जैसे जैसे Bitcoin का price बढ़ते गया वैसे वैसे अपने देश में ZebPay का डिमांड बढ़ गया इसलिए आज के पोस्ट में जानेंगे की ZebPay Kya Hai( What Is ZebPay) इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकरी मिलेगी जैसे की :
- जेबपे क्या है ?
- ZebPay Fees Kitna Hai ( ZebPay Charges)
- ZebPay or WazirX
- Zebpay Deposit Kaise Kare? etc.
चूँकि मैंने खुद ZebPay के मदद से Bitcoin And XRP Buy किया था इसलिए आज के पोस्ट में खुद के एक्सपीरियंस के आधार पर ही सारी जानकारी दूंगा
ZebPay Kya Hai? What Is ZebPay App
दोस्तों ZebPay एक Online Cryptocurrency Trading Platform है जहाँ से आप किसी भी CryptoCurrency जैसे की Bitcoin, XRP, Tron, Ethereum etc खरीद सकते है या अगर आपके पास पहले से कोई bitcoin है तो उसको बेच सकते है |
अगर इसको और भी सिंपल तरीके से समझना चाहते है तो आप इसको ऐसे समझिये की जब आप किसी मार्केट में जाते है तो वहां पर दो तरह के लोग मिलते है – एक बेचने वाला और दूसरा खरीदने वाला |
अगर किसी के पास पहले से कोई प्रोडक्ट है तो वो उस मार्केट में बेचता है और दूसरा उसको खरीदता है इसी तरह से आप यहाँ पर ग्लोबल करेंसी cryptocurrency को खरीद सकते है |
इसको और भी आसान तरीका से समझाता हूँ, आप शेयर मार्केट के बारे में जरुर जानते होंगे की वहां पर क्या होता है |
जैसे शेयर मार्केट में भी शेयर की खरीद बिक्री होती है उसी तरह से cryptocurrency की दुनिया में भी खरीद बिक्री होती है , अब मान लीजिये की आपको किसी का शेयर खरीदना है तो आप किसी न किसी का प्लेटफार्म जैसे की Zerodha या Angle Broking ये सब app का इस्तेमाल करके फिर पैसे से शेयर खरीदते है और जब आपके पास शेयर आ जाता है किसी कंपनी का तो बाद में बेच देते है |
Read Also : Share Market Me Paise Kaise Lagaye
उसी तरह ZebPay भी एक trading Platform है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से किसी तरह के cryptocurrency उदहारण के लिए Bitcoin को खरीद या बेच सकते है |
यह भी पढ़े : Bitcoin Kya Hai?
ZebPay Minimum Deposit
दोस्तों इसमें deposit amount अलग अलग तरीके से अलग अलग है जैसे की अगर आप Instant Deposit NEFT, RTGS या IMPS से करते है तो आप minimum Rs.100 और Maximum 50 लाख रुपया deposit कर सकते है |
जबकि अगर आप UPI जैसे की BHIM, GPay, DakPay या PhonePe का इस्तेमाल करते है तो भी Minimum Deposit Rs.100 ही है लेकिन Maximum deposit 2 लाख रुपया है |
NetBanking से minimum deposit Rs.1000 है वहीँ पर बैंक ट्रान्सफर में आपको कम से कम Rs.20000/- रुपया minimum deposit करना ही होगा
लेकिन एक बात और आपको बताना चाहूँगा की अगर आप UPI का इस्तेमाल deposit करने के लिए करेंगे तो ऐसे में ये ध्यान रखियेगा की हमेशा पैसा registered बैंक से ही deposit करियेगा नही तो Rs 500 एक्स्ट्रा चार्ज लग जायेगा|
ZebPay Trading Fees
ZebPay ने अपने trading fees को अलग अलग category में रखा है जैसे की इसने तीन category बनाया है पहला- Maker fee, दूसरा – Taker fee और तीसरा Intraday fee, चलिए अब समझते है इस सब के बारे में
Maker Fee (ZebPay Fees)
अगर आप order place करते है लेकिन Immediately Execute नही होता है तो ऐसे में इसे Maker fee के कैटोगरी में रखा जायेगा जिसका चार्ज है 0.15%
Taker Fees
अगर आपने order place किया है और व order तुरंत execute हो जाता है तो ऐसे में ये Taker fee के category में आता और इसका चार्ज 0.25% लगता है |
Intraday Fee
अगर आपने एक ही दिन में खरीद और बिक्री दोनों किया है जैसे की मान लीजिये की आज आपने कोई Bitcoin Buy किया और आज ही किसी टाइम में आपको उसको sell कर दिया ओ वो Intraday के category में आएगा और इसके लिए ZebPay Trading Fees 0.1% लगता है
अब तो आप समझ ही गये होंगे की ZebPay Kya Hai