What Is Google Play Pass ? क्या है और क्या फायदा होगा
आज फिर से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा क्योकि google ने एक नयी service launch किया है जिसका नाम दिया है google play pass और आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे इसी के बारे में की
What Is Google Play Pass ?
इसको समझने से पहले आपको ये समझना होगा की आखिर google play क्या है और आप मुझपर हसेंगे की क्या बच्चो वालो बात कह रहे हो की google play क्या है ? क्योकि आजकल हर किसी के पास एंड्राइड smartphone है और सभी एंड्राइड smartphone में google play store रहता ही है ऐसे में तो सबको मालूम है की google play store क्या होता है क्योकि उसी से तो लोग apps को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है |
हा ये बात एकदम सही है लेकिन सिर्फ इतना कह देने से की सिर्फ डाउनलोड करते है तो ये सच में बच्चो वाली बात होगी क्योकि play store अपने आप में बहुत कुछ और इससे google हर महीने लाखो नही बल्कि करोड़ो रुपया कमाता है ऐसे में आप जरुर अच्छे से समझे की आखिर google play store क्या होता है
अब बात करते है की ये play store के बाद play pass का क्या concept है जिसे google ने लांच किया है |
Google Play Pass Kya Hai
आप तो जानते ही होंगे की play store पर free apps के साथ साथ बहुत सारे premium apps मतलब की paid apps भी है, भले ही आप अभी तक एक भी paid apps purchase नही किये होंगे लेकिन अब धीरे धीरे अपने भारत में भी paid apps लोग पसंद करते है |
लेकिन आप खुद सोचिये की आपको अलग apps जो की आपके बहुत ज्यादा काम के होंगे लेकिन वो सब paid apps होंगे तो ऐसे में आपको हर एक apps के लिए पैसा देना होगा और मान लीजिये की आपको बहुत सारे paid apps को इस्तेमाल करना है तो ऐसे में आप सोचेंगे की यार इतने सारे premium एंड्राइड apps को इस्तेमाल के लिए बहुत सारे पैसे खर्च करने होंगे जिससे की आपके बैंक balance को कम करेगा तो इसी problem के solution के लिए google ने play pass लांच किया है |
Google Play Pass Benefits
Play Pass से फायदा ये होगा की हर महीने google सिर्फ आपसे 4.9 डॉलर लेगा और उसके बदले play pass पर जितने भी paid apps होंगे सब के सब free में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है |
अब आप जरुर सोचेंगे की यार हर महीने 4.9 डॉलर देना होगा लेकिन अगर आप सच में paid apps इस्तेमाल करते होंगे तो आपको लगेगा की ये deal तो बहुत ही सस्ता है |
ये एक तरह का subscription based system हुआ और आप एक चीज गौर किये है की जितने भी technology based कंपनी है पहले सिर्फ one time based price रखती थी लेकिन अब सब कंपनी one time के बदले price को बहुत कम करके monthly based जैसे रेंटल होता है वैसे ही subscription based कर रही है |
अगर आप entertainment के फील्ड में देखेंगे तो पाएंगे की Amazon Prime Video, Netflix, YouTube Original , YouTube Music etc. ये सब के सब monthly based subscription लेती है |
Apps Developer Paise kaise kamate hai
अब अगर आप एक apps developer के पॉइंट से सोचेंगे की जब पैसा google लेगा तो जो जो premium apps होगा उसको develop करने वाली कंपनी को पैसा कैसे मिलेगा तो इसका जबाब है की जिस भी apps का user ज्यदा होगा उस apps को उतना पैसा मिलेगा मतलब ये की अब ad free होगा और premium apps भी free में जब user को मिलेगा ऐसे में apps के इम्प्रैशन पर ही apps developer की पैसा मिलेगा|
इसका सीधा मतलब ये हुआ की google play pass के अनुसार जितने भी registered apps developer होंगे उनके apps को user जितना ज्यादा इस्तेमाल करेगा उसी के अनुसार ही पैसा भी मिलेगा|
चलिए इसको और भी बेहतर ढंग से समझते है , अगर एक example से समझेंगे तो आप अच्छे से समझ पाएंगे की आखिर play पास का concept कैसे सही है |
मान लीजिये की play pass में 100 user ने register किया मतलब ये हुआ की 4.9×100= 490 Dollar मतलब की google ने एक महीने में 490 dollar user से लिया और उसके अंदर 5 developer का apps है जो की paid apps है ऐसे में सभी user मिया कर उस 5 apps में से जिस apps को ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उस developer को google उसी 490 Dollar में से कुछ हिस्सा जो की बाकि 4 developer है उससे ज्यादा pay करेगा और जब धीरे धीरे google play पास में इस्तेमाल करने वाले user ज्यादा हो जायेंगे तो developer को भी बहुत ज्यादा पैसा मिलना स्टार्ट हो जायेगा |
Launch In India
अभी फिलाहल ये play pass सिर्फ और सिर्फ U.S में ही लांच किया गया है लेकिन जब इंडिया में लांच होगी तो आपको जरुर इनफार्मेशन दूंगा इसके लिए आप www.techaj.com के facebook पेज को भी जरुर follow करिये और ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करिये |
अब तो आप समझ गये होंगे की What Is Google Play Pass ?