क्या आप भी अपने दोस्तों से Secret Chat करना चाहते है तो आपके लिए इस पोस्ट में Best Secret Chat App Without Phone Number के बारे में बताऊंगा
बात ये है की आजकल लोग ऐसे ऐसे लोगो से बात करना पसंद करते है जिन्हें वो आम जिन्दगी में नही पहचानते है लेकिन अपने मन की बात एक दुसरे से शेयर करना पसंद करते है इसलिए ऐसे लोग आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल बहुत करते है |
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने मन की बात तो करना चाहते है लेकिन वो ये भी चाहते है की वो जो भी बात या Chat करे वो एकदम Secret होनी चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत नही हो मतलब ये की कोई बाद में उस Chat का कोई गलत इस्तेमाल नही करे
Why You Need Secret Chat?
ऐसा नही है की सिर्फ गलत चीज ही Secret Chat में होता है , आपको एक Example देता हूँ इससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से समझ सकते है की Secret Chat का क्या Importance है|
मान लीजिये की आपके घर में आपकी बहन है जो की बड़ी हो चुकी है तो वास्तविक है की उसके सर्किल में बहुत सारे फ्रेंड्स भी होंगे, जो की लड़का या लड़की कोई भी हो सकता है |
कभी वो बात करते करते कुछ ऐसी बाते जो दुसरे के बारे है लेकिन पर्सनल बाते है वो भी Chat में लिखा गया और जब तक उसका वो दोस्त से अच्छा Behave है तब तक तो कोई दिक्कत नही लेकिन जैसे ही कुछ बात को लेकर वो उससे दोस्ती तोड़ लेती है तो उसी Chat का इस्तेमाल करते आपके घर की लड़की को परेशान कर सकता है|

अगर आप secret chat को अच्छे रूप में इस्तेमाल करेंगे तो आपके लिए ही फायदेमंद रहेगा और रही बात Secret Chat का गलत इस्तेमाल तो एक बात Mind में जरुर रखिये की जो गलत करना चाहेगा आप लाख रोकने की कोशिश कर लीजिये वो कोई न कोई तरीका से गलत कर ही लेगा
Best Secret Chat App Without Phone Number
Telegram एक ऐसा Messaging App है जो WhatsApp को तो टक्कर दे ही रही है लेकिन whatsapp से भी ज्यादा अच्छा फीचर भी दे रही है |
अगर आप चाहे तो Secret chat कर सकते है वो भी बिना नंबर शेयर किये हुए ही, लेकिन सवाल ये आता है की कैसे तो उसके लिए आपको कुछ तरीका बताता हूँ की कैसे बिना मोबाइल फ़ोन नंबर शेयर किये भी आप secret chat कर सकते है |
असल में अगर आप किसी unknown person से chat करना चाहेंगे WhatsApp के जरिये तो आपको मोबाइल नंबर जरुर शेयर करना होता है , यहाँ तक की अगर कोई ग्रुप में आप जुड़े है तो ग्रुप के सारे मेम्बर भी आपका नंबर देख सकता है लेकिन टेलीग्राम में जबरदस्त फीचर है |
टेलीग्राम में आपको ये फीचर मिलता है की आप अपने ID से एक लिंक generate कर सकते है मतलब की एक unique लिंक होगा जो की आपके प्रोफाइल का लिंक होगा |
अब उस लिंक से कोई भी आपसे chat कर सकता है वो भी बिना आपका नंबर जाने , एक तरह से आपका नंबर भी safe रहेगा और बाद में अगर आपको मन हुआ की secret chat करे तो उसका भी तरीका बताता हूँ
Secret Chat Messaging App
टेलीग्राम में जब आपसे कोई आपके प्रोफाइल लिंक से chat करेगा तो न ही आप उसका मोबाइल नंबर जान पाएंगे और न ही आपका वो जानेगा लेकिन उसके बाद जिससे chat करेंगे उसके प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद राईट साइड में तीन डॉट मिलेगा मतलब more का आप्शन|
उस आप्शन को जब सेलेक्ट करेंगे तो “Start Secret Chat” का आप्शन आएगा इसी के जरिये आप secret chat स्टार्ट कर सकते है |
Read Also : Paytm Cash Kaise Kamaye? Learn In Hindi
secret chat जब आप करेंगे तो उस टाइम में आपका दोस्त या अप स्क्रीनशॉट नही ले सकते है और इसके साथ ही साथ अगर आप फोटो भेजते है तो उसमे timer set कर सकते है जिससे होगा ये की जैसे ही आपका दोस्त आपका फोटो देखेगा उसके कुछ ही सेकंड में auto delete हो जायेगा
Note: दोस्तों आजकल टेलीग्राम का इस्तेमाल कुछ लोग गलत कामो में करने लगे है इसलिए अगर आप भी उनमे से एक है तो एक बात आपको जरुर बताना चाहूँगा की डिजिटल दुनिया में कोई भी चीज delete नही होता है क्योकि जो कंपनी का आप app इस्तेमाल करते है वो जरुर आपके डाटा को वो अपने डाटा सेंटर में सेव करके रखेगा इसलिए कुछ भी भेजे तो संभल कर करे|
ऐसा न हो की दुसरे के देखा देखि में ये सोचे की अरे यार उसने ऐसा किया तो कुछ नही हुआ मै कर लूँगा तो क्या होगा, क्योकि जब आप इस ट्रैप में फंस जायेंगे तो कोई काम नही देगा और कोई बचाने नही आएगा, अभी भी टाइम है की आप जरुर जाने की इन्टरनेट पर क्या क्या करना क़ानूनी गलत होता है सीख लीजिये जितनी जल्दी हो सके|
मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूँ की आज के न्यू जनरेशन के लोगो को जितना हो सके real इनफार्मेशन दे सकू जो आपके काम आ सके| अगर ये पोस्ट बढ़िया लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा