What Is ZebPay? जेबपे क्या है और Bitcoin कहाँ से ख़रीदे ?

जैसे जैसे Bitcoin का price बढ़ते गया वैसे वैसे अपने देश में ZebPay का डिमांड बढ़ गया इसलिए आज के पोस्ट में जानेंगे की ZebPay Kya Hai( What Is ZebPay) इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकरी मिलेगी जैसे की :

  • जेबपे क्या है ?
  • ZebPay Fees Kitna Hai ( ZebPay Charges)
  • ZebPay or WazirX
  • Zebpay Deposit Kaise Kare? etc.

चूँकि मैंने खुद ZebPay के मदद से Bitcoin And XRP Buy किया था इसलिए आज के पोस्ट में खुद के एक्सपीरियंस के आधार पर ही सारी जानकारी दूंगा

zebpay kya hota hai

ZebPay Kya Hai? What Is ZebPay App

दोस्तों ZebPay एक Online Cryptocurrency Trading Platform है जहाँ से आप किसी भी CryptoCurrency जैसे की Bitcoin, XRP, Tron, Ethereum etc खरीद सकते है या अगर आपके पास पहले से कोई bitcoin है तो उसको बेच सकते है |

अगर इसको और भी सिंपल तरीके से समझना चाहते है तो आप इसको ऐसे समझिये की जब आप किसी मार्केट में जाते है तो वहां पर दो तरह के लोग मिलते है – एक बेचने वाला और दूसरा खरीदने वाला |

अगर किसी के पास पहले से कोई प्रोडक्ट है तो वो उस मार्केट में बेचता है और दूसरा उसको खरीदता है इसी तरह से आप यहाँ पर ग्लोबल करेंसी cryptocurrency को खरीद सकते है |

इसको और भी आसान तरीका से समझाता हूँ, आप शेयर मार्केट के बारे में जरुर जानते होंगे की वहां पर क्या होता है |

जैसे शेयर मार्केट में भी शेयर की खरीद बिक्री होती है उसी तरह से cryptocurrency की दुनिया में भी खरीद बिक्री होती है , अब मान लीजिये की आपको किसी का शेयर खरीदना है तो आप किसी न किसी का प्लेटफार्म जैसे की Zerodha या Angle Broking ये सब app का इस्तेमाल करके फिर पैसे से शेयर खरीदते है और जब आपके पास शेयर आ जाता है किसी कंपनी का तो बाद में बेच देते है |

Read Also : Share Market Me Paise Kaise Lagaye

उसी तरह ZebPay भी एक trading Platform है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से किसी तरह के cryptocurrency उदहारण के लिए Bitcoin को खरीद या बेच सकते है |

zebpay kya hai

यह भी पढ़े : Bitcoin Kya Hai?

ZebPay Minimum Deposit

दोस्तों इसमें deposit amount अलग अलग तरीके से अलग अलग है जैसे की अगर आप Instant Deposit NEFT, RTGS या IMPS से करते है तो आप minimum Rs.100 और Maximum 50 लाख रुपया deposit कर सकते है |

जबकि अगर आप UPI जैसे की BHIM, GPay, DakPay या PhonePe का इस्तेमाल करते है तो भी Minimum Deposit Rs.100 ही है लेकिन Maximum deposit 2 लाख रुपया है |

NetBanking से minimum deposit Rs.1000 है वहीँ पर बैंक ट्रान्सफर में आपको कम से कम Rs.20000/- रुपया minimum deposit करना ही होगा

लेकिन एक बात और आपको बताना चाहूँगा की अगर आप UPI का इस्तेमाल deposit करने के लिए करेंगे तो ऐसे में ये ध्यान रखियेगा की हमेशा पैसा registered बैंक से ही deposit करियेगा नही तो Rs 500 एक्स्ट्रा चार्ज लग जायेगा|

ZebPay Trading Fees

ZebPay ने अपने trading fees को अलग अलग category में रखा है जैसे की इसने तीन category बनाया है पहला- Maker fee, दूसरा – Taker fee और तीसरा Intraday fee, चलिए अब समझते है इस सब के बारे में

zebpay trading fees

Maker Fee (ZebPay Fees)

अगर आप order place करते है लेकिन Immediately Execute नही होता है तो ऐसे में इसे Maker fee के कैटोगरी में रखा जायेगा जिसका चार्ज है 0.15%

Taker Fees

अगर आपने order place किया है और व order तुरंत execute हो जाता है तो ऐसे में ये Taker fee के category में आता और इसका चार्ज 0.25% लगता है |

Intraday Fee

अगर आपने एक ही दिन में खरीद और बिक्री दोनों किया है जैसे की मान लीजिये की आज आपने कोई Bitcoin Buy किया और आज ही किसी टाइम में आपको उसको sell कर दिया ओ वो Intraday के category में आएगा और इसके लिए ZebPay Trading Fees 0.1% लगता है

अब तो आप समझ ही गये होंगे की ZebPay Kya Hai

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...