CAPTCHA Code kya hai ?
आप जब भी किसी ऐसे वेबसाइट पर विजिट करते है जहाँ पर रजिस्ट्रेशन होता है तो वहां पर लास्ट में कुछ अटपटांग picture दीखता होगा जिसमे कुछ शब्द लिखे रहते है जिसको समझने में थोडा time लगता है वो जो picture रहता है उसी को CAPTCHA कहते है .
वैसे CAPTCHA का मतलब होता है की ऐसा system जिसको सिर्फ और सिर्फ human ही read कर सकता है, कोई bot या software नही वो ही CAPTCHA कहलाता है |
अब आप तो ये जान गये की CAPTCHA Code kya hai ? लेकिन अभी भी आपके दिमाग में ये चलता होगा की आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?क्या reason है की इस system की जरूरत पड़ी ?
इसको समझने के लिए किसी वेबसाइट का एक example लेते है की मान लीजिये आपके पास कोई वेबसाइट है और आप उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पेज बनाये है जहाँ लोग आयेंगे और free में register करेंगे , कुछ लोग जो real में है वो तो register करेंगे लेकिन आपके competitor आपके वेबसाइट को slow या डाउन करने के लिए एक bot तैयार करेंगे जो की एक software रहता है और उसका काम सिर्फ इतना होगा की आपके वेबसाइट पर फर्जी रजिस्ट्रेशन एक second में 100 बार करेगा जिससे आपके server पर इतना ज्यादा load हो जायेगा की आपका वेबसाइट बंद हो जायेगा |
तो ऐसे में इस तरह की problem को solve करने के लिए जो system आया वो है CAPTCHA Code, क्योकि इससे ये होगा की bot को form submit करने से पहले CAPTCHA को समझ कर उसमे लिखा शब्द पढना होगा लेकिन वो पढ़ नही पायेगा जिससे submit button work नही करेगा और आपका वेबसाइट बच जायेगा |
और यही सबसे main reason है CAPTCHA Code use karne ke liye .