CAPTCHA Code kya hai ? हिंदी में जाने

captcha code kya hai

CAPTCHA Code kya hai ?

आप जब भी किसी ऐसे वेबसाइट पर विजिट करते है जहाँ पर रजिस्ट्रेशन होता है तो वहां पर लास्ट में कुछ अटपटांग picture दीखता होगा जिसमे कुछ शब्द लिखे रहते है जिसको समझने में थोडा time लगता है वो जो picture रहता है उसी को CAPTCHA कहते है .

captcha code kya hai

वैसे CAPTCHA का मतलब होता है की ऐसा system जिसको सिर्फ और सिर्फ human ही read कर सकता है, कोई bot या software नही वो ही CAPTCHA कहलाता है |

अब आप तो ये जान गये की CAPTCHA Code kya hai ?  लेकिन अभी भी आपके दिमाग में ये चलता होगा की आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?क्या reason है की इस system की जरूरत पड़ी ?

इसको समझने के लिए किसी वेबसाइट का एक example लेते है की मान लीजिये आपके पास कोई वेबसाइट है और आप उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पेज बनाये है जहाँ लोग आयेंगे और free में register करेंगे , कुछ लोग जो real में है वो तो register करेंगे लेकिन आपके competitor आपके वेबसाइट को slow या डाउन करने के लिए एक bot तैयार करेंगे जो की एक software रहता है और उसका काम सिर्फ इतना होगा की आपके वेबसाइट पर फर्जी रजिस्ट्रेशन एक second में 100 बार करेगा जिससे आपके server पर इतना ज्यादा load हो जायेगा की आपका वेबसाइट बंद हो जायेगा |

तो ऐसे में इस तरह की problem को solve करने के लिए जो system आया वो है CAPTCHA Code, क्योकि इससे ये होगा की  bot को  form submit करने से पहले CAPTCHA को समझ कर उसमे लिखा शब्द पढना होगा लेकिन वो पढ़ नही पायेगा जिससे submit button  work नही करेगा और आपका वेबसाइट बच जायेगा |

और यही सबसे main reason है CAPTCHA Code use karne ke liye .

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

4 thoughts on “CAPTCHA Code kya hai ? हिंदी में जाने

  1. Hi, thank you so much for such a great and informative article. I was searching for this info and found it on your website. Keep up the good work.

  2. हेल्लो, बहुत ही बढ़िया जानकारी दी गयी है आप के जरिये इस captcha code के बारे में बेसक लोग इस captcha code को इस्तमाल जरुर करते है लेकिन इसके बारे में किसी को भी पता नहीं होता है आप के पोस्ट से यह लोगो को पता चलेगा की आखिर ये captcha code होता क्या है और यह काम कैसे करता है आप की एक बात और जो मै आप से कहना चाहता हु की मैंने भी वेबसाइट में ऐसी ही बहुत सी जानकारी भरी पड़ी है जिसको लोगो को जानने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *