क्या आप जानना चाहते है की Unsecured Loan Kya Hota Hai? अगर हाँ तो ये पोस्ट आपको कुछ हेल्प करेगी जिससे आपको लोन के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी जो आपको लोन लेने में हेल्प करेगी |
लोन लेने की जरूरत क्यों होती है ?
दोस्तों, अक्सर हम अपने आसपास ये देखते है की लोग लोन लेकर कुछ काम करते है तो कुछ लोग लोन लेकर मौज उड़ाते है ऐसा इसलिए की लोन के अलग अलग टाइप होते है और क्या आपको मालूम है की लोन लेने की जरूरत क्यों होती है ?
उसका कारण ये है की जब हम कुछ काम करने चलते है तो उस काम के लिए जो पैसे की जरूरत होती है उसमे जितने पैसे की जरूरत होती है उतने पैसे नही होता है तो लोग उसके लिए लोन लेकर उस काम को कर लेते है क्योकि उन्हें समझ में आता है की जिस काम के लिए लोन ले रहे है उसपर जो ब्याज देना होगा वो काम के प्रॉफिट के बदले सस्ता होता है |
वैसे आजकल लोन लेने के लिए बैंक के काफी चक्कर लगाने होते है जबकि ऑनलाइन लोन आपको 1 दिन से 7 दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट में चला जाता है |
वैसे के बात आप जरुर बताये की क्या कोई भी आपको लोन यूँ ही क्यों देगा? क्या पता आप लोन लेकर उसका ब्याज तो छोडिये मूलधन भी नही दे पाएंगे तो?
इसलिए बैंक वाले लोन देने से पहले हजार बार सोचते है |
Unsecured Loan Kya Hota Hai
Unsecured Loan वो लोन होता है जिसमे लोन के बदले किसी भी तरह का कोई संपत्ति गिरवी नही लिया जाता है उस तरह के लोन को unsecured loan कहते है |
ऐसा लोन जिसमे interest या उसके साथ मूलधन amount भी वापस आने की कोई गारंटी नही हो तो ऐसे लोन ही unsecured loan होता है, आपको याद होगा की बहुत सारे ऑनलाइन loan app इन्टरनेट पर आपको लोन देती है वो unsecured loan के category में ही आता है |
Type of Unsecured Loan In India
- Term Loan
- Online Personal Loan
- Wedding Loan
- Festival Loan
- Top-Up Loan
- many more… अब तो समझ ही चुके होंगे की ये unsecured loan क्या होता है |