Exit Poll Kya Hota hai?
जब आप vote डालने गये थे तो आप vote तो डाल दिए लेकिन उसके बाद आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहा था की यार vote तो उस पार्टी को दे दिए लेकिन आखिर में चुनाव कौन जीतेगा और जब सबसे last मतदान होता है उसके तुरंत बाद ही सभी news channel पर exit poll का result आना शुरू हो जाता है की NDA जीतेगी या UPA etc. जैसे की अभी exit poll 2022 का result दिखा रहा है जब कुछ ही दिन के बाद असली result आ ही जायेगा ऐसे में Exit Poll kya hota hai ? ye kya hai aur iska kya matlab hai आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा इसलिए इसके बारे में इस आर्टिकल में सब कुछ जानेगे |
Exit Poll Kya Hota hai?
exit poll एक तरह से result आने से पहले की भविष्यवाणी है ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योकि इसमें जो भी बताया जाता है वो सब अनुमान के आधार पर बताया जाता है और इसके लिए चुनाव के time में जब मतदान होता है तो सर्वे करवाया जाता है अब आपके मन में ये भी सवाल आता होगा की ये सर्वे कौन करवाता है और कैसे करवाता है और इस सबका जबाब जरुर दूंगा लेकिन पहले आप कुछ बाते जान लीजिये|
exit poll हमेशा सबसे लास्ट मतदान के शाम में ही टीवी पर दिखना शुरू हो जाता है क्योकि इससे पहले exit poll को लेकर बहुत सारी कानूनी विवाद भी हो चूका है इसलिए इसको पहले नही दिखाया जा सकता है और आपको मालूम है की exit poll सही भी होता है और कभी कभी गलत भी हो जाता है लेकिन ज्यादातर time में सही ही होता है |
Exit Poll ke bare me bataiye
अब आप जानेंगे की exit poll में जो data आता है और जो आंकड़ा आपको दिखाया जाता है वो कैसे तैयार होता है आखिर कैसे इतना सटीक आंकलन होता है ?
Exit poll kaise nikala jata hai
आप याद कीजिये जब आप अपने बूथ पर जा कर vote डाल कर बाहर निकले थे तो कोई न कोई आदमी जरुर होगा जो आपसे पूछा होगा की आपने किसको vote दिया है या ये भी कहा होगा की आप उस पार्टी को जीता आये या उसको vote दिए तो आप तुरंत बोले होंगे की “हाँ उस पार्टी को vote दिए है ” जैसे अभी लोकसभा का election हुआ है तो ऐसे में NDA और UPA इसी दोनों के बीच सबसे ज्यादा टक्कर होगी और आप अभी तक exit poll देख भी चुके होंगे |
तो अब आप खुद सोचिये की जो लोग आपसे पूछा था क्या सिर्फ आपसे पूछा था या सबसे पूछता था क्योकि वो सबसे पूछ रहा होगा तो वो किसी न किसी सर्वे करने वाली agency का स्टाफ होगा जिसका काम होता है डाटा को collect करना ताकि जैसे ही अंतिम मतदान होगा तुरंत exit poll को दिखाया जा सके |
यह भी पढ़े Voter List Me Naam Kaise Pata Kare ? हिंदी में जाने
अब तो आप इसका मतलब समझ गये होंगे और ये भी समझ गये होंगे की Exit Poll Kya Hota hai?