Jiocoin – Bitcoin के बदले इंडिया में होगा अपना Cryptocurrency
आप लोग तो Bitcoin के बारे में तो खूब सुने होंगे और अगर नहीं सुने है तो इसका मतलब आप इन्टरनेट की दुनिया में बहुत पीछे है लेकिन अगर सुने है तो ये भी सुने होंगे की ये एक क्रिप्टो करेंसी है और इसके जैसे दुनिया में और भी बहुत क्रिप्टो करेंसी है जैसे LiteCoin . लेकिन क्या आप JioCoin के बारे में सुने है ?
दोस्तों Reliance Jio अब अपना Crypto Currency लॉन्च करने जा रही है और ये काम बहुत जल्द होगी क्योकि उनकी कंपनी लगभग 40 लोगो की एक टीम बना रही है जो की अपना खुद का Blockchain बनाएगी भी उस blockchain का इस्तेमाल Jiocoin को maintain करने के लिए करेंगे |
फ़िलहाल अभी तो इसकी planning चल रही है लेकिन आशा करता हु की जल्द ही ये मार्केट में इस्तेमाल होने के लिए बन कर ready हो जाएगी |
इसका इस्तेमाल जिओ इसलिए भी कर सकती है क्योकि रिलायंस के पास बिज़नेस प्रोडक्ट बहुत ज्यादा है तो उस प्रोडक्ट के लेन देन करने के लिए Jiocoin का इस्तेमाल किया जा सकता है , जैसा की आप जानते है की बाबा राम रहीम के आश्रम में भी उसका अपना कॉइन चलता था हो सकता है की जिओ भी अपना प्रोडक्ट के लेन देन के लिए ऐसा कर सकती है |
फ़िलहाल इसपर सिर्फ ओपिनियन दिया जा सकता है आगे की खबर के लिए आप इस वेबसाइट को जरुर विजिट करे और अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |