PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा बैंक में लेने का तरीक़ा क्या है? ये सब जानेंगे इस पोस्ट में।

pf ka paisa kitne din me aata hai

पीएफ का पैसा कैसे निकाले?

दोस्तों, जब ज़रूरत हो तभी कोई अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए जाता है और अब पीएफ का पैसा ख़ुद से epfo के वेबसाइट से जाकर या Umang ऐप के मदद से पीएफ मनी withdrawal कर सकता है।

लेकिन अगर आप पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर दिया है और पैसा आपके बैंक में जल्दी नहीं आता है तो बहुत टेंशन होने लगती है कि पैसे के बिना आपका ज़रूरी काम रुका हुआ है इसलिए आपको इस पोस्ट में वो तरीक़ा बताऊँगा जब पैसा जल्दी नहीं आएगा तो तुरंत आएगा, जो बताऊँगा वो मैंने ख़ुद के पैसे निकालने के लिए उस ट्रिक का इस्तेमाल किया था इसलिए ये 100% working ट्रिक है काम ज़रूर करेगा।

PF का पैसा कितने दिन में आता है?

अगर आपका पैसा पीएफ में जमा होता है और आपको कोई ज़रूरी आ गया है जिसके कारण आप PF Withdrawal करना चाहते है तो आपने पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई ज़रूर किया होगा।

अब आप इंतज़ार कर रहे है कि आपने जब अप्लाई कर दिया तो अब तक पीएफ का पैसा बैंक में क्यों नहीं आया है? है ना?

मतलब की पीएफ विथड्रावल अप्लाई करने के कितने दिन बाद पीएफ का पैसा आता है?

इसका जबाब है कि पीएफ का पैसा 20-30 दिन में बैंक में आ जाता है।

Read Also : PF Claim Settled but money not credited in bank account problem solved

मैंने ख़ुद अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई किया था और मेरा पैसा 21 दिन में ही बैंक में आ गया इसलिए अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि पीएफ का पैसा बीस दिन में आ जाएगा बैंक में।

पीएफ का पैसा नहीं आये तो क्या करे?

अगर आपने पीएफ विथड्रावल के लिये अप्लाई किया है लेकिन आपका status जब भी देखते हैं तो under process ही show करता है तो ऐसे में आपको एक ऐसा तरीक़ा बताता हूँ जिसका इस्तेमाल मैंने ख़ुद अपने पीएफ के पैसे को तुरंत बैंक में लेने के लिए किया।

बात ये है कि मैंने जो पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई किया तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए Umang App में लॉगिन किया फिर status चेक किया और screenshot ले लिया।

इसके बाद मैंने twitter जिसे अब X कहा जाता है वहाँ पर जाकर अपने आईडी से वही screenshot शेयर करते हुए EPFO डिपार्टमेंट के ट्विटर आईडी @ socialepfo को टैग किया और देखा कि टैग करते ही कुछ ही दिन में मुझे SMS मिल गया कि आपने एप्लीकेशन को रिसीव किया गया है और जल्द ही Settled कर दिया जाएगा।

ये तरीक़ा और इस पोस्ट में लिखी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अपने नौकरी करने वाले दोस्तों को शेयर करे ताकि उनको कोई दिक़्क़त नहीं हो।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...