WebP क्या है ? JPEG to WebP कैसे Convert करे

क्या आप ये जानना चाहते है की WebP क्या है ? क्योकि आने वाला future webp पर ही टिका है ऐसे में इस पोस्ट को पढने के बाद आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी |

आप अगर किसी पोपुलर न्यूज़ वेबसाइट या eCommerce वेबसाइट के image को देखेंगे तो पाएंगे की उसकी क्वालिटी तो बहुत अच्छी होती है लेकिन उस image का size 5KB में होता है तो 10KB में होता है , आप सोचते होंगे की आखिर ये कैसे ? तो यही चीज समझेंगे इस पोस्ट में |

सबसे पहले आपको मैं कुछ बताना चाहता हूँ ताकि आपको बाद में ये समझ में आएगी की आखिर इन्टरनेट के दुनिया में जितने भी वेबसाइट है उसको webp की जरूरत क्यों पड़ी और अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो ऐसे में आपको भी webp जरुर इस्तेमाल करनी चाहिए |

WebP क्या है ?

WebP एक न्यू image फॉर्मेट है जैसे की आपके मोबाइल में भी अगर कोई फोटो होगा तो उसका भी कोई न कोई फॉर्मेट होगा , example के लिए आप PNG या JPEG को ले सकते है क्योकि ये दो image फॉर्मेट सबसे ज्यादा पोपुलर है |

webp क्या है

अब अगर वेबसाइट पर किसी पेज को विजिट करते है तो उसपर टेक्स्ट के साथ साथ image भी रहता है और आप तो जानते है की image का size हमेशा टेक्स्ट से ज्यादा होता है , चूँकि अब जमाना visual represent का है ऐसे में वेबसाइट पर ज्यादा से जायदा image दिखाने की कोशिश किया जाता है |

अब अगर ज्यादा image मतलब की ज्यादा फोटो तो ऐसे में webpage का size भी ज्यादा हो जायेगा , अगर webpage size ज्यादा होगा तो फिर वेबसाइट का लोडिंग टाइम भी बढेगा|

WebP क्यों जरूरी है ?

अब आप तो जानते है की टॉप वेबसाइट का स्पीड बहुत ज्यादा होता है , ऐसे में अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग होगा तो आप चाहते होंगे की वेबसाइट जल्दी लोड हो जाये लेकिन उसके लिए image को कॉम्प्रेस करके image optimization करना होगा |

चूँकि गूगल भी उसी वेबसाइट का SEO improve करेगा जिस वेबसाइट का लोडिंग टाइम सबसे कम होगा क्योकि फ़ास्ट लोडिंग को गूगल भी पसंद करता है , तो अब आप ही बताईये की अब क्या किया जायेगा ?

आप कहेंगे की image के size को कम कर दिया जायेगा लेकिन सवाल यहाँ पर ये है की किस हद तक कम कर सकेंगे ? एक लिमिट के बाद उससे ज्यादा कम size का image नही होगा तो फिर ?

अगर मै आपसे ये कहू की आपके पास जो image है उसका size example के लिए 30KB रखता हूँ और उसको अगर 10KB में कर दिया जाये तो ? अब आप कहेंगे की यार इतना कम कैसे होगा ?

Image Compress kaise kare ?

webp kya hai
अभी ये फोटो सिर्फ 14 KB का है जबकि पहले JPEG में था तो 46.8 KB का था

अगर आप चाहते है की आपके पास जो image है उसका size 1% या 2% नही बल्कि पुरे 25% से लेकर 80% तक compress कर दिया जाये वो भी बिना किस loss के तो ?

इसके लिए दोस्तों, आपको एक काम करना होगा और वो काम है की image format जो की न्यू फॉर्मेट है उसको इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है webp.

Read Also : Firewall kise kahate hain ? हिंदी में आसानी से सीखे

जी हाँ , WebP एक ऐसा image फॉर्मेट है जो की 30% तक JPEG फाइल को compress करता है और 26% तक PNG फाइल को compress कर देगा वो भी बिना किसी loss के मतलब की lossless image लेकिन अगर थोडा बहुत loss image compress करेंगे तो 80% तक compress किया जा सकता है |

मैं जानता हूँ की अब आप कहेंगे की यार ये तो बहुत ही गजब का चीज है , तो फिर आखिर इसको webp में convert कैसे करेंगे ?

Read Also : Algorithm क्या है ? Rank High Kaise Kare (New) हिंदी में जाने

Convert JPG to WebP

वैसे तो बहुत सारे tools है जिसके हेल्प से आप jpeg से webp में convert कर सकते है और कुछ वेबसाइट भी है जो की free online jpg to webp convert करता है for example – squoosh.app

How to upload webp images in wordpress

आप तो अब जान गये है की गूगल अपने SERP में उस वेबसाइट को जल्दी रैंक करके लिस्ट करता है जिसका SEO अच्छा हो और SEO के लिए webpage स्पीड भी एक फैक्टर है ऐसे में जो blogger है, चूँकि दुनिया में सबसे ज्यादा पोपुलर ब्लॉग प्लेटफार्म WordPress ही है तो ऐसे में सभी वर्डप्रेस यूजर चाहते होंगे की वो भी अपने ब्लॉग पर webp image को ही इस्तेमाल करे लेकिन जब आप webp image को अपलोड करेंगे तो वो अपलोड नही होगा |

webp क्या है

उसका कारण ये है की फ़िलहाल जब इस पोस्ट को लिख रहा हूँ तब तक ऑफिशियली WordPress अपने प्लेटफार्म पर webp को सपोर्ट नही कर रहा है |

अब आप सोचेंगे की दुनिया अक सबसे ज्यादा पोपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म wordpress webp को सपोर्ट क्यों नही कर रहा है ? तो इसका जबाब है की अभी फ़िलहाल सभी ब्राउज़र भी webp image फॉर्मेट को सपोर्ट नही कर रहा है मतलब की wordpress में webp का सपोर्ट future में जरुर आएगा जब सभी web ब्राउज़र webp image फॉर्मेट को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे तो |

WebP supported browsers

फिलाहल कुछ ज्यादा पोपुलर ब्राउज़र ही webp को सपोर्ट करते है जैसे की , अगर आप Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge ओर Opera ब्राउज़र सपोर्ट कर रहा है |

अब तो आप समझ गये होंगे की WebP क्या है ?

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...