Video का Background Change करने वाला App (Remove In 1 Second)

अगर आप कोई विडीओ बनाए है जिसका background remove करके उसके जगह पर दूसरा कुछ रखना चाहते है तो इस पोस्ट में आप अच्छे से सीखेंगे की video ka background change karne wala app के हेल्प से कैसे करते है।

दोस्तों, सबसे पहले आप ये समझ लीजिए की जैसे फ़ोटो में कुछ भी change करना होता है तो फ़ोटो एडिटर का इस्तेमाल करते है उसी तरह विडीओ में भी कुछ भी change करना है तो ऐसे में आपको एक app या software की ज़रूरत पड़ेगी जिसे विडीओ एडिटिंग software कहते है।

Video Ka Background Change Karne Wala App

  • Kinemaster
  • Wondershare Filmora
  • Camtasia
  • Adobe Premier Pro
  • Davinci Resolve (FREE)
  • many more..

दोस्तों ये जो ऊपर मैंने लिस्ट दिया है उसका इस्तेमाल करके आप अपने video का background change कर सकते है लेकिन आप सोचते होंगे कि आख़िर ये होगा कैसे तो आपको इसके बारे में जानकारी देना चाहूँगा

अगर आप चाहते है कि किसी ऐसा विडीओ शूट करे जिसका background बाद में change करके कुछ अच्छे अच्छे विडीओ या पिक्चर background में लगाए तो इसके लिए आपको green screen के बारे में समझना होगा।

Green Screen क्या होता है?

Green Screen का मतलब ये होता है की ऐसा विडीओ जिसके background में green colour का background रहता है जिसको बाद में विडीओ एडिटर के मदद से उस green colour को remove कर दिया जाता है और उसके बाद वो जगह एकदम transparent हो जाता है जिसके बाद उसके जगह जो भी background आप लगाना चाहे लगा सकते है।

green screen kya hai

मैंने एक विडीओ बनाया है जिसमें सब कुछ समझाया हूँ जिसको देखने के बाद सब समझ में आ जाएगा की आख़िर video का background kaise change या remove करे।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *