Cryptocurrency Kya hai ? Top 5 Coins

Hello Friends, बहुत ही बड़ी खुश खबरी है उन लोगो के लिए जिनके पास Bitcoin या उसके जैसा Cryptocurrency है , ऐसे में आपके मन में भी चलता होगा की आखिर ये cryptocurrency kya hai और इतना क्यों पोपुलर है इसलिए चलिए इसके बारे में सीखते है |

Cryptocurrency kya hai ?

दोस्तों, Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है और इसको अगर आप अच्छे से समझना चाहते है तो आपको कुछ रियल life example से समझ सकते है |

आपके पास भी पैसा होगा मतलब की अपने देश की करेंसी होगी जैसे की सिक्का या नोट होगा वो अपने देश की physical करेंसी है जिसको हम और आप छू सकते है उसको फाड़ सकते है |

cryptocurrency kya hai

लेकिन यही पैसा अगर आपके बैंक अकाउंट में होता है तो आप उसको सिर्फ नंबर के रूप में पासबुक पर देखते है या मोबाइल में apps के जरिये आपको सिर्फ इतना पता होता है की आपके बैंक अकाउंट में कुछ नंबर है मतलब वो आपका पैसा है लेकिन क्या आप उसको छू सकते है ?

यह भी पढ़े : पैसा कमाने वाला वेबसाइट

जबाब होगा की जी नही , आप उसको नही छू सकते है मतलब हुआ की वो डिजिटल करेंसी है , ऐसे में आपके मन में अगला सवाल होगा की जब बैंक में रखा पैसा जिसे छू नही सकते है सिर्फ डिजिटल के माध्यम से देख सकते है तो क्या डिजिटल करेंसी ही cryptocurrency है ? जी नही मेरे दोस्त, चलिए इसको और भी अच्छे तरीके से समझते है |

BitCoin Kya hai

Bitcoin भी एक Cryptocurrency है , जैसा की आप तो जानते ही होंगे चाहे physical हो या डिजिटल करेंसी लेकिन अपने देश में इसका कण्ट्रोल RBI के पास है मतलब की centralize सिस्टम है और यही चीज हर देश में भी होता है क्योकि centralize सिस्टम में कण्ट्रोल Government के पास होता है |

लेकिन दोस्तों, Cryptocurrency में है नही है , इसमें कण्ट्रोल किसी centralize सिस्टम में नही बल्कि इसका कण्ट्रोल decentralize होता है |

decentralize का मतलब ये हुआ की इसको पूरी दुनिया के किसी भी government को कण्ट्रोल करने की क्षमता नही होगी , अब आप सोचेंगे की जब ये किसी government के द्वारा कण्ट्रोल होगा ही नही मतलब की किसी centralize सिस्टम से कण्ट्रोल नही होगा तो फिर वर्क कैसे करेगा ?

असल में दोस्तों, cryptocurrency blockchain टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसका मतलब ये हुआ की इसमें एक algorithm होगा और उसी algorithm के अनुसार करेंसी का लेन देन होगा मतलब trading भी algorithm के अनुसार होगा |

इसको कोई एक आदमी कण्ट्रोल नही कर सकेगा बल्कि कंप्यूटर सिस्टम के algorithm के अनुसार काम करेगा और ये दुनिया के कंप्यूटर network का इस्तेमाल करके कैलकुलेशन solve करके Transaction को कम्पलीट करेगा |

Bitcoin Cryptocurrency Explained In Hindi

दोस्तों, जैसे आपके पास बैंक अकाउंट होता है और उसी अकाउंट में आपका पैसा होता है उसी तरह Bitcoin के लिए भी एक Bitcoin Wallet Address होता है जहाँ पर आपका Bitcoin या दूसरा cryptocurrency स्टोर रहता है और फिर अपने wallet से जैसे paytm में पैसे भेजते है या पैसा पाते है उसी तरह Bitcoin भी send या receive कर सकते है |

Bitcoin Price INR

दोस्तों, वैसे तो Bitcoin Price हर दिन या समय समय पर बदलते रहता है लेकिन आज के तारीख में इसका price 643822 Rupees है |

cryptocurrency in india
Cryptocurrency Kya hai ? Top 5 Coins 3

Top 5 Cryptocurrency

  • Bitcoin
  • Ethereum
  • Litecoin
  • Ripple etc.
इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *