आजकल बैंकिंग का काम भी मोबाइल से होता है ऐसे में WhatsApp se payment kaise kare इसके बारे में आप जानना चाहते होंगे तो इस पोस्ट को पढ़िए आपको जरुर जानकारी मिलेगी
दोस्तों, अपने देश में अगर किसी के पास स्मार्टफोन होगा और उसमे इन्टरनेट होगा तो वो WhatsApp जरुर इस्तेमाल करता होगा |
ऐसे में अब तो पैसे की लेन देन के लिए लोग बैंक में नही जाते है बल्कि मोबाइल से ही पैसे ट्रान्सफर कर देते है लेकिन उसके लिए भी बहुत सारे अलग अलग बैंकिंग एप्प की जरूरत होती है लेकिन अब तो आप डायरेक्ट WhatsApp से ही पेमेंट कर सकते है , कैसे ? चलिए जानते है |
WhatsApp Se Payment Kaise Kare?
इसके लिए अनेक तरह के आप्शन है जैसे की :-
- WhatsApp Pay
- UPI Based Payment
- Payment Gateway
WhatsApp Pay Se Payment Kaise Kare
दोस्तों, Facebook ने अपने इंडिया में WhatsApp Pay की मंजूरी ले लिया है और अब ये Google Pay एंड PhonePe को टक्कर देने को तैयार है क्योकि अभी तक जब भी मोबाइल से पे करना होता था तो अलग app को ओपन करना होता था
लेकिन अब जैसे आप WhatsApp में चैटिंग करते है उसी तरह चैटिंग करते करते बिना WhatsApp से अलग हुए डायरेक्ट अपने दोस्तों के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है
मतलब की नार्मल चैटिंग के साथ साथ पेमेंट करने की भी सुविधा available रहेगी
WhatsApp Pay : How To Send?
इसके लिए आपको उसी तरह से whatsapp में ही अकाउंट सेटअप करना होगा जैसे गूगल पे या PhonePe में करते थे|
इसके लिए आपको पहले बैंक सेलेक्ट करने के बाद डेबिट card से लिंक करने के बाद UPI PIN create करना होगा जब PIN create हो जायेगा तो उसके बाद आप पेमेंट कर सकते है |
जब आप सब कुछ create कर लेंगे तो उसके बाद जैसे चैटिंग में आप इमेज या document भेजने के लिए attachment को सेलेक्ट करते थे तो अब उस आप्शन में साथ ही साथ पेमेंट का भी आप्शन दिखेगा इसके बाद आप पे कर सकते है |