Voter List Me Naam Kaise Pata Kare
दोस्तों, इस साल का election बहुत ही मजेदार होने वाली है क्योकि जब से इन्टरनेट क्रांति अपने देश में आई है तब से लोग जाने अनजाने में ही लेकिन पॉलिटिक्स में बहुत ही ज्यादा interest लेने लगे है और सब लोग चाहते है की इस बार vote करे और ऐसा होना भी चाहिए क्योकि अपने देश के सभी नागरीक का ये कर्त्तव्य है की वो vote करे और अपने लिए देश को एक अच्छा नेता चुन के दे ताकि पुरे देश का विकास हो सके|
Voter List Name Check 2021
लेकिन vote तो तब दीजियेगा जब आपका नाम voter list में होगा क्योकि हर साल बहुत सारे voter का नाम जुड़ता है और हटता भी है ऐसे में क्या पता की किसी गलती के कारण आपका भी नाम हो या न हो तो ऐसे में सबसे अच्छा ये है की आप अपने नाम को voter list में check करके खोज ही ले और पता कर ले की आखिर आपका नाम voter list में है या नहीं, क्योकि अगर आपको पता नही होगा तो ऐसे में आप सोच के बैठे होंगे की इस बार इसको vote दूंगा या उसको vote दूंगा लेकिन vote देते time आपका नाम ही नही होगा तो किसको चुनेगें ? ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की
Voter List Me Naam Kaise Pata Kare
आपको मै इस पोस्ट में पुरे step by step ये बताऊंगा की कैसे Voter List me Apna Name Khoje ताकि आप खुद का तो खोज ही सके साथ ही साथ अपने अगल बगल वाले लोगों का भी नाम voter list में online खोजकर बता सके और मेरे दोस्तों, अभी ही आपको बोल देता हूँ की इस बार सबको vote करनी है ऐसे में इस आर्टिकल को पढने के बाद अपने दोस्तों के साथ भी शेयरकरके उनको भी help करियेगा |
चलिए सबसे पहले आपको करना ये है की Election Commission नेम एक नया वेबसाइट लांच किया है उसको open करनी है जिसका नाम है nvsp.in जिसे Nationa Voter’s Service Portal भी कहा जाता है और जब आप उसके वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो left side में Search Your Name In Electrol Roll लिखा होगा उस option को सेलेक्ट करे|

जब आप ऐसा करेंगे तो अगली बार एक नया वेबसाइट खुलेगा जो की electoralsearch.in होगा क्योकि अब आप इसी वेबसाइट पर अपने Voter Name List Check करेंगे |
Voter List Name Check Online
जैसे ही आप इस वेबसाइट पर online अपना voter list name check करने के लिए open करेंगे तो वहां पर आपको दो option मिलेंगे जिसमे की पहला होगा 1) Search By Details और दूसरा होगा 2) Search By EPIC number
Search By Details
इस option का use तब करियेगा जब आपके पास में voter card नही होगा क्योकि इस option का इस्तेमाल जब आप करेंगे तो हो सकता है की बहुत सारे लोग का नाम आपके नाम से ही मिलता हो तो ऐसे में आपको थोडा ज्यादा परेशानी होगी लेकिन मैं ये मान के चलता हूँ की आपके पास अभी voter card का epic number नही मालूम है इसलिए आपको इसी option का इस्तेमाल करना है और जब आप इस option का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत सारी details भरनी होगी जैसे की Name, Father’s name, state , district name etc.

जब आप सभी इनफार्मेशन को भर देंगे तो लास्ट में आप CAPTCHA को सही सही भरियेगा फिर search option को क्लिक करके आगे बढे|

जब आप search करेंगे तो इसके बाद बहुत सारे list आएगा जिसमे आपके नाम से मिलता हुआ जितने भी लोग होंगे सबका नाम होगा, अब आपको करना ये है की आप सब list में से check करे की आपका Name और आपके Father’s Name दोनों मिल रहा है या नही जब आपको मिल जायेगा तो उसके सबसे पहले option में action वाले column में View Details लिखा हुआ होगा उसपर क्लिक करके आगे बढे|

जब आप details में जायेंगे तो आपके लिए सब इनफार्मेशन वहां पर दिया हुआ होगा और ये भी दिया हुआ होगा की आपको किस बूथ पर जा कर vote करना है और आपके area का BLO कौन है उसका मोबाइल नंबर और पूरा details दिया हुआ होगा |
यह भी पढ़े Vote kisko de 2021 me? वोट किसे देना चाहिए
अब तो आप समझ गये होंगे की Voter list me naam kaise pata kare
Very Good Post Brother.
Best WordPress plugins | WordPress plugins list