चाहे अपने देश का हो या USA के बैंक में रखा USD हो ये सब के सब सेंट्रल बैंकिंग सिस्टम से कण्ट्रोल होता है मतलब की इन सब करेंसी को कोई देश का हेड मतलब बैंकिंग हेड कण्ट्रोल करता है जबकि bitcoin एक decentralized system पर आधारित करेंसी है जिसे कोई एक सिस्टम कण्ट्रोल नही करेगा क्योकि ये blockchain टेक्नोलॉजी पर आधारित काम करता है |
Read Also : जियो भी लांच करेगा bitcoin जैसा cryptocurrency जाने इसके बारे में
अब आप सोचते होंगे की जब ये एक करेंसी है तो हर आदमी का एक अकाउंट भी होना चाहिए ताकि जिसके पास ये करेंसी रहेगा वो उसी अकाउंट में रखेगा जैसे अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में रहता है वैसे ही ये bitcoin किसमे रखेंगे?
Bitcoin Account कैसे बनाये ?
Bitcoin अकाउंट यूँ कहूँ की अगर आप ये जानना चाहते है की bitcoin address kaise banaye तो ये जानकारी भी दूंगा लेकिन इससे पहले आपको ये तो पता होना चाहिए की आखिर ये bitcoin address क्या होता है ?
देखिये जैसे आप अपने बैंक में जा कर बैंक अकाउंट open करते है तो आपको एक अकाउंट नंबर दिया जाता है वो अकाउंट नुबेर 10 डिजिट से भी ऊपर हो सकता है और उसके साथ IFSC कोड इस तरह से कुछ नंबर दिया जाता है ताकि उसी नंबर जिसे बैंक अकाउंट नंबर कहते है उसी में पैसा जमा भी होगा और उसी से पैसे का लेन देन भी होगा
उसी तरह से bitcoin जैसे cryptocurrency की दुनिया में भी एक address होता है और उसी address में bitcoin जमा होता है और उसी से लेन देन होता है
ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की सबसे पहले तो ये address बनाना जरूरी है ताकि जब भी लेन देन करेंगे इसी address में तो भेजेंगे, इसलिए आज आपको एक तरीका बताता हूँ की आखिर आप bitcoin address कैसे बनाये
- अगर आप इंडिया में है तो आप zebpay के website या app open करे
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
- इसके बाद सभी तरह से वेरीफाई और kyc करे
- जब kyc complete हो जायेगा तो zebpay के app में आपको bitcoinबित्कोइन के सेक्शन में जाना होगा
- जब bitcoinबित्कोइन्के सेक्शन में जायेंगे तो आपको bitcoin address दिखेगा
आप सोच रहे होंगे की आखिर zebpay ही क्यों तो इसका जबाब है की आप इंडिया में रह रहे है तो ऐसे में हो सकता है की आप कुछ bitcoinबित्कोइन खरीदना या बेचना चाहते होंगे और अगर आप खरीदना चाहते है तो पहले से आपके पास INR मतलब Indian Rupees होगा आपके बैंक अकाउंट में तो आखिर कोई न कोई marketplace होना चाहिए जहाँ से खरीदा जा सके या अगर आप पास पहले से किसी address में bitcoin है तो अपने न्यू address पर ट्रान्सफर करके इसके बाद उसे zebpay पर sell करके उसी पैसे को अपने बैंक अकाउंट में INR में ट्रान्सफर कर सकते है
Bitcoin का फ्यूचर क्या है ?
दुसरे देश की बात अलग है लेकिन अगर अपने इंडिया की बात करे तो पहले इसको ban किया गया इसके बाद फिर ban हटा लिया गया है अभी मतलब इस पोस्ट को लिखते समय (4 अगस्त 2020) अपने देश में bitcoin transaction करना कोई गलत बात नही है
लेकिन अगर कुछ दिन पहले का ट्विटर bitcoinबित्कोइन scam के बारे में सुने होंगे जिसमे की बड़े बड़े बिज़नस owner जैसे billgates elon musk etc के ट्विटर अकाउंट पर एक address दिया गया जहा पर bitcoin accept किया गया और कुछ illegal transaction भी होने के चांस है क्योकि इसको ट्रैक करना बहुत कठिन हो जाता है
लेकिन अगर इंडिया की बात करे तो bitcoin से rupees और rupees to bitcoin के लिए जिस भी platform का इस्तेमाल होगा और उस platform से जो address create होगा उसके लिए full KYC होना जरूरी है ताकि ट्रैक किया जा सके
लेकिन सवाल ये है की जब बाद में rupees में कोई लेन देन नही करेगा तो ऐसे में illegal एक्टिविटी बहुत हो जायेगा इसलिए ऐसे में कोई भी सरकार अपना कण्ट्रोल खोना नही चाहेगा
इसलिए bitcoinबित्कोइन ट्रेडिंग करना थोडा रिस्की हो सकता है इसलिए मेरा पर्सनल सलाह मानेंगे तो आप उसी पैसे से bitcoinबित्कोइन खरीदे जिस पैसे को अगर खो भी देंगे तो आपको तकलीफ नही होगी उतना ही पैसा लगाये इसमें |
वैसे बहुत सारी बात है जिसके बारे में अगले पोस्ट में लिखूंगा लेकिन ये तभी लिखूंगा जब आप निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके आगे की बात लिखने को कहेंगे
वैसे अभी जो जानकारी bitcoin क्या है और इसका फ्यूचर क्या है वो बताया हूँ जरुर पसंद आया होगा|