Sabse Badiya Photo Banane Wala Editor

Sabse Badiya Photo Banane Wala Editor

हेल्लो दोस्तों, आज फिर से आपके काम के चीज लाया हूँ , क्योकि आज जमाना है social media का जैसे Facebook या Instagram या WhatsApp का और इन सब में एक चीज जरुर देखते होंगे की लोग अपना photo बहुत ही बढ़िया स्टाइल में shoot करके डालते है  जिससे लोग उनके photo को लाइक ज्यादा से ज्यादा करेंगे |

लेकिन क्या आप जानते है की बढ़िया photo के लिए बढ़िया camera भी जरूरी होता है लेकिन सभी लोग के पास महंगे camera तो होगा नही ऐसे में सब लोग कोशिश करते है की mobile से ही photo shoot करके किसी software के help से photo को edit कर दे जिससे normal image भी गजब का photo में convert हो जायेगा |

एक बात आप जान लीजिये की अगर कोई film की actress भी simple photo shoot करके पोस्ट करेगी तो उनको लोग पसंद नही करेंगे इसलिए वो लोग अपना पिक्चर किसी स्टूडियो में shoot करवाती है इसके बाद photo editor apps means software के help से professional level की एडिटिंग करते है जिससे आपको देखने में अच्छी लगती है |

अब आप भी चाहते होंगे की आप अपने simple photo को किसी ऐसे software के मदद से good looking look दे सके तो आज ये पोस्ट आपके लिए है –

Sabse Badiya Photo Banane Wala Editor

दोस्तों, आपके पास दो option है और वो है की एक paid software है और दूसरा free है और दोनों के बारे में details में मै बताने वाला हूँ , इसलिए सबसे पहले उस software के बारे में बताता हूँ जो बहुत ही ज्यादा famous है और professional  लोग इस्तेमाल करते है |

Adobe Photoshop

Photoshop software adobe नाम की कंपनी द्वारा develop किया गया है और ये software commercial है मतलब की पैसा देना पड़ेगा लेकिन आप इसका इस्तेमाल trial version के रूप में भी कर सकते है |

ये software बहुत ही बढ़िया और professional software है जिससे बड़ी बड़ी कंपनी और studio इस्तेमाल करते है, वैसे आप अपने आसपास किसी photo बनाने वाली studio में भी जायेंगे तो आपको Photoshop software इस्तेमाल करते हुए लोग मिल जायेंगे क्योकि ये software कमाल का है |

sabse badiya photo banane wala editor

इसमें हर वो टूल्स है जिसकी मदद से आप normal photo से भी बहुत ही बढ़िया और हाई quality का image एडिटिंग कर सकते है |

sabse badiya photo banane wala editor

अब आते है ऐसे software पर जो की एकदम free है  और आप उससे भी professional level की editing आराम से कर सकेंगे |

GIMP-GNU Image Manipulation Program

sabse badiya photo banane wala editor

GIMP एक free open source software है जो की सभी operating system के लिए available है , दोस्तों आपको हैरानी होगी की आपको एक भी रुपया इसके लिए नही देना होगा और आप इसको किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है , जानते है एक बात ? इस software के मदद से आप हर वो काम जो Photoshop में होता है वो कर सकते है , है न ये कमाल की बात ?

लेकिन अब आपके मन में एक सवाल जरुर चल रहा होगा की जब Photoshop के जैसा image editing GIMP में कर सकते है तो लोग पैसा दे कर क्योकि खरीदेंगे ? free वाला ही इस्तेमाल क्यों नही करते है तो आपको अब दोनों में अंतर बता देता हूँ|

Photoshop vs GIMP

Photoshop इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण ये है की लोग इस software से जल्दी में कोई भी photo edit कर लेते है और चूँकि हर जगह DTP course में Photoshop ही सिखाया जाता है जिसके कारण लोग इसको चुनना सही समझते है जबकि GIMP कोई सभी जगह नही इस्तेमाल में लिया जाता है अभी और किसी course में भी mention नही हो रहा है जिसके कारण लोगो को इसके लिए अलग से सीखना पड़ेगा इसलिए लोग सोचते है की Photoshop ही सही होगा |

Read also :

अगर आप किसी image को photoshop में editing जल्दी करेंगे तो उसी तरह के effect के लिए GIMP में थोड़ा ज्यादा समय देना पड़ सकता है |

अब तो आप समझ गये होंगे की Sabse Badiya Photo Banane Wala Editor Kaun Hai Software ya Apps hai?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...