Website Ki Speed Kaise Check Kare? हिंदी में जाने

Website ki speed kaise check kare

Website ki speed kaise check kare?

आप ये बताईये की जब आप मेरे वेबसाइट के इस पेज को खोले तो कितना समय लगा? fast open हुआ या slow ? आप बोलेंगे की fast open हुआ क्योकि आप सभी लोगो को जल्दी जल्दी और सही तरह से बिना किसी दिक्कत के इनफार्मेशन मिले इसके लिए मैंने high speed server खरीद चूका हूँ जो की बहुत महंगा होता है |

लेकिन आपके मन में भी ये इच्छा होती होगी की आप किसी भी वेबसाइट का loading time को मतलब की वेबसाइट के स्पीड को check कर सके की किसी वेबसाइट का home page कितनी देर में load होता है और कोई particular पेज कितने देर में load होता है और इसी से वेबसाइट का speed भी पता चल जायेगा|

वैसे ये भी हो सकता है की आपके पास भी कोई वेबसाइट हो जिसकी स्पीड आप check करना चाहते होंगे ऐसे में आपको इस पोस्ट में इसकी जानकारी मिलेगी की किसी भी वेबसाइट की स्पीड कैसे check करते है |

Website ki speed kaise check kare?

वैसे तो इसके लिए अलग अलग तरह के टूल्स है और बहुत सारी वेबसाइट भी है जो आपकी वेबसाइट के स्पीड को check करके बताएँगे की आपका वेबसाइट का loading time कितना है

अगर famous वेबसाइट की बात करे तो Gtmetrix एक ऐसा ही वेबसाइट है जो दुनिया के वेबसाइट का स्पीड test और performance check करता है |

इसमें आप ये जानेंगे की वेबसाइट की स्पीड कैसे check करे

  1. Website को खोले

    सबसे पहले आप GTMetrix के ऑफिसियल वेबसाइट को open करे

  2. अपने वेबसाइट का URL add करे

    जब आप GTmetrix के वेबसाइट को open कर लेंगे तो इसके बाद आप जिस भी वेबसाइट के url को test करना चाहते है उसके url को enter करे Website ki speed kaise check kare

  3. Analyze स्टार्ट करे

    जब आप अपने वेबसाइट का URL enter कर देंगे इसके बाद analyze स्टार्ट कर सकते है जिसके बाद analyzing start हो जायेगा |Website ki speed kaise check kare

  4. Final Result of Speed Test of Website

    इसके बाद आपको पूरा result आपके सामने आ जायेगा जिसमे आपके वेबसाइट का पूरा speed details होगा और इस तरह आप अपने वेबसाइट का स्पीड check कर सकते है
    Website ki speed kaise check kare

दोस्तों, इस तरह से आप किसी के भी वेबसाइट का speed या performance check कर सकते है |

यह भी पढ़े : Deep Web Kya hai ? हिंदी में जाने

अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए ताकि मै और भी अच्छी अच्छी जानकारी आपके साथ इसी वेबसाइट पर शेयर करूँगा |

अब तो आप समझ गये होंगे की Website ki speed kaise check kare

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “Website Ki Speed Kaise Check Kare? हिंदी में जाने

  1. नमस्कार अजय जी मै आप से ये जानना चाहता हूं कि मुझे भी ब्लॉग लिखना है इसकी शुरुआत मै कैसे करूँ और इसमे कितना खर्च लग जाएगा हो सके तो पूरी जानकारी प्रदान करें। धन्यवाद….

  2. Vaibhav ji , iske liye maine apne AS Informer YouTube Channel par bata chuka hu. ek blog ke liye kitna kharcha aata hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *