Roposo से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में

roposo se paise kaise kamaye

जब तो अपने इंडिया में tiktok को ban किया गया है तब से एक पर एक शोर्ट विडियो apps Indian मार्केट में आ रही है और इसी में से एक app का नाम ROPOSO है | इस पोस्ट में Roposo se paise kaise kamaye aur ROPOSO kya hai सब डिटेल्स में समझेंगे

ROPOSO App Kya Hai

आप तो अछे से जानते है की tiktok जैसे app को भारत सरकार ने इसलिए बंद किया ताकि प्राइवेसी पर खतरा नही हो और अपने देश का डाटा देश में ही रहे और ये तभी संभव है जब tiktok जैसा इंडियन app होगा

जैसे ही tiktok को बंद किया गया तभी से अपने देश में लोकल app की डिमांड बढ़ गयी क्योकि अपने देश में chinese apps को डिलीट करना शुरू किया गया और इसी कड़ी में एक मोबाइल विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म जिस app का नाम Roposo है वो आया और तुरंत बहुत ज्यादा पोपुलर हो गया |

ROPOSO को 2013 में लांच किया गया था लेकिन इसकी असली पॉपुलैरिटी तो 2020 में मिला ये app एंड्राइड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए available है

अगर आप इससे पहले tiktok इस्तेमाल करते थे तो आपके लिए ये app मदद कर सकती है और आपकी मायूसी को ख़त्म कर सकती है ,

Roposo App Kaha ka hai

roposo se paise kaise kamaye

ये सवाल का जबाब तो शुरू में ही दे दिया गया की आपकी Roposo App kaha ka hai (Roposo App Which Country) – ये शुद्ध Indian शोर्ट video शेयरिंग app है ( Roposo App Made In India)

Roposo App Owner कौन है ? इसके बारे में भी आपके लिए जानना जरूरी है |

इसको शुरुआत में IITian Mayank Bhangadia, Avinash Saxena और Kaushal Shubhank इन्होने मिलकर बनाया था लेकिन बाद में इस app को एक Indian कंपनी जिसका नाम InMobi कंपनी ने Acquired कर लिया |

Roposo se video kaise banaye

Roposo से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में 1

Roposo से video बनाने के लिए पहले आपको इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा फिर अपना रजिस्ट्रेशन करके खुद का ID बना लीजिये और इसके बाद ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिया गया है उसी तरह से आप video बटन पर प्ले करके बहुत ही आसानी से video बना सकते है और साथ ही साथ cool फ़िल्टर भी अप्लाई कर सकते है इसमें आप फोटो भी शेयर कर सकते है |

Roposo se paise kaise kamaye

Roposo से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में 2

Roposo से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा दिक्कत नही होगी लेकिन पहले ही एक बात बता देता हूँ की ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक्स्ट्रा दिमाग जरुर लगाना हो सकता है क्योकि इसमें पैसे अलग तरीके से कमाए जाते है |

यह भी पढ़े : Game खेलकर या न्यूज़ पढ़ कर paytm कैश कैसे कमाए

दोस्तों जब आप रोपोसो पर video बनायेंगे तो परफॉरमेंस के अनुसार आपके डैशबोर्ड में coin earn करियेगा और यही coin बाद में पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करवा सकते है |

अब आपका सवाल होगा की कितने coin का कितना रुपया होता है और उस coin वाले पैसे को बैंक में किस तरह ट्रान्सफर करे ?

इसका जबाब ये है की Roposo पर 1000 coin 1 रुपया के बराबर होता है और जितना coin आपके डैशबोर्ड में होगा उसकी के अनुसार 1000 से गुना करके देख लीजिये की आपके अकाउंट में कितना रुपया भेजा जा सकता है |

अब रही बात बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने के तरीको का तो इसके लिए आपको करना ये होगा की ये जो पैसा रोपोसो के अकाउंट में रहेगा उसको अपने paytm अकाउंट पर ट्रान्सफर करना होगा और फिर उस पैसे का इस्तेमाल आप अपने अनुसार कर सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Roposo से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *