Apna Business Online Kaise Kare? पूरी जानकारी

रमेश ने अपने बिज़नस को जब से ऑनलाइन किया तो उसके बिज़नस में गजब का ग्रोथ आया और ऐया इसलिए क्योकि मैंने उसे बोला था की समय रहते बिज़नस को ऑनलाइन कर लो अब आप भी सोचते होंगे की Apna Business Online Kaise Kare क्योकि ऑनलाइन बिज़नस का जमाना आ चूका है, तो आईये इसके बारे में पूरी जानकरी लेते है

बिज़नस को ऑनलाइन करने से क्या फायदा होता है ?

apna business online kaise kare

आपको तो मालूम ही होगा की अब लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और बिना इन्टरनेट के स्मार्टफोन बेकार है लेकिन जब से जिओ आया तो सभी स्मार्टफोन वाले इन्टरनेट इस्तेमाल करने लगे है ऐसे में अब लगभग सभी इन्टरनेट यूजर छोटी छोटी चीज के जानकारी के लिए भी गूगल का इस्तेमाल करते है |

मतलब की चाहे एक चप्पल खरीदना हो या डॉक्टर को खोजना होगा तो गूगल में सर्च करने की कोशिश करते है और जब नही मिलता तभी दुसरे से पूछते है , ऐसे में इसका फायदा आप अपने बिज़नस के लिए उठा सकते है क्योकि आप जिस भी चीज का बिज़नस करते होंगे वो सामान को खरीदने के लिए बिज़नस कस्टमर ऑनलाइन का हेल्प जरुर लेते है |

ऐसे में अगर आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन करेंगे तो आपका भी सेल दोगुना से तिगुना और कभी कभी तो 500% तक का ग्रोथ देखने को मिलेगा क्योकि सीजन के टाइम में बहुत बिक्री होगा

तो चलिए अब ये तो समझ चुके है की ऑनलाइन लोग जरुर खोजते है क्योकि इसका जीता जगता example amazon.com है क्योकि अब India में भी ऑनलाइन शौपिंग बहुत होने लगा है तो आप भी सोचते होंगे की यार जितनी जल्दी हो सके अपने बिज़नस को ऑनलाइन कर दिया जाये लेकिन कैसे? चलिए समझते है |

Apna Business Online Kaise Kare?

  • आपको आज बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे अपने बिज़नस को तुरंत ऑनलाइन कर सकते है जैसे की
  • Social Media Page Create Karke
  • Google My Business Page Create Karke
  • Free Website Bana kar
  • Shopify Se
  • E Commerce Website Create karne par
  • Payment Gateway Ka Free E Store Se
  • etc. many more

Social Media से बिज़नस को ऑनलाइन कैसे किया जाता है?

दोस्तों, अगर आप कोई बिज़नस कर रहे है तो आपको जितनी जल्दी हो सके सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक और instagram ये सब पर अपने बिज़नस का दुकान का page जरुर create करे और जब create कर लेंगे तो उसके बाद शौपिंग का एक आप्शन आता है जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी सेल कर सकते है |

चुकी अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर भी अपने प्रोडक्ट का showcase कर सकते है जिससे फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर यूजर अगर इच्छा जताएंगे तो उसके बाद आपको मेसेज करेंगे और इस तरह आप अपने ग्राहक को बहुत ही आसानी से खोज सकते है क्योकि कस्टमर भी तो आपको ऑनलाइन ही खोज लेगा|

इतना ही नही अगर आप बाद में चाहेंगे तो अपने page को प्रमोशन भी सोशल मीडिया पर कम खर्च में advertise कर सकते है लेकिन उसके लिए पहले आपको page create करना होगा

यह भी पढ़े : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? या Instagram से पैसे कैसे कमाए

Google My Business (GMB) Se Fayda

दोस्तों, सबसे ज्यादा फायदा आपको Google My Business से ही होगा क्योकि अगर आप भी अच्छे से जानते है की सबसे ज्यादा लोग गूगल का इस्तेमाल करते है और जैसे ही गूगल में किसी बिज़नस का या प्रोडक्ट का नाम डालते है तो अगर उससे रिलेटेड कोई भी बिज़नस Google My Business पर लिस्टेड होगा तो उसके बारे में पूरी डिटेल्स दिखायेगा

google my business online kaise kare

मान लीजिये की आप केक का दुकान खोले हुए है ऐसे में अगर कोई केक शॉप सर्च करेगा और वो सर्च करने वाला आपके दुकान के एरिया से ही सर्च करेगा तो उसको आपके दुकान का name और साथ में address और फ़ोन नंबर भी दिखाई देगा जिससे वो आपके दुकान से सामान खरीदेगा और आपका बिज़नस grow करेगा लेकिन उसके लिए आपको अपने बिज़नस का page create फ्री में होता है वो करना ही होगा और इस तरह आप बिज़नस को फ्री में ऑनलाइन कर के फायदा उठा पाएंगे, है न कमाल का चीज?

Shopify Pe Apna E Commerce Store Start Karke

अगर आप खुद का e-commerce वेबसाइट नही बना सकते है तो ऐसे में shopify जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म है उसका इस्तेमाल करके कुछ ही समय में खुद का अपना E-Commerce पोर्टल स्टार्ट कर सकते है जहाँ पर वो सारे फीचर होते है जो की एक ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट में होता है |

apna business online kaise kare

अगर आप अपने बिज़नस को पूरी तरह से ऑनलाइन ले जाना चाहते है तो आप ये काम कर सकते है

E commerce website bana kar online sell kare

अगर आप shopify का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो आपके लिए यही अच्छा रहेगा की आप खुद का ऑनलाइन शौपिंग जैसा वेबसाइट किसी वेब डेवलपमेंट कंपनी से बनवा लीजिये फिर अभूत ही आसानी से sell कर पाएंगे लेकिन पहले ही बता देता हूँ की खुद से बनवायेंगे तो शुरुआत में बहुत दिक्कत होगी और खर्च भी बहुत ज्यादा रहेगा इसलिए आप इससे अच्छा है की

पेमेंट गेटवे जैसे कंपनी जो की आपको फ्री में e-store provide करेंगे उसका इस्तेमाल करके अपने बिज़नस को ऑनलाइन मिनट में कर सकते है |

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की Apna Business Online Kaise Kare?

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...