Instagram se paise kaise kamaye हिंदी में जानिए

Instagram se paise kaise kamaye

पैसा कमाना कौन नही चाहता है और जब बात पैसे की आती है तो हम सभी लोग तुरंत active हो जाते है की कौन कौन तरीका से पैसा कमाया जा सकता है तो आज के इस पोस्ट में आपको एक अलग तरीका बताने वाला हूँ जिसमे आप Instagram से पैसे कमा सकते है |

Instagram एक social apps है जो की अब इसको facebook ऑपरेट कर रहा है और हो सकता है की आप भी facebook के साथ साथ Instagram भी चलाते होंगे ऐसे में अगर आप चाहे तो आप अपने account से पैसा भी earn कर सकते है लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है जो अगर आप पूरा कर देते है तो आप अच्छा खासा पैसा earn करेंगे |

Instagram se paise kaise kamaye

आप उसके लिए सबसे पहले Instagram पर एक profile जरुर बनाये और अगर नहीं जानते है तो आपको simply Play store से ऑफिसियल apps को इनस्टॉल करना होगा और जैसे आप facebook पर new account बनाते है वैसे ही Instagram पर भी बना सकते है |

इसके बाद आपको paisa कमाने के लिए आपके profile पर follower बहुत होनी चाहिए और उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी क्योकि आप खुद सोंच के देखिये की लोग आपको follow क्यों करेंगे इसलिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे लोग आपको follow करे |

आपको तो पता ही है की Instagram पर सिर्फ फोटो और short video ही upload कर सकते है तो कुछ ऐसा पिक्चर upload करे जिससे बहुत सारे लोगों को पसंद आये तो लाइक के साथ ही साथ आपको follow भी करना स्टार्ट कर देंगे |

कौन देगा आपको पैसा ?

अब बात आती है की आखिर आपको कोई पैसा कैसे देगा और वो कौन है जो आपको पैसा देगा ? तो आपको ये बता दूँ की बहुत बड़े बड़े brands है जो इस इन्तेजार में रहते है की जिसका fan following ज्यादा रहेगा तो उनको direct contact करके उनसे अपने product का प्रमोशन करे |

कैसे करेगा कोई भी company या brand आपसे contact ?

इसके लिए आप अपने profile को professional profile की तरह बनाये और जो भी पिक्चर upload करे उसमे user engagement जरुर होनी चाहिए और आप अपना email id जरुर मेंशन करे ताकि brand आपके contact कर सके |

जब कंपनी contact करेगा तो आपसे ईमेल के जरिये बात करके deal करेगा और जब deal हो जाएगी और पैसा आ जायेगा तो आप उसके product को promote कर सकते है|

कितना पैसा earn कर सकते है ?

अगर आप सोंच रहे है की कितना कमा सकते है तो आपको आश्चर्य होगा की बहुत ऐसे instagram star है जो लाखो रुपया कमा रहे है |

वैसे आप चाहे तो मुझे भी Instagram पर follow कर सकते है Follow kare @asinformer

एक और तरीका है जहाँ से आप अच्छा खासा पैसा earn क्र सकते है लेकिन उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा वो है Influencer  Marketplace jaise fame bit , अगर आप चाहते है की उसके बारे में भी details में बताऊँ तो आप कमेंट करके जरुर बताईयेगा |

यह भी पढ़े Instagram Par Followers Kaise Badhaye हिंदी में सीखे

अब तो आप समझ गये होंगे की Instagram se paise kaise kamaye?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...