Difference Between Inkjet And Laser Printer हिंदी में जानिए
जब से कंप्यूटर घर घर आ गया है तो लोग कुछ पैसा खर्च करके सोचते है की एक प्रिंटर जरुर खरीद लिया जाये ताकि कोई भी काम हो तो दुसरे के पास न जाना परे इसलिए जब वो दुकानदार के पास जाते है और प्रिंटर खरीद लेने के बाद अफ़सोस करते है की उन्हें inkjet के बदले laser प्रिंटर खरीदना चाहिए था या laser के जगह inkjet प्रिंटर खरीदना चाहिए था |
अब आप भी confuse होंगे की कौन सा प्रिंटर खरीदा जाये ? laser प्रिंटर या inkjet प्रिंटर ? इसलिए ये पोस्ट पूरा पढ़िए ताकि आपको difference between inkjet and laser printer पूरी तरह से समझ में आ जाएगी |
सबसे पहले आपको Inkjet Printer के बारे details से समझाता हूँ |
देखिये दोस्तों, inkjet में जब कोई भी चीज प्रिंट किया जाता है तो वहां पर cartridge का इस्तेमाल होता और जब भी paper पर प्रिंट होना शुरू होता है तो इंक गिरने लगता है और इस तरह से छपता है ,
इसका इस्तेमाल तब होता है जब आपको कोई फोटो प्रिंट करना होता है क्योकि इसमें quality बहुत अच्छा आता है चूँकि इसमें इंक का इस्तेमाल होता है इसलिए फाइन प्रिंट देता है |
inkjet printer में प्रिंटिंग स्पीड बहुत slow रहता है लेकिन अगर आपको कोई क़ानूनी legal document प्रिंट करना हो तो inkjet का ही इस्तेमाल कीजियेगा |
इसकी कीमत बहुत कम होती है लेकिन इसमें cartridge जो लगता है उसकी कीमत ज्यादा होती है |
अब laser प्रिंटर के बारे में समझते है :
laser प्रिंटर अभी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और आपके आसपास भी जरुर होगा क्योकि इसमें प्रिटिंग स्पीड अधिक होने के कारण जल्दी जल्दी प्रिंट करता है और अभी आप laser प्रिंटर और साथ में फोटोकॉपी वाला system भी देखते होंगे |
laser प्रिंटर में इंक के बदले डस्ट मतलब colour का धुल इस्तेमाल होता है laser beam का इस्तेमाल करके प्रिंट करवाया जाता है |
इसकी कीमत ज्यादा होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का स्पीड अच्छा होने के साथ ही साथ per page खर्च भी बहुत कम होता है इसलिए ज्यदातर आपको laser प्रिंटर ही देखने को मिल सकता है |
Read Also : Difference between MBPS vs Mbps इसमें क्या अंतर है ? इस बारीकी को समझिये
एक बात का हमेशा ध्यान रखे की कोई भी ऐसा document जो वर्षो तक रखना है use हमेशा inkjet से ही प्रिंट करवाईयेगा क्योकि laser से जो भी प्रिंट होगा वो धुल की तरह रहता है और कुछ सालो बाद अगर उसको साफ़ करना चाहे तो लिखा हुआ मिट भी सकता है लेकिन inkjet में तो इंक का इस्तेमाल होता है इसलिए ज्यदा अच्छा रहता है |
अब तो आप दोनों में अंतर मतलब difference between inkjet and laser printer समझ गये होंगे |