सिर्फ 100 रुपया में ब्लॉग कैसे बनाये ? Domain+ Web Hosting Free

क्या आप भी चाहते है की ब्लॉग बनाये लेकिन आपके पास किसी भी कारण से पैसे नही है तो ब्लॉग कैसे बनायेंगे ? इसलिए आप इस पोस्ट में ये सीखेंगे की सिर्फ 100 रुपया में आप एक अच्छा और प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बना सकते है |

सबसे पहले आपको एक चीज आपको बताना चाहूँगा की , इस आर्टिकल में आपको जो तरीका बताने जा रहा हूँ उसका कुछ लिमिट भी है ऐसे में लास्ट में इसके कुछ लिमिट के बारे में जो बताया हूँ उसपर गौर जरुर करियेगा |

ब्लॉग कैसे बनाये

दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे की एक ब्लॉग या website को run होने के लिए आपके पास दो चीजो को होना जरूरी है और वो है :-

ये दोनों में से अगर domain नाम नही भी होगा तो किसी तरह सिर्फ IP address के मदद से website को access किया जा सकता है लेकिन इसमें बहुत दिक्कत आती है और IP address से access बैंकिंग या गवर्नमेंट या बहुत बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस में पर्सनल यूज़ के लिए किया जाता है |

free blog kaise banaye

लेकिन अगर आपके पास web hosting नही होगा तो फिर website run नही हो सकता है ऐसे में एक तरह से ये कह सकते है की , एक website या ब्लॉग को अच्छे से चलने के लिए domain name और उसके साथ web hosting भी जरूरी होता है |

अब आपको तो ये पता ही होगा की एक domain name का price लगभग 800 रुपया होता है और web hosting तो अगर पुरे साल का लेंगे तो भी सस्ता से सस्ता webhosting आपको 1000 रुपया में 1 साल के लिए मिलेगा तो फिर सवाल यहाँ पर आता है की एकदम सस्ता जैसे की सिर्फ 100 रुपया में ब्लॉग कैसे बनाये ?

क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे की एक सही ब्लॉग चालू हो सके तो इसका जबाब है हाँ है , लेकिन आपको मैं पहले ही बता देता हूँ की आप 100 रुपया में ब्लॉग भले ही बना लेंगे लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग को ही करियर बनाना चाहते है तो आप ये तरीका सिर्फ जान ले लेकिन अपनाये नही |

क्योकि अगर आप ब्लॉग्गिंग को करियर बनाना चाहते है तो उसके लिए अलग रास्ता है और मैंने उससे related लगभग 150 से भी ज्यादा video अपने चैनल पर उपलोड किया हूँ और 200 से भी ज्यादा आर्टिकल इस www.techaj.com ब्लॉग पर लिखा हूँ उसको पढ़िए |

सस्ता Domain Name कहाँ से ले ?

जैसा की आपको मैंने बताया है की domain नाम के लिए आपको 800 रुपया के लगभग pay करना पड़ता है लेकिन आपको ये जानकारी दे दूँ की बहुत सारे ऐसे domain registrar है जो अपने बिज़नस को आगे बढाने के लिए समय समय पर offer देते है जैसे की कुछ दिन पहले तक Bigrock कंपनी domain नाम सिर्फ 99 रुपया में .com domain देती थी |

उसी तरह कभो GoDaddy तो कभी NameCheap जैसीकंपनी offer देती रहती है ऐसे में आपको ये देखना है की कौन सी कंपनी offer दे रही है लेकिन एक चीज और की कभी कभी .in domain भी बहुत सस्ते में मिलता है और अगर आप ध्यान देंगे तो 15 अगस्त या 26 January के लगभग .in domain पर big डिस्काउंट होता है |

Get Domain For Rs.99 Only

domain 99 offer

मैंने खुद बहुत सारे .com domain नाम सिर्फ 99 रुपया में खरीदा हूँ और इसलिए आप भी domain नाम 99 रुपया में ले सकते है लेकिन ध्यान दे की ये सिर्फ offer के तहत मिलेगा लेकिन अगले साल से जब अप इसको renew करेंगे तो आपको इसका जनरल price जैसे की लगभग 800 के आसपास आपको pay करना होगा लेकिन फ़िलहाल 1 साल के लिए तो आपके पास सिर्फ 99 में मिल जायेगा और आप 1 साल में बहुत सारे पैसे भी कमा चुके रहेंगे |

Free Web Hosting कहाँ से ले ?

जैसा की आपको अब पता है की एक ब्लॉग के लिए web hosting होना बहुत जरूरी है क्योकि आप जो text लिखेंगे और images अपलोड करेंगे वो कहाँ करेंगे ? इसलिए web disk space चाहिए लेकिन ये चीज कोई फ्री में तो देता नही है लेकिन Google ऐसी कंपनी है जो freshers को हमेशा मदद करती है|

start new blog

Google ने ब्लॉगर के लिए ब्लॉग बनाने में मदद करने के लिए अपना एक platform फ्री में देती है जिसका नाम है blogger.com , दोस्तों यहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है लेकिन दिकत सिर्फ इतनी होती है की ब्लॉगर आपको subdomain provide करवाती है |

वैसे subdomain क्या है इसके लिए मैंने एक video बना कर समझाया हूँ इसको जरुर देखिएगा ताकि आप Sub Domain के बारे में भी अच्छे से सीख पाएंगे |

चूँकिblogger.com सिर्फ subdomain देती है ऐसे में आपको पहले ही मैंने बता दिया है की सिर्फ 99 रुपया में जो domain मिलेगा वो खरीद कर आप ब्लॉगर पर जो ब्लॉग बनायेंगे उसमे add कर देना है |

मतलब ये हुआ की आप जो domain name खरीदेंगे उसको blogger.com वाले ब्लॉग के setting में जा कर custom domain add करेंगे | domain नाम add करते time कुछ technical वर्क की जरूरत होगी जैसे i जब आप blogger.com में domain name change करेंगे तो आपको कुछ Notification आएगा जिसमे की आपको बोला जायेंगा CNAME बदलने के लिए |

ऐसे में आप जहाँ से domain name खरीदे होंगे उसके डैशबोर्ड में जा आकर CNAME बदल दीजियेगा तो फिर इसके बाद जो domain name आप ख़रीदे है वो किसी भी web browser में टाइप करेंगे तो आपका blogger.com वाला ब्लॉग खुलेगा और इस तरह आपका एक प्रोफेशनल ब्लॉग सिर्फ 99 रुपया मतलब की 100 रुपया में ही तैयार हो जायेगा |

क्या Blogger.com पर ब्लॉग बनानी चाहिए ?

अगर मुझसे इसका जबाब पूछेंगे तो आपके लिए मै दो आप्शन दूंगा, पहला ये की अगर सिर्फ आप अपना ब्लॉग शौक से बनाना चाहते है और future में पैसा नही कमाना है तो आप blogger पर ही रहे लेकिन आप अपने ब्लॉग को बिज़नस या करियर के रूप में बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको self hosted ब्लॉग बनाने की जरूरत होगी |

ऐसा मै इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि blogger में बहुत सारे Limitation है जिसके कारण बाद में आप अपने ब्लॉग को अपने मन मुताबित कस्टमाइज नही कर सकते है इसलिए बेहतर होगा की शुरू से ही hosting खरीदने के बाद WordPress ब्लॉग को रन करे |

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट में जो जानकारी है (100 रुपया में ब्लॉग कैसे बनाये) वो पसंद आई होगी तो ऐसे में इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करियेगा |

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...