आपने Baat Bihar Ki Campaign में न्यूज़ में सुना होगा लेकिन इस पोस्ट में कुछ ऐसी जानकारी दूंगा जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है |
Baat Bihar Ki Campaign
दोस्तों, आप तो जानते है की प्रशांत किशोर, बिहार के उभरते एक ऐसे व्यक्ति है जो की Political strategist के रूप में बहुत ही चर्चित है, हाल की घटनाओ में दो चीज सामने देखने को मिलता है , पहला की delhi का इलेक्शन और फिर बिहार का इलेक्शन |
delhi के इलेक्शन के समय में ही बिहार में एक अजीब राजनितिक हलचल हुयी और फिर पता चला की JDU ने अपने पार्टी से प्रशांत किशोर को निकाल दिया, जब ये घटना हुयी तो लोगो में बहुत सारे अनुभव होने लगा की अब बिहार में जरुर कुछ बड़ा होगा |
कुछ लोगो ने इतना अनुमान लगाया की अब नितीश कुमार की पार्टी के विपरीत प्रशांत किशोर काम करेंगे या दुसरे पार्टी के रूप में काम करेंगे या खुद का अपना एक अलग पार्टी बनायेंगे ?
ऐसे में लोगो की नजर हमेशा उनके ट्विटर अकाउंट पर रहती की , जरुर कुछ न कुछ ट्वीट आएगा और लोगो का इन्तेजार ख़त्म हुआ जब delhi इलेक्शन का रिजल्ट आया और उन्होंने जिस AAP पार्टी के लिए काम किया और उसका रिजल्ट भी बहुत ही धमाकेदार रहा|
Baat Bihar Ki Details
जब 18 तरीका को प्रशांत किशोर ने पहली बार JDU से अलग होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया तो उन्होंने कुछ दिलचस्प फैक्ट्स को बिहार के जानता के सामने रखा ताकि बिहार के जानता में एक जागरूकता आये की आखिर जानता को अपने मुख्यमंत्री से क्या अपेक्षा रखनी चाहिए |
चूँकि जब भी राजनितिक बात या भाषण होता है तो नितीश कुमार हमेशा ये बोलते है की लालू जी के टाइम में हालत खराब थी तो उन्होंने बढ़िया किया , ये अच्छी बात है की उसमे सुधार हुआ लेकिन सुधार के ratio अब सही क्यों नही है ?
यह भी पढ़े : Voter List Me Naam Kaise Pata Kare ?
आखिर बिहार को सही दिशा देने वाला या बिहार की जनता अपने नेता से ये सवाल क्यों नही करेंगे की अपना बिहार भी एनी राज्यों की तरह ही तेजी से विकास करे ?
जब नितीश जी ने इतनी अच्छी सडक बनवाई तो फिर आम आदमी के पास इनकम बढेगा तभी तो गाड़िया खरीद के उन सडको का इस्तेमाल करेंगे
, बिजली घर घर पहुच गयी ये एकदम अच्छी बात है लेकिन लोगो के इनकम बढेगा तभी तो इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस इस्तेमाल करेंगे , शिक्षा का स्तर अभी भी कम क्यों है ?
यह भी जरुर पढ़े : Exit Poll Kya Hota hai?कौन जीतेगा चुनाव
इन सभी बातो को कहने के बाद प्रशांत किशोर ने ये कहा की 20 February को बिहार में एक नया campaign स्टार्ट करेंगे जिसका नाम होगा Baat Bihar Ki
इस कार्यकर्म में इस बात पर चर्चा होगी की आखिर बिहार का विकास कैसे किया जायेगा और बिहार को टॉप10 राज्यों में लाने के लिए किस किस चीजो को ठीक करना होगा इन सभी चीजो के लिए इस कार्यकर्म में चर्चा हों बेहद जरूरी है |