Proprietorship Firm Registration Kaise Kare?

क्या आप भी Proprietorship Firm Registration करना चाहते है? अगर आप अपना खुद का business शुरू किए है तो ऐसे में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए ताकि आपको कोई ठगे नही और आपका काम भी बहुत आसानी से हो जाएगा

असल में बात ये है की मेरा एक दोस्त है नीरज जिसने पिछले महीने मुझसे पूछा था कि अजय यार ये सरकार business के लिए कोई लोन नही देता है या फ़ालतू का सिर्फ़ भाषण ही देते रहता है तो मैंने बोला की देख यार ये भाषण देना तो नेता सब का काम है लेकिन अगर business करने के लिए लोन लेना है तो इसके लिए पहले फ़र्म का रेजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है

जैसे ही मैंने ये बोला तो उसने मुँह बिचका के पूछा की ये फ़र्म क्या होता है? firm से क्या क्या फ़ायदे होते है और फ़र्म रेजिस्ट्रेशन करने के बाद लोन कैसे मिलेगा तो उसी समय मुझे लगा की अब इसके बारे में डिटेल में एक पोस्ट लिखनी चाहिए ताकि अपने देश के जितने लोग है उन्हें इसके बारे में अच्छे से जानकारी rhega तो आगे बढ़ेगा

Proprietorship Firm क्या होता है?

आपको तो मालूम है कि अगर कोई भी business start करते है तो उस business का नाम ज़रूर रखना होता है जैसे कि अगर आप एक दुकान खोलते है तो उसके लिए कोई ना कोई नाम ज़रूर रखते होंगे लेकिन वो नाम क़ानूनी मान्य है या नही?

जो भी business कर रहे है वो क़ानून के नज़र में valid है या नही? अगर आप अपने business का रेजिस्ट्रेशन नही करेंगे तो फिर ऐसे में सरकार को कैसे पता चलेगा कि आप क्या काम कर रहे है?

इससे ज़्यादा ज़रूरी तो आपको ये है की जितने भी सरकारी फ़ायदे होते है वो तभी मिल सकता है जब आपके business का रेजिस्ट्रेशन होगा लेकिन सवाल ये आता है कि कैसे होगा? इसका जबाब है proprietorship firm के रूप में

अब सवाल ये आता है कि ये Proprietorship Firm क्या होता है?

Proprietorship Firm, एक तरह का business रेजिस्ट्रेशन का तरीक़ा है जिसके तहत आप अपने राज्य के नियम के अनुसार एक firm का रेजिस्ट्रेशन करते है और सरकार को अपने business के बारे में जानकारी देते है ताकि आप क़ानूनी रूप से business कर सके

Read Also : Best Business Ideas With Low Investment In India

Proprietorship Ka Matlab Kya Hai?

Proprietorship का मतलब ये होता है की जो आप business कर रहे है उसका मालिक आप सिर्फ़ आप ही है और आपको एक person नही बल्कि एक business समझा जाएगा जैसे की जब भी आप टैक्स देंगे तो आपका जो income होगा वो business income होगा दोनो का टैक्स एक ही PAN से भराएगा

और जो भी फ़ायदा मिलेगा वो आपको मिलेगा और कोई भी दूसरा आदमी जो आपके business में वर्क कर रहा है वो shareholder नही होगा और इसके साथ साथ नुक़सान ये है की अगर कोई भी क़ानूनी करवायी आपके Proprietorship Firm के ख़िलाफ़ होगा तो सिर्फ़ आप ज़िम्मेदार होंगे दूसरा कोई नही होगा इसलिए लोग बाद में PVT LTD कम्पनी ऐक्ट के तहत रेजिस्ट्रेशन कर लेता है

Proprietorship Firm Registration Kaise Kare?

अगर आप अपने business को Proprietorship के तहत रेजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो हर राज्य के अनुसार अलग अलग तरीक़ा है लेकिन जब बात आती है की अपने business का रेजिस्ट्रेशन ही करना है तो केंद्र सरकार ने एक नया सिस्टम लाया है जिसके तहत आप राज्य सरकार के बदले सीधे केंद्र सरकार के नियम के अनुसार सिर्फ़ 10 मिनट में ही business का रेजिस्ट्रेशन कर सकते है

आप MSME का नाम तो ज़रूर सुने होंगे, MSME मतलब Ministry of Micro,Small and Medium Enterprises जिसके तहत सिर्फ़ आधार कार्ड से अपने business का लाइसेन्स ले सकते है

msme kya hota hai msme full form udyam registration

MSME ने उद्योग आधार जिसे अब उद्यम रेजिस्ट्रेशन के नाम से एक सिंगल विंडो क्लीरन्स वाली सिस्टम बनाया जिसके तहत हर आदमी जिसके पास आधार कार्ड है वो अपने आधार नम्बर के मदद से बिना किसी घुस या फ़ालतू के paperwork के लफड़े में पड़े ही तुरंत अपने business का रेजिस्ट्रेशन कर सकता है

Udyam Registration Kaise Kare?

इसके लिए जो ज़रूरी है वो है आपका आधार नम्बर, PAN नम्बर और GSTIN मतलब GST नम्बर और इसके बाद आपने proprietorship firm का रेजिस्ट्रेशन कर सकते है

proprietorship firm registration kaise kare

इसके लिए आप https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm पर जा कर पूरी जानकारी भरकर अगले कुछ देर में प्रॉसेस कम्प्लीट कर सकते है और बाद में वेरिफ़िकेशन के बाद आपको ईमेल पर सभी जानकारी भेज दी जाएगी

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...