जब से WhatsApp ने new policy लाया है तो गुस्से में आकर अकाउंट ही delete करने की सोच रहे है ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे की Whatsapp Account Delete Kaise Kare तो easy स्टेप में आप ऐसा कर सकते है |
लेकिन delete करने से पहले आपको कुछ जानकरी जरुर लेनी चाहिए जैसे की आखिर delete करने के पीछे क्या reason होनी चाहिए|
दोस्तों आज के समय में डाटा बहुत important हो चूका है और अब तो डिजिटल दुनिया में आपका पर्सनल इनफार्मेशन बहुत मायने रखना है तो सोचिये की अगर कोई कंपनी आपका डाटा कही भी शेयर करना शुरू कर दे तो?
चूँकि WhatsApp को फेसबुक ने खरीद लिया था लेकिन आप WhatsApp को कितना पैसा देते है? 1 रुपया भी देते है? नही न तो फिर फेसबुक का मालिक पागल था या बेबकुफ़ था तो whatsapp को 16 Billion Dollar में खरीदा था? मतलब साफ है की उसे पब्लिक के डाटा की जरूरत है ताकि उसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक के दुसरे कंपनी में इस्तेमाल किया जा सके
इसलिए अगर आप प्राइवेसी को ज्यादा वैल्यू देते है तो आपके लिए अच्छा रहेगा की आप Telegram या Signal जैसे App का इस्तेमाल करे , तो चलिए अब जानते है delete करने का प्रोसेस |
Whatsapp Account Delete Kaise Kare
- WhatsApp Open करे
- इसके बाद three dot पर क्लिक करे जो की ऊपर में राईट साइड में होता है
- अब setting पर क्लिक करे तो आपको एक आप्शन दिखेगा जिसमे Account, Chats and notification etc. दिखेगा
- अब आप “Account” पर क्लिक करेंगे तो “Delete my account” का आप्शन दिखेगा
- जैसे ही Delete my account पर क्लिक करेंगे तो अलग page खुलेगा जिसमे बहुत सारे आप्शन होंगे जैसे की Change Number And Delete Account.
- अगर आप अकाउंट delete करने के बदले नंबर change करना चाहते है तो change number पर क्लिक करे नही तो लास्ट आप्शन का इस्तेमाल करे
- अब delete करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर को enter करे और फिर “Delete My Account”पर क्लिक प्रोसेस जैसे ही पूरा करेंगे तो ऑफिशियली आप अपने WhatsApp account को delete कर देंगे और फिर कोई record नही रहेगा
Note : अगर आप ये तरीका नही अपनाएंगे और सिर्फ WhatsApp Uninstall करेंगे तो अब तक के जितने डाटा WhatsApp में है वो Delete नही होंगे और WhatsApp उस डाटा का इस्तेमाल अपने अनुसार कर सकता है |
Read Also : Best Secret Chat App For Lover In 2021
Telegram या Signal कौन सबसे बढ़िया है
अगर Privacy को ध्यान में रखना है तो फिर आपके लिए Signal App एकदम बेस्ट है लेकिन अगर आप overall whatsapp से भी advance फीचर चाहते है तो ऐसे में Telegram best app रहेगा
Whatsapp Account Delete कैसे करे
First Go to Setting-> Account->Delete My Account
Good Knowledge Bhai Well Done