CAPTCHA Code kya hai ? हिंदी में जाने

CAPTCHA Code kya hai ?

आप जब भी किसी ऐसे वेबसाइट पर विजिट करते है जहाँ पर रजिस्ट्रेशन होता है तो वहां पर लास्ट में कुछ अटपटांग picture दीखता होगा जिसमे कुछ शब्द लिखे रहते है जिसको समझने में थोडा time लगता है वो जो picture रहता है उसी को CAPTCHA कहते है .

captcha code kya hai

वैसे CAPTCHA का मतलब होता है की ऐसा system जिसको सिर्फ और सिर्फ human ही read कर सकता है, कोई bot या software नही वो ही CAPTCHA कहलाता है |

अब आप तो ये जान गये की CAPTCHA Code kya hai ?  लेकिन अभी भी आपके दिमाग में ये चलता होगा की आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?क्या reason है की इस system की जरूरत पड़ी ?

इसको समझने के लिए किसी वेबसाइट का एक example लेते है की मान लीजिये आपके पास कोई वेबसाइट है और आप उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पेज बनाये है जहाँ लोग आयेंगे और free में register करेंगे , कुछ लोग जो real में है वो तो register करेंगे लेकिन आपके competitor आपके वेबसाइट को slow या डाउन करने के लिए एक bot तैयार करेंगे जो की एक software रहता है और उसका काम सिर्फ इतना होगा की आपके वेबसाइट पर फर्जी रजिस्ट्रेशन एक second में 100 बार करेगा जिससे आपके server पर इतना ज्यादा load हो जायेगा की आपका वेबसाइट बंद हो जायेगा |

तो ऐसे में इस तरह की problem को solve करने के लिए जो system आया वो है CAPTCHA Code, क्योकि इससे ये होगा की  bot को  form submit करने से पहले CAPTCHA को समझ कर उसमे लिखा शब्द पढना होगा लेकिन वो पढ़ नही पायेगा जिससे submit button  work नही करेगा और आपका वेबसाइट बच जायेगा |

और यही सबसे main reason है CAPTCHA Code use karne ke liye .

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...