Deep Web Kya hai ?
Internet के बारे में तो आप जान ही चुके है की इन्टरनेट क्या होता है लेकिन क्या आप जानते है की इन्टरनेट का भी अलग अलग layer होता है ? layer का मतलब है इन्टरनेट को अलग अलग तरह से access करने के कारण layer में बाँट दिया गया है |
असल में किसी भी चीज को अगर आप access करना चाहेंगे तो इसके तीन तरीके हो सकते है , पहला ये की वो चीज एकदम publicly available हो जिसको कोई भी कभी भी आसानी से खोज के access कर सकता है , दूसरा ये की access करने के लिए आपके पास password होना जरूरी होगा और वो इनफार्मेशन ऐसे ही किसी पब्लिक जगह पर नही होगी क्योकि वो इनफार्मेशन private इनफार्मेशन हो सकती है इसलिए उसको access करने के लिए कुछ ही लोग authorized होंगे और तीसरा ये की , access एकदम secret तरह हो जिसको कोई भी trace नही कर पाए और इतना secret हो की अगर थोडा भी mistake होगा तो access नही कर पायेगा इतना secret होगा |
तो दोस्तों, यही चीज इन्टरनेट की दुनिया में होता है और इसके तीन layer है जिसमे एक है Surface Web दूसरा है Deep Web और तीसरा है Dark Web.
Deep Web Kya hai ?
इसलिए आज इस पोस्ट में समझेंगे की ये Deep Web Kya hai ? और इसको कौन कौन access कर सकता है |
Deep Web , इन्टरनेट का ऐसा भाग है जो की search engine जैसे google yahoo या bing के पकड़ से दूर होता है , दोस्तों जब आप कोई ऐसी सुचना जिसको बहुत ही आसानी से खोज लेते है simply Google में search करके तो उसको सुरफस Web कहते है |
लेकिन बहुत सारी ऐसी सुचना होती है जैसे की Government डाटा या किसी कंपनी का डाटा तो वो सब private चीज होती है, मान लीजिये कोई आदमी सिर्फ Google में आपका बैंक account नंबर type करेगा और इसके बाद आपसे जुड़े सारे details किसी को मिल जायेगा तो कितना खतरनाक हो सकता है इसलिए दोस्तों, ऐसे इनफार्मेशन को Deep web में रखा जाता है इसलिए Deep Web को Hidden Web भी कहते है क्योकि इसमें इनफार्मेशन hidden रहता है|
यह भी पढ़े : Internet kya hai ? Iski Khoj Kisne ki? हिंदी में जाने
जितने भी banking details या किसी भी कंपनी का डाटा base का इनफार्मेशन रहता है वो search engine के पहुच से बहार होता है जिससे लोगो की सुचना secure रहती है |
Deep web का इस्तेमाल government पोर्टल करती है इसके अलवा banking सेक्टर या finance सेक्टर करती है या कोई कंपनी जो डिजिटल base सर्विस देती है वो करती है |
अगर एकदम simple word में कहे तो , Deep Web, इन्टरनेट का वो पार्ट है जो search engine जैसे Google, Yahoo या Bing के मदद से नही खोज सकते है |
अब तो आप समझ गये होंगे की Deep Web Kya hai ?