Android Go Phones Kya hai ? इससे होने वाले फायदे जाने
एंड्राइड , इसके बारे में कौन नही जानता है , हर कोई एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोनखरीदना चाहते है और एंड्राइड का version अपडेट भी जल्दी जल्दी आता है , कुल मिलाकर बात ये है की एंड्राइड फ़ोन सबसे ज्यदा इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आज एंड्राइड के कुछ ऐसे एडिशन है जिसके बारे में इस पोस्ट में जानेंगे की आखिर एंड्राइड ने go एडिशन क्यों लांच किया और ये क्या होता है |
Android Go Phones Kya hai
Android Go Phone से पहले ये समझते है की एंड्राइड गो की क्या होता है, ओके न? चलिए आपको एक बात सबसे पहले बताता हूँ की एंड्राइड जब एक version लाता है तो उसके बाद next version complete करने में लग जाता है मतलब की सालो साल एंड्राइड में अपडेट आती रहती है|
जैसे जैसे अपडेट आती है तो हर एक अपडेट के साथ एंड्राइड का version इनस्टॉल होने के लिए पिछले version से ज्यदा hardware रिसोर्स की जरूरत होती है , समझे ? शायद अभी आप नही समझे होंगे या कंफ्यूज होंगे तो इसको बहुत ही आसान भाषा में समझा देता हूँ |
मान लीजिये की अभी एंड्राइड का version 9 इन्सटाल्ड है आपके फ़ोन में लेकिन जब एंड्राइड 10 आएगा तो ऐसे में हो सकता है की उसके लिए जायदा RAM की जरूरत होगी , या ऐसा भी हो सकता है की आपके पास कम RAM वाला फ़ोन होगा लेकिन एंड्राइड apps जैसे की फेसबुक का या कोई गेम या video कालिंग वाला apps जिसके लिए ज्यदा RAM की जरूरत होगी तो उस कंडीशन में आप क्या करेंगे ?
ऐसे में आप यही न सोचेंगे की यार अब या तो फ़ोन जिसमे ज्यदा RAM है वो खरीदना होगा या उस apps को इस्तेमाल नही करना चाहिए ?
आपके इसी तरह के दिक्कत को solve करने के लिए गूगल ने अपने एंड्राइड के लिए अलग edition निकाला जिसका नाम रखा Google एंड्राइड GO edition.
अब ये तो समझ गये की एंड्राइड गो क्या है लेकिन अब एंड्राइड go फ़ोन का मतलब ? ये तो बहुत ही सिंपल है यार!
जिस फ़ोन में Fullएंड्राइड के बदले एंड्राइड GO Edition का OS इनस्टॉल होगा उस फ़ोन को एंड्राइड Go फ़ोन कहेंगे |
Android Go Apps
Go Edition के लिए अलग से apps create करना होता है , ऐसे में apps डेवलपर की जिम्मेदारी है की अपने apps के लिए 2 edition जरुर बनाये एक फुल version के लिए एक go edition के लिए , जैसे की गूगल ने अपने अधिकतर apps का go edition में apps बना चूका है वो है :-
- Gallery Go
- Google Go
- Google Assistant Go
- GBoard Go edition
Go Edition Apps of other developer
- Flipkart
- Skype
- etc
Read also Google Play Pass Kya hai
Feature of Go Edition इसकी खासियत
इसकी सबसे अच्छी बात है की इसमें आपको कम space की जरूरत होती है मतलब ये हुआ की apps बहुत lite होते जिसके कारण कम RAM और मेमोरी की जरूरत पड़ती है|
अब तो आप समझ गये होंगे की Google Android Go Phones Kya hai