Will Dual Monitors Slow Down My Computer
आजकल हर इन्सान multi tasking हो गया है ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर पर अपना काम करते होंगे तो ऐसा possible है की आप चाहते होंगे की एक monitor से काम नही चल रहा है इसलिए dual monitors लगा ले ताकि multi tasking काम कर सके लेकिन आपके मन में एक सवाल जरुर होगा की
Will Dual Monitors Slow Down My Computer ?

जी हाँ, अगर अप dual monitors का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरुर आएगा की :
- Can dual monitors make my PC slower
- Will dual monitors slow down my computer
तो मेरे प्यारे दोस्तों इसका जबाब है, हाँ , अगर आप अपने लिए एक से ज्यादा monitors का इस्तेमाल करेंगे तो आपका PC slow हो सकता है इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़िए ताकि आप slow होने के कारण को समझ सकेंगे और फिर last में आपको ये बताऊंगा की आप कैसे इस problem को solve कर सकते है और PC slow होने के reason को जानते हुए problem fixed कैसे कर सकते है और आपको ये आर्टिकल अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा ताकि उनको भी help हो सके|
What Happen With Windows 10 PC When Using a Second Monitor ?

जब आप एक से ज्यादा monitor को use करते है तो ऐसे में सबसे पहले आपके GPU पर भी असर होता है ऐसे में अगर आपके laptop या PC ( Computer) में बढ़िया GPU नही होगा तो आपका PC slow हो जायेगा|
इसका एक और भी कारण हो सकता है जैसे की आपके पास जो monitor है उसके screen का size अलग अलग होगा , असल में बात ये है की जब अलग अलग size के screen के लिए आपके PC/ Laptop को screen के अनुसार content को एडजस्ट करना पड़ता है तो aise में computer को ज्यादा resource की जरूरत होती है इसलिए आपका PC slow हो जाता है |
How to Setup Dual Monitor In Windows 10
दोस्तों, जैसा की आप जानते है की windows 10 में dual monitors को use करना बहुत ही आसान है जैसे की आप simple एक shortcut key से ही अपने monitor को setup कर सकते है जैसे की Windows key + P ये ऐसा shortcut है जिससे आसानी से आप अपने dual monitor को setup windows 10 में कर सकते है |
आपसे मै तो यही कहूँगा की अगर आपके computer में कम RAM है या Graphics Card नही है तो ऐसे में big screen वाले dual monitors को setup नही करेंगे तो ही अच्छा रहेगा क्योकि मैंने खुद ऐसा experience किया है और जब मैंने अपने premium लैपटॉप में इस्तेमाल किया तो dual monitor के कारण कोई भी दिक्कत नही हुयी लेकिन simple PC में तो इतना slow कर दिया की सही से web ब्राउज़र भी run नही कर रहा था |
Does Dual Monitors Affect Performance
अगर कंप्यूटर के performance की बात करे की क्या dual monitors आपके system performance को affect करता है तो yes बहुत ज्यादा affect करता है performance को| शुरू शुरू में तो आपको ये समझ ही नही आएगा की अच्छा खासा PC या laptop चल रहा था और एकाएक slow क्यों हो गया लेकिन आपको थोड़े पता था की screen extend करने से भी कंप्यूटर slow हो जाता है , चूँकि जब resolution change होता है तो आपके कंप्यूटर के दोनों screen के लिए work करना पड़ता है |अब reason तो समझ गये है लेकिन आपके मन में चलता होगा की इस problem को solve कैसे करे ?
How to fix Dual Monitor Slow Down Problem

मैंने आपको जो method बताने जा रहा हूँ वो मेरा अपना खुद का experience से बता रहा हूँ इसलिए आप मेरे तरीके को try जरुर करियेगा और अगर नही हो फिर कमेंट करियेगा ताकि आपके दिक्कत को solve कर सकूँगा |
आपको सबसे पहले तो जितने भी आपके कंप्यूटर में driver है सभी के driver software को एकदम latest up to date मतलब की update कर दीजिये ताकि अगर driver update रहेगा तो शायद सही से कंप्यूटर काम करेगा|
अगर आपके कंप्यूटर में graphics card नही है तो मैंने तो यही कहूँगा की graphics card जरुर लगा ले और अगर आपके कंप्यूटर में already graphics card है लेकिन फिर भी slow हो रहा है तो सबसे पहले पुराने graphics card के drive को delete कर दे और बढ़िया से कोई cleaner application से सब कुछ clear करने के बाद restart करिए और फिर से Graphics card का latest driver को इनस्टॉल करिये और फिर उसको अच्छे से setting में जा कर optimize कर दीजिये|
अब अगर आपके कंप्यूटर में RAM नही है तो ऐसे में आपके लिए pro टिप्स है की आज ही अपने कंप्यूटर के RAM को ज्यादा कर लीजिये जैसे की अगर आप Windows 10 run कर रहे है तो कम से कम 8GB RAM जरुर रखे|
यह भी पढ़े Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? हिंदी में जाने
और सबसे important बात ये की अगर background में windows defender का security scan हो रहा होगा तो कंप्यूटर बहुत slow हो जाता है तो ऐसे में automatic scan के बदले जब भी free time मौका मिले तो manually आप खुद से full scan कर ले ताकि बाद में apps खुद से run नही होगा और आपके काम में कोई दिक्कत भी नही होगा |
in सभी tricks को आप Apply करियेगा तो जरुर आपको problem solve हो जाएगी तो मेरे प्यारे दोस्तों अब तो आप समझ गये होंगे की Will Dual Monitors Slow Down My Computerproblem ko solve kaise kare
Very nice information sir