Big Billion Day 2019 Date | इस festival आप online खरीद सकते है सस्ते में

मेरे दोस्त आप तो जानते ही होंगे की हर साल अपने देश में बहुत सारे पर्व आते है और जब festival आती है तो ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनी से लेकर छोटी छोटी कंपनी भी अपने product पर भारी discount देते है उसका कारण ये है वे जानते है की festival season में लोग जमकर खरीददारी करते है |
Big Billion Day 2019 Date

अब जब लोग खरीदारी करेंगे तो कंपनी भी लुभावने offer तो लायेंगे ही लेकिन अब जमाना समय के अनुसार बदल गया है , पहले जहाँ सुनते थे की फलां कंपनी offer दे रही है लेकिन जब से लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करने लगे है अच्छे से तो online shopping की संख्या बढ़ गयी है ऐसे में online shopping वाले वेबसाइट जैसे की flipkart amazon snapdeal ये सब कंपनी भी तो discount देगी|
क्योकि festival के season में ये कंपनी जानती है की sales बहुत बढ़ जाती है इसलिए हर साल flipkart big billion day के नाम से एक offer देती है जिसमे की 90% तक का discount मिलता है इस offer के तहत और लोग जमकर खरीदते भी है |
Big Billion Day Flipkart 2019 Date
अब जब आप जान गये है की big billion day क्या है तो ऐसे में आप सोचेंगे की आखिर किस date को ये offer मिलेगा और कब तक रहेगा इसके साथ ही साथ best offer या best deal क्या क्या होगा तो मैं आपको इसकी भी जानकारी दे देता हूँ ताकि अगर आपकी इच्छा होगी तो आप आसानी से खरीद सकते है |
वैसे तो हर साल अलग अलग date को होता है लेकिन इस साल मतलब की 2019 में big billion day flipkart 2019 date 29 September से 4 October 2019 तक रखा गया है |
Flipkart big billion day best offers

दोस्तों offer तो बहुत ही मजेदार सब है और मैंने flipkart के वेबसाइट पर देखा है की इलेक्ट्रॉनिक्स item भी 90% तक के discount में मिल सकता है वैसे एक बात कहू ? चलिए कुछ बात बताता हु जो की आपके लिए बहुत जरूरी है |
दोस्तों अगर के business की तरह सोच के बताऊंगा तो मै इतना ही कहूँगा की ज्यदा discount मतलब की 60 से 90 percent discount वाले product को आप बहुत ही सोच समझ के ही खरीदे, कारण ये है की ऐसे product ज्यादातर पुराने स्टॉक का सामान रहता है जिसको कंपनी किसी भी तरह बेचना चाहती है , लेकिन ऐसा नही है की सभी सामान जो big billion days पर discount पर मिलती है वो खराब ही रहती है बहुत सारे product अच्छे भी होते है |
ek baar fir se yad dila du big billion day 2019 date 29 September 2019 se 4 October 2019 tak rhegi.
Are bhai
Rs 35/month wala hosting nahi dikha raha jo aapne bataya tha
Kya karu?