क्या आपने Mirzapur या Tandav जैसे वेब series की देखा? जब से लोगो को वेब series बहुत पसंद आने लगी है तो उसके बाद से OTT प्लेटफार्म दिन दूना रात चौगुना पोपुलर हो रहा है ऐसे में आप जानना चाहते होंगे की आखिर ये OTT Platform Kya Hota Hai? साथ ही साथ ये इतना पोपुलर क्यों हो रहा है ?
ओटीटी प्लेटफार्म क्या होता है ? OTT Kya Hota Hai
OTT का full form- Over The Top होता है और OTT का मतलब ये है की ऐसा तरीका जिसमे आप कोई वेब series या शो या फिल्म आप इन्टरनेट के मदद से अलग अलग डिजिटल device जैसे की स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट या स्मार्ट टीवी पर सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते है |
ओ टी टी को विडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म भी कहा जाता है क्योकि इसमें आप अपने इच्छा अनुसार कंटेंट को देखते है , अब इसको अच्छे से समझते है ताकि आप ये जान सके की OTT का असल मतलब क्या होता है |
यह भी पढ़े : Web Series Kya Hota Hai?
दोस्तों, अभी तक आप कोई series या मूवी को या तो केबल टीवी या satellite टीवी जैसे की टाटा स्काई या डिशटीवी जैसे तरीके से देखते थे या नही तो सिनेमा हॉल में जाकर देखते थे|
OTT और पुराने तरीके में क्या अंतर है
जब आप टीवी पर देखते थे तो चैनल वाले decide करते थे की कब आप क्या देख सकते है और ऐसे में कभी कभी आप अपने मनपसंद चीज नही देख पाते थे या ये भी होता था की बच्चे या अलग अलग age ग्रुप के लिए अलग अलग कोई सिस्टम नही था
लेकिन OTT प्लेटफार्म का जब इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने इच्छा अनुसार ये decide कर सकते की कब क्या देखना है और अगर कंटेंट क्वालिटी की बात करे तो OTT पर आपको सबसे अच्छे क्वालिटी का कंटेंट देखने को मिलेगा
OTT पर पहले तो सिर्फ वेब series पोपुलर हुआ लेकिन अब बहुत सरे फिल्म भी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने शुरू हो चुके है |
OTT Censorship क्या होता है ?
दोस्तों, सिनेमा हॉल या टीवी पर जो भी कंटेंट देखने को मिलता था वो सब के सब सेंसर बोर्ड की निगरानी में होता था लेकिन उसके फायदा यही था की बच्चे या कोई सोशल बवाल नही हो लेकिन उसके साथ साथ नुकसान ये होता था की फिल्म बनाने वाले अपने आर्ट को सही तरीके से दिखा भी नही पाते थे
सिनेमा हॉल या टीवी पर सेंसर होना इसलिए जरूरी था की टीवी में अपने अनुसार लोग decide नही कर सकता की की क्या देखना है और क्या नही लेकिन OTT में ऐसा नही है, OTT में लोग अपने इच्छा अनुसार खुद से decide करते है और उसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेकर पैसे भी देने होते है |
Popular Web Series Hindi In India On OTT
- Mirzapur
- Tandav
- Asur
- Sacred Games
- The Family Man
- Hostages
- many more..
Popular OTT Platform In India
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Disney + Hotstar
- Zee5
- AltBalajji
- MXplayer
- many more..
अब तो आप समझ ही गये होंगे की ये OTT Kya Hai