क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा बैंक में लेने का तरीक़ा क्या है? ये सब जानेंगे इस पोस्ट में।
पीएफ का पैसा कैसे निकाले?
दोस्तों, जब ज़रूरत हो तभी कोई अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए जाता है और अब पीएफ का पैसा ख़ुद से epfo के वेबसाइट से जाकर या Umang ऐप के मदद से पीएफ मनी withdrawal कर सकता है।
लेकिन अगर आप पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर दिया है और पैसा आपके बैंक में जल्दी नहीं आता है तो बहुत टेंशन होने लगती है कि पैसे के बिना आपका ज़रूरी काम रुका हुआ है इसलिए आपको इस पोस्ट में वो तरीक़ा बताऊँगा जब पैसा जल्दी नहीं आएगा तो तुरंत आएगा, जो बताऊँगा वो मैंने ख़ुद के पैसे निकालने के लिए उस ट्रिक का इस्तेमाल किया था इसलिए ये 100% working ट्रिक है काम ज़रूर करेगा।
PF का पैसा कितने दिन में आता है?
अगर आपका पैसा पीएफ में जमा होता है और आपको कोई ज़रूरी आ गया है जिसके कारण आप PF Withdrawal करना चाहते है तो आपने पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई ज़रूर किया होगा।
अब आप इंतज़ार कर रहे है कि आपने जब अप्लाई कर दिया तो अब तक पीएफ का पैसा बैंक में क्यों नहीं आया है? है ना?
मतलब की पीएफ विथड्रावल अप्लाई करने के कितने दिन बाद पीएफ का पैसा आता है?
इसका जबाब है कि पीएफ का पैसा 20-30 दिन में बैंक में आ जाता है।
Read Also : PF Claim Settled but money not credited in bank account problem solved
मैंने ख़ुद अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई किया था और मेरा पैसा 21 दिन में ही बैंक में आ गया इसलिए अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि पीएफ का पैसा बीस दिन में आ जाएगा बैंक में।
पीएफ का पैसा नहीं आये तो क्या करे?
अगर आपने पीएफ विथड्रावल के लिये अप्लाई किया है लेकिन आपका status जब भी देखते हैं तो under process ही show करता है तो ऐसे में आपको एक ऐसा तरीक़ा बताता हूँ जिसका इस्तेमाल मैंने ख़ुद अपने पीएफ के पैसे को तुरंत बैंक में लेने के लिए किया।
बात ये है कि मैंने जो पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई किया तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए Umang App में लॉगिन किया फिर status चेक किया और screenshot ले लिया।
इसके बाद मैंने twitter जिसे अब X कहा जाता है वहाँ पर जाकर अपने आईडी से वही screenshot शेयर करते हुए EPFO डिपार्टमेंट के ट्विटर आईडी @ socialepfo को टैग किया और देखा कि टैग करते ही कुछ ही दिन में मुझे SMS मिल गया कि आपने एप्लीकेशन को रिसीव किया गया है और जल्द ही Settled कर दिया जाएगा।
ये तरीक़ा और इस पोस्ट में लिखी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अपने नौकरी करने वाले दोस्तों को शेयर करे ताकि उनको कोई दिक़्क़त नहीं हो।